किसी ने कहा था, किसी से ना कहना,
लगे चोट दिल पे तो खामोश ही रहना,
जहाँ चोट खाना ,वहाँ मुस्कुराना,
मगर मुस्कुराना इस तरह से की ऱोदे ज़माना.
Loading views...
किसी ने कहा था, किसी से ना कहना,
लगे चोट दिल पे तो खामोश ही रहना,
जहाँ चोट खाना ,वहाँ मुस्कुराना,
मगर मुस्कुराना इस तरह से की ऱोदे ज़माना.
Loading views...
वादा हमने किया था निभाने के लिए,
एक दिल दिया था एक दिल पाने के लिए.
उन्होने मोहब्बत सिखा दी , और कहा,
हमने तो मोहब्बत की थी तुम्हे आज़माने के लिए.
Loading views...
कमाल का ताना देती है वो अक्सर मुझे,
कि लिखते तो खूब हो..
समझा भी दिया करो !!!!
Loading views...
दिल जित ले वो नजर हम भी रखते है,
भीड़ में नजर आये वो असर हम भी रखते है,
यु तो वादा किया है किसीसे मुस्कुराने का
वरना आँखों में समंदर हम भी रखते है|
Loading views...
तेरे ही ख्वाबों की रंगीन तस्वीर हूँ मैं…
अब मर्जी तेरी…
तू चाहे तो मिटा दे
या फिर
अपने दिल से लगा लें..!!
Loading views...
कहां तक खुद को तोड़ोगे मोहब्बत में
ये दर्द कभी खत्म नहीं होती दिल पर लगे हुए
Loading views...
Zindagi Ke itne saal Beet Gaye,
Par Ek Zara Si Baat Samjh Nhi Aai,
Ho Jaye jisse Mohabbat wo log qadar Kyu Nhi Karte.
Loading views...
मुझे जिंदगी का इतना
तजुर्बा तो नहीं,
पर सुना है सादगी में लोग
जीने नहीं देते.
Loading views...
पहले मुझे लोग बहुत अच्छे लगा करते थे
फिर महसूस हुआ कि
मैं ही अच्छा था वो नहीं..
Loading views...
माना के तेरे दर पर हम खुद चल के आये है,,,
ए-इश्क़
दर्द,
दर्द…
और बस दर्द ये कहाँ की मेहमान-नवाज़ी है…!!
Loading views...
जिदंगी में वैसे ही मुश्किले कम नहीं है
और अब एक और परेशानी आ गई है,
समझ में ही नहीं आ रहा कि अमीर बनू ,
गरीब बनू या फिर फ़क़ीर..!
Loading views...
” मैं ” पसंद तो बहुत हूँ सबको,
पर……
जब उनको मेरी ज़रुरत होती हैं
तब..!!
#cute
Loading views...
एक दिन तुम्हे
महसूस होगा….
मेरे होना किया था
मेरे न होना किया है….
Loading views...
इश्क करना है किसी
से तो बेहद किजिये,
हदे तो सरहदों की
होती है दिलों की नहीं
Loading views...
फुर्सत मिले तो कभी बैठ कर सोचना….
तुम भी मेरे अपने हो…
या सिर्फ हम ही तुम्हारे हैं ??
Loading views...
गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया
Loading views...