कोई सुलह करा दे जिदंगी की उलझनों से…
बड़ी तलब लगी है आज मुस्कुराने की

Loading views...



उड़ा भी दो रंजिशें, इन हवाओं में यारो….
छोटी सी जिंदगी हे, नफ़रत कब तक करोगे !

Loading views...

हम बने ही थे तबाह होने के लिए..
तेरा छोड़ जाना तो महज़ इक बहाना था.

Loading views...

ज़िन्दगी में कई ऐसे लोग भी मिलते हैं
जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते हैं.

Loading views...


जो लम्हा साथ हैं, उसे जी भर के जी लेना.
कम्बख्त ये जिंदगी.. भरोसे के काबिल नहीं है.!

Loading views...

पूरा दिन गुजर गया और तुमने याद तक ना किया
मुझे नहीं पता था की इश्क़ में भी इतवार होता है.

Loading views...


नाराज़गी बहुत है हम दोनों के दरमियान …
वो गलत कहता है कि कोई रिश्ता नहीं रहा

Loading views...


अक्सर वक्त पडने पर वो ही साथ छोडते है…😓
जिनपर सबसे ज्यादा भरोसा होता है…

Loading views...

दुआ का यूँ तो कोई रंग नहीं होता
मगर दुआ रंग जरुर लाती है

Loading views...

ना शौक दीदार का ना फिक्र जुदाई की,
खुशनसीब हैं वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते !!

Loading views...


“दुखो के बोझ में ज़िन्दगी कुछ इस तरह डूबे जा रही हैं
की मेरी हर एक चाहत, हर एक आस टूटे जा रही हैं|”

Loading views...


झुका लेता हूँ अपना सर हर मज़हब के आगे,
पता नहीं किस दुआ में तुझे मेरा होना लिखा हो..

Loading views...

आँखें खुली तो जाग उठी हसरतें तमाम,
उसको भी खो दिया जिसे पाया था ख्वाब में..

Loading views...


उम्र भर के आंसू जिंदगी भर के गम,
मोहब्बत के बाजार में बड़े महंगे बिके है हम..!

Loading views...

खुदा कि बंदगी कुछ अधुरी रह गयी,
तभी तेरे मेरे बीच ये दूरी रह गयी.

Loading views...

कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे,
अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म.

Loading views...