~Uss Mor Se Shuru Karain Aa
Phir Se Zindagi,
Jab Har Sham Haseen Thi Or Hum-Tum The Ajnabii .. ‘

Loading views...



तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझे..
जन्मों की थकान लम्हों में कहाँ उतरती है !!

Loading views...

मैं उसकी ज़िंदगी से चला जाऊं यह उसकी दुआ थी,
और उसकी हर दुआ पूरी हो, यह मेरी दुआ थी।

Loading views...

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें,

तुम बस मेरे दिल ❤ में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं

Loading views...


सुनो इन सर्दियों में अब मेरे होंठ फ़टने लगे हैं
तुम अपने होंठों से इन्हें सिल दो ना

Loading views...

**एक प्यार ऐसा भी….*😊😊

*नींद की गोलियों की आदी हो चुकी*
*बूढ़ी माँ नींद की गोली के लिए ज़िद कर रही थी*

*बेटे की कुछ समय पहले शादी हुई थी*

*बहु डॉक्टर थी।*
*बहु सास को नींद की*
*दवा की लत के नुकसान के बारे में बताते*
*हुए उन्हें गोली नहीं देने पर अड़ी थी*.
*जब बात नहीं बनी तो सास ने गुस्सा*
*दिखाकर नींद की गोली पाने का*
*प्रयास किया।*

*अंत में अपने बेटे को आवाज़ दी।*

*बेटे ने आते ही कहा,’माँ मुहं खोलो।*

*पत्नी के मना करने पर भी बेटे ने जेब से*
*एक दवा का पत्ता निकाल कर एक छोटी*
*पीली गोली माँ के मुहं में डाल दी।*
*पानी भी पिला दिया।गोली लेते ही आशीर्वाद देती हुई माँ सो गयी*

*पत्नी ने कहा*

*ऐसा नहीं करना चाहिए।*
*पति ने दवा का पत्ता अपनी पत्नी को दे दिया।*

*विटामिन की गोली का पत्ता देखकर पत्नी के चेहरे पर मुस्कराहट आ गयी।*

*धीरे से बोली*

*आप माँ के साथ चीटिंग करते हो*

*पति बोला*

*बचपन में माँ ने भी चीटिंग करके*
*कई चीजें खिलाई है।*
*पहले वो करती थीं*

*अब मैं बदला ले रहा हूँ।*
*यह कहते हुए बेटा मुस्कुराने लगा।*

❤ एक प्यार ऐसा भी – जरूर पढ़े*❤

👉ये रचना मेरी नहीं हैं पर मुझे प्यारी लगी तो आप सब के साथ शेयर करने का मन हुआ*

Loading views...


ज़ुल्फ़ें न बाँध …
पगली
हवाएँ नाराज़ हो जाएँगी.

Loading views...


Humdum To Sath Sath Chalte Hain,
Raaste To Bewafa Badalte Hain,
Tera Chehra Hai Jab Se Aankhon Mein,
Meri Aankhon Se Log Jalte Hain.

Loading views...

देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं,
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं,
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से हो कर,
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं।

Loading views...

माँ कहती – शादी कर लो… शादी कर लो… शादी कर लो
ऐसे कैसे शादी कर लूँ
अभी तो इश्क़ होना बाकी था..
किसी के ख्यालों में खोना बाकी था..
जागता तो पहले भी था दोस्तों के साथ रातों को
अभी तो किसी के लिए सारी रात जागना बाकी था …
अभी तो इश्क़ होना बाकी था…
हम सोचते थे रात में तारों को देख कर
अभी तो चाँद में किसी का चेहरा नज़र आना बाकी था..
अभी तो इश्क़ होना बाकी था …
कुछ घंटों तक मैसेज ना आये तो किसी से रूठना बाकी था
जब कॉल not reachable आये तो किसी के लिए बेचैन होना बाकी था…
अभी तो इश्क़ होना बाकी था…
अभी तो वीकेंड की आधी रातों को ओल्ड मॉन्क पी कर जागते हैं
अभी किसी के लिए जागते जागते रातों को चाय पीना बाकी था…
अभी तो इश्क़ होना बाकी था…

Loading views...


छेड़ने लगीं सहेलियां उसकी,
उसको मुजसे मिलने के बाद,
कि रंग क्यों बदला है तेरे होठों का
उसको मिलने के बाद.

Loading views...


मेरा ईश्क हदें तब भूल जाता है..जब लड़ते लड़ते वो कहती है लेकिन प्यार मैं ज्यादा करती हूं तुमसे

Loading views...

हर रोज झगड़ के रूठ जाना,
जरा सी तकरार कर फिर मान जाना,
मोहब्बत की यही तो निशानियाँ है,
पहले रुलाना फिर हँसाना..!!

Loading views...


गाँव के कुएँ पर 3 महिलाएँ पानी भर रही थीं।
तभी एक महिला का बेटा वहाँ से गुजरा।
,
उसकी माँ बोली— ” वो देखो, मेरा 💃 बेटा, इंग्लिश मीडियम में है। “😃

😐
,
थोड़ी देर बाद दूसरी 💃 महिला का पुत्र गुजरा।
,
उसकी माँ बोली— ” वो देखो मेरा 💃 बेटा, सीबीएसई में है। ”
,
तभी तीसरी महिला का पुत्र वहाँ से गुजरा, दुसरे बेटों की तरह ही उसने भी अपनी माँ को देखा और माँ के पास आया।😎😊
,
पानी से भरी गघरी उठाकर उसने अपने कंधे पर रखी, दुसरे हाँथ में भरी हुई बाल्टी सम्हाली और 💁माँ से बोला— ” चल माँ, घर चल। ”
,
उसकी माँ बोली— ” ये सरकारी स्कूल में पढता है। ”
.
उस माँ के चेहरे का आनंद देख बाकी दूसरी दो महिलाओं की नजरें झुक गईं। 😊☺😇
.
उपरोक्त कथा का तात्पर्य सिर्फ यही है कि, लाखों रुपए खर्च करके भी संस्कार नहीं खरीदे जा सकते…!! 😘
.
जो माँ से प्यार करता है , वो शेयर जरूर करे।

Loading views...

😥😥😥जीने भी दे ,,,😓😓दुनिया हमें इल्जाम न लगा एक बार तो करते हैं सब कोई हँसी गुन्हा,,,,,,😢😢

Loading views...

न तुम मुस्कुराते, न ये बात होती
न तुम पास आते, न मुलाकात होती
न तुम साथ चलते, न बरसात होती
न तुम यूँ पलटते, न ये राह खोती।

शुभ पुरोहित

Loading views...