अकबर (बीरबल से…):
वादा कर बीरबल कि तेरी शादी होगी तो।
तेरी बीवी को kiss मैं करूँगा पहले ।.
बीरबल:
बिलकुल हुजुर पर मेरी भी एक शर्त है ।
अकबर:
क्या शर्त है ।
बीरबल:
मैं शादी आपकी बहन से करूँगा .।।
अकबर आज तक होश में नहीं आया

Loading views...



Wife शादी में फेरों के वक्त ,,
सुनो जी – आज से आपके बिना मैं नहीं,
और मेरे बिना आप नहीं ,,
1 साल बाद
रुक जा कमीने ,
या तो आज तू नहीं या मैं नहीं

Loading views...

कड़ी मेहनत के बाद वेज्ञानिको ने ये निष्कर्ष निकाला है

यदि औरतो की चलती जुबान से बिजली पैदा करने का कोई तरीका निकल आये तो पूरे विश्व को 24 घंटे बिजली मिल सकती है

और कभी वोल्टेज कम हो तो थोड़ी सी उनके मायके की बुराई कर दो

Loading views...

कलियुग में यक्ष के प्रश्नों के उत्तर:-
.
यक्ष :- आकाश से भी ऊँचा क्या है ?
Me :- बिहार के टॉपर.
.
यक्ष :- पवन से भी तेज़ गति किसकी है ?
Me :- Airtel 4G.
.
यक्ष :- मृत्यु के समीप हुए व्यक्ति का सच्चा मित्र कौन है ?
Me :- जो मरने वाले का मोबाइल फॉर्मेट कर दे.
.
यक्ष :- पृथ्वी को किस वस्तु ने ढक रखा है ?
Me :- नरेंद्र मोदी की घोषणाओं ने.
.
यक्ष :- धरती पर ईश्वर का सबसे विचित्र अविष्कार क्या है ?
Me :- राहुल गाँधी.
.
यक्ष :- धरती पर ऐसी कौन सी मुसीबत है जिसका हल स्वयं ब्रह्मा जी के पास भी नहीं है ?
Me :- केजरीवाल की खांसी.
.
यक्ष :- कलयुग में नारद मुनि के सामान तीनों लोकों का ज्ञाता कौन है ?
Me :- गूगल बाबा.
.
यक्ष :- लज्जा क्या है ?
Me :- माधुरी दीक्षित की फ़िल्म.
.
यक्ष :- दया क्या है ?
Me :- जेठालाल की पत्नी.
.
यक्ष :- मनुष्य किसके पीछे पागल है?
Me :- Reliance Jio के पीछे
.
इसके बाद से यक्ष अंकल कोमा में हैं😜
होश में आते ही आगे की
प्रश्नोत्तरी प्रकाशित की जाएगी.

Loading views...


कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं:
😀
गीत – जिया जले, जान जले, रात भर धुआं चले
बीमारी – बुखार
गीत – तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही
बीमारी – हार्ट अटैक
गीत – सुहानी रात ढल चुकी है, न जाने तुम कब आओगे
बीमारी – कब्ज़
गीत – बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया, जिगर म बड़ी आग है
बीमारी – एसिडिटी
गीत – तुझमे रब दिखता है, यारा मैं क्या करूँ
बीमारी – मोतियाबिंद😎
गीत – तुझे याद न मेरी आई किसी से अब क्या कहना
बीमारी – यादाश्त कमज़ोर
गीत – मन डोले मेरा तन डोले
बीमारी – चक्कर आना😇
गीत – टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई
बीमारी – यूरिन इन्फेक्शन
गीत – जिया धड़क-धड़क जाये
बीमारी – उच्च रक्तचाप
गीत – हाय रे हाय नींद नहीं आये
बीमारी – अनिद्रा
गीत – बताना भी नहीं आता, छुपाना भी नहीं आता
बीमारी – बवासीर
और अंत में
गीत – लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
बीमारी – दस्त

Loading views...

लड़कियो 👩 के पोस्ट देखते 👀 ही lakde इतने फटाफट लाइक 👍 चेपते है ,,,,
कि अगर थोड़ा सा ☝ भी लेट हुआ तो लड़की का ब्याह 💍 उसका बाप किसी और से कर देगा

Loading views...


ये लडकियाँ 👧बचपन 🚼में इतने नखरें 😏नहीं ☝ करती,
जितने किसीकी गर्लफ्रेंड 😍बनने के बाद करती है !!

Loading views...


शाम को जब घूमने निकला तो देखा दुकानों पर लगे जितने भी बोर्ड दिखाई दिए, उनमें लिखे हुए सारे बोर्डस् में एक आधा शब्द तो “अंग्रेजी” का जरूर था…
जैसे :- संजय सर्विस स्टेशन
अजय मेडिकल स्टोर
विजय फोटो कॉपी सेंटर
बबलू हेयर कटिंग
शिवा बार एंड होटल
गणेश लॉज
ज्योति हॉस्पिटल… इत्यादि.

मन बड़ा खिन्न था, हिंदी की यह दशा देखकर ।
परंतु फिर एक बोर्ड दिखा और सिर्फ एक ही बोर्ड ऐसा जो हमेशा पूर्ण हिंदी में ही लिखा हुआ होता है,
जिससे हमे भारतीय होने का गर्व महसूस होता है—

ठेका देशी शराब

प्रफुल्लित हो गया मन ,
देश भक्ति जागी , फिर क्या था घुस गए हम !!

Loading views...

लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से डरते हुए कहा- जानू,
मैंने तुमसे एक बात छुपाई है। 😪
.
पिछले महीने मेरी सगाई हो गई।😤
.
मुझे माफ करना। 😍 😥 😥
.
लड़का- अरे पगली इतनी-सी बात। 😆
.
आज मेरे घर चलो। 😳 😤
.
मैं तुम्हें अपने बीवी बच्चों से मिलवाता हूँ।

Loading views...

बडी दुविधा होती रही थी जब :
1.बायोलॉजी के टीचर ने पढाया : सेल मतलब ‘शरीर की कोशिकाएँ’।
2.फिजिक्स के टीचर ने पढाया : सेल मतलब ‘बैटरी’,
3.इकोनॉमिक्स के टीचर ने पढाया: सेल मतलब ‘बिक्री’,
4.हिस्ट्री के टीचर ने पढाया : सेल मतलब ‘जेल’,
5.अंग्रेजी के टीचर ने पढाया: सेल मतलब ‘मोबाइल’,
पढ़ाई ही छोड़ दी भाई साब, यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एकमत नहीं है उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा ?
और
*सच्चा ज्ञान मिला जब पत्नी ने बताया सेल मतलब ‘डिस्काउंट’ !!

Loading views...


अंकल : बेटा क्या करते हो?
लड़का : नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं
अंकल : सोशल वर्कर हो?
लड़का : नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं

Loading views...


*डॉक्टर* :-तबियत कैसी है..?
*मरीज़* :-पहले से ज्यादा खराब है…
*डॉक्टर* :-दवाई खा ली थी.?
*मरीज़* :-खाली नहीं थी भरी हुई थी…
*डॉक्टर* :- मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.?
*मरीज़* :-जी आप ही से तो ली थी…
*डाक्टर* :-बेवक़ूफ़ !! दवाई पी ली थी.?
*मरीज़* :-नहीं जी,, दवाई नीली थी…
*डॉक्टर* :-अबे गधे !! दवाई को पी लिया था.?
*मरीज़* :-नहीं जी,, पीलिया तो मुझे था…
*डॉक्टर* :-उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुँह में रख लिया था.?
*मरीज़* :-नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना…..
*डॉक्टर* :-अबे क्या मार खायेगा..?
*मरीज़* :-नहीं दवाई खाऊंगा…
*डॉक्टर* :-निकल साले, तू पागल कर देगा…
*मरीज़* :-जा रहा हूँ, फिर कब आऊँ..?
*डॉक्टर* :-मरने के बाद…
*मरीज़* :-मरने के कितने दिन बाद.?
डॉक्टर बेहोश।

Loading views...

पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था…😔
पत्नी आयी और पेप्सी पी गयी और बोली आज आप उदास क्यू है? 😪
पती :- आज तो दिन ही खराब है! 😐
सुबह तुमसे झगडा हो गया , रास्ते में कार ख़राब हो गयी…😣
ऑफिस लेट पहुँचा! बॉस ने नोकरी से निकाल दिया..😔
अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया था..वो भी तुम पी गयी…

Loading views...


एक आदमी ने पड़ोसी की बीवी गुम होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी ।
पुलिस – “पड़ोसी की बीवी के गुम होने की रिपोर्ट तुम क्यों दर्ज करवा रहे हो?”
आदमी – “मै उस आदमी की ख़ुशी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूँ,
साला रोज़ पार्टी कर रहा है!!

Loading views...

पत्नी ने पति को कॉल किया : कहाँ हो अभी तक घर नहीं आये ?
पति : तुम्हे वो ज्वेलरी की दुकान याद है जहाँ तुम्हें हीरे का एक हार पसन्द आया था ? लेकिन तब मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि तुम्हें दिला पाता।
पत्नी : हाँ याद है
पति : फिर मैंने कहा था जब मेरे पास पैसे होंगे मैं तुम्हे जरूर दिलवाऊंगा
पत्नी : खुश होकर हाँ बिलकुल याद है 😊😊
पति : बस मैं उसी दुकान के सामने वाले सलून में बाल कटवा रहा हूँ थोड़ा लेट आऊंगा।

Loading views...

नारद मुनि ने औरतों से कहा –

अगर आपके पति आपको बहुत प्यारा व रोमांटिक मैसेज भेजते हैं तो ये बहुत ही अच्छी बात है…..

मगर,
ये बात भी सोचने वाली है कि आखिर उनको ये प्यारा रोमांटिक मैसेज किसने भेजा……?

अच्छा बहनों अब मेरा काम पूरा हुआ, अब मैं चलता हूँ…..

नारायण….. नारायण…..नारायण

Loading views...