छोङ दिया उसे, उसकी खुशियों की खातिर.
वरना अपनी बदनसीबी उसे भी ले डूबती.

Loading views...



खूबियाँ इतनी तो नही हम में कि
तुम्हे कभी याद आएँगे पर
इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर,
आप हमे कभी भूल नही पाएँगे

Loading views...

ਹਮੇਸਾ ਲੋਕ ਯਕੀਨ ਵੀ ਉਸ ਵੇਲੇ ਤੋੜਦੇ ਹਨ
ਜਦੋਂ ਅਸੀਂ ਉਹਨਾ ਤੇ ਆਪਣੇ ਤੋਂ ਵੱਧ ਯਕੀਨ ਕਰਨ ਲੱਗ ਜਾਂਦੇ ਆ..

Loading views...

हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मालूम……
कि तू नहीं था तेरे साथ एक दुनिया थी….

Loading views...


एहसास मिटा, तलाश मिटी और मिट गयी सारी उम्मीदे,
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो हैं सिर्फ तेरी यादें

Loading views...


गज़ब का शिकारी था वों
हज़ारों हूनर थें अपने शिकार के लियें
सारे हूनर की आज़माईश मुझ पे करता था

Loading views...


मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता, चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं एक मुराद पूरी ना होने पर.

Loading views...

दीवार में चुनवा दिया है सब ख्वाइशों को….
.
.
. अनारकली बन कर बहुत नाच रही थी sali.. मेरे सीने mai..

Loading views...

उसकी तो फितरत थी
सबसे मोहब्बत करने की
हम तो बिना बजह अपने आप को
खुशनसीब समझ बेठे…

Loading views...


आज फिर रूला गया उस विधवा औरत को…
क्या जरूरत थी.. ऐ चुड़ीवाले तुझे उसके घर जाने की..

Loading views...


सोचूँ तो सिमट जाऊँ,
देखूँ तो बिखर जाऊँ,,
हर लम्हा तेरी चाहत,
जाऊँ तो कहाँ जाऊँ …?

Loading views...

थोड़ा तो आसुओं के साथ.,
बाहर निकल ए दर्द…
इतना भी क्यूँ जिद्दी..
बना बैठा है सीने में….

Loading views...


आज परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलती हो, मेरे साथ ….. उसने भी हँसके कहा, दूसरा और कौन है तेरे साथ

Loading views...

बहुत अजीब है यह बंदिशें मोहब्बत की;
कोई किसी को बहुत टूट कर चाहता है;
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।

Loading views...

मैं अपने हौसले को यक़ीनन बचाऊँगा..
घर से निकल पड़ा हूँ तो फिर दूर जाऊँगा…बादल को दे के दावतें इस फ़िक्र में हूँ मैं
कागज़ के घर में उसको कहाँ पर बिठाऊँगा.

Loading views...