सच्चे और अच्छे लड़के बहुत सारी लड़कियों को नहीं देखते,
सिर्फ एक ही लड़की के लिए अपना दिल रखते है !!
Loading views...
सच्चे और अच्छे लड़के बहुत सारी लड़कियों को नहीं देखते,
सिर्फ एक ही लड़की के लिए अपना दिल रखते है !!
Loading views...
इतनी उदास न हो, ऐ जिन्दगी खोते वही हैं,
जो कुछ पाने की तमन्ना रखते हैं |
Loading views...
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी मुझे
फिर से आज जीने की वजह मिल गयी
Loading views...
*तलब ये है कि…. मैं सर रखूँ तेरे सीने पे*
*और तमन्ना ये कि….मेरा नाम पुकारती हों धड़कनें तेरी*
Loading views...
आपका सबसे अच्छा दोस्त किसी और जाति से होगा और आपका सबसे बड़ा दुश्मन आपका कोई अपना ही होगा
Loading views...
कुछ नहीं है आज मेरे शब्दों के गुलदस्ते में,
कभी कभी मेरी खामोशियाँ भी पढ लिया करो…!
Loading views...
दिल की बात साफ़ साफ़ बता देनी चाहिए ,,,,
क्योंकि बता देने से फैसले होते हैं और ना बताने से फाँसले
Loading views...
सामान बाँध लिया है मैंने ,
अब बताओ कहाँ रहते हैं वो लोग जो कहीं के नहीं रहते।
Loading views...
फ्री जियो जाने के बाद ऐसा लगेगा,👌
😜जैसे गलफ़्रेंड से ब्रेकअप हो गया हो
Loading views...
जिस शख्स के लिए मुझे ठुकरा गए थे तुम,
मैंने सूना है कि वो भी तुम्हारा नहीं हुआ !!
Loading views...
अगर माँ कह दे की हेयर स्टाइल खराब है तो समझ लेना की आपकी स्टाइल सबसे जबर्दस्त है.
Loading views...
दीवार का कैलेंडर तो बदलता है हर साल,
ए-ख़ुदा अब के बरस हालात भी तो बदल दे !!
Loading views...
ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है !.
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है
Loading views...
फैंसला छोटा हो या बड़ा गर वक्त पर ना लिया जाये,
तो वक्त और इंसान दोनों को बर्बाद कर देता है !!
Loading views...
जाते उसने पलटकर इतना ही कहा मुझसे
मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे या मार के जाऊँ”
Loading views...
मेरे लफ़्ज़ों से न कर मेरे क़िरदार का फ़ैसला।।
तेरा वज़ूद मिट जायेगा मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते।
Loading views...