दोस्तों
किसीने पूछा #मुझसे कि इतने उदास क्यों रहते हो,
मैंने कहा किसीके साथ #मुस्कुराने का कर्ज चुका रहा हूँ मै
Loading views...
दोस्तों
किसीने पूछा #मुझसे कि इतने उदास क्यों रहते हो,
मैंने कहा किसीके साथ #मुस्कुराने का कर्ज चुका रहा हूँ मै
Loading views...
गलत वे नहीं थे …*
*जिन्होंने धोखा दिया,*
*गलत मैं ही था ,*
*जिसने मौका दिया !!*
Loading views...
कभी किसी से प्यार मत करना दोस्तों,
हो जाये तो इंकार मत करना,
चल सको तो चलना उस राह पर,
वरना किसी की ज़िन्दगी ख़राब मत करना।
Loading views...
पता नही क्यो मेरे #रोने से उसे कोई फर्क नही पड़ता
जो कभी मेरी खामोशी पर रो #जाया करती थी
Loading views...
हर शख्स परेशान है इस शहर में
बस फर्क इतना है..
कि कुछ लोग मुस्कराने की हिम्मत
रखते हैं..!!
Loading views...
हसरत थी सच्चा प्यार पाने की,
मगर चल पडी आँधियां जमाने की,
मेरा गम कोई ना समझ पाया,
क्युँकी मेरी आदत थी सबको हसाने की..
Loading views...
जब इल्ज़ाम लगा ही चुके हो जनाब,
तो अब हमारा हाल ना पूछो,
अगर हम बेगुनाह निकले,
तो अपने आप को माफ़ नहीं कर पाओगे
Loading views...
मोहब्बत में हमेशा बाद्शाह समझा मेने…….
लेकिन अहसास तो तब हुआ……
जब किसी को मांगा फ़किरो कि तरह…..
Loading views...
Ek baat bolu..
Akele jeena aa hi jata hai,
Jab maloom hota hai k ab koi
Saath chalne wala nahi.
Loading views...
सुनो……!!
रोते रोते सोना और जाग कर रोना…!
मेरी किस्मत में शायद बस यही लीखा है
Loading views...
लम्हा लम्हा सांसें ख़त्म हो रही हैं,
जिंदगी मौत के आगोश में सो रही है,
उस बेवफा से न पूछो मेरी मौत के वजह,
वही तो कातिल है दिखाने को रो रही है।
Loading views...
तू ही तो कहती थी बाबू छोड़ मत देना मुझे
मर जाउंगी
अब में कहा जाऊँ ।
क्या सच मे ही में मर आऊँ
Loading views...
आजकल लाखों मिन्नतें करने के बाद भी इच्छा पूरी नहीं होती
और बचपन में पलक का टूटा बाल फूंक से उड़ाकर ही सारी विश पूरी हो जाती थी!
Loading views...
लम्हे बेचकर, पैसे तो आ गये.*
अब बताओ…
किस दुकान पे ख़ुशी मिलेगी.*
Loading views...
मैंने देखा है तुझे गैरों से दिल लगाते
हुए,
*मेरे यकीन की ,कश्तिया यूँ ही तो नहीं डूबी….*
Loading views...
हमारी चर्चा छोडो दोस्तों,
हम ऐसे लोग है जिन्हे,
नफरत कुछ नहीं कर सकती
और मोहब्बत मार डालती है
Loading views...