एक दिन मुल्ला नसरुद्दीन जोश जोश में अपने गधे को घर की छत पर ले गए… जब नीचे उतारने लगे तो गधा नीचे उतर ही नहीं रहा था ।

बहुत कोशिश के बाद भी जब नाकाम हुए तो ख़ुद ही नीचे उतर गए और गधे के नीचे उतरने का इंतज़ार करने लगे ।

कुछ देर गुज़र जाने के बाद मुल्ला नसरुद्दीन ने महसूस किया कि गधा छत को लातों से तोड़ने को कोशिश कर रहा है मुल्ला नसरुद्दीन बहुत परेशान हुए कि छत तो नाज़ुक है, इतनी मज़बूत नहीं कि गधे की लातों को बर्दाश्त कर सके…

दोबारा ऊपर भागे और गधे को नीचे लाने की कोशिश की, लेकिन गधा अपनी ज़िद पर अटका हुआ था और छत को तोड़ने में लगा हुआ था।

मुल्ला आख़िरी कोशिश करते हुए उसे धक्के देकर नीचे लाने की कोशिश करने लगे तो गधे ने मुल्ला को लात मारी और वह नीचे गिर गए।

गधा फिर छत को तोड़ने लगा… आख़िरकार छत टूट गयी और गधे समेत ज़मीन पर आ गिरी ।

मुल्ला काफी देर तक इस वाक़ये पर ग़ौर करते रहे और फिर ख़ुद से कहा कि कभी भी गधे को ऊँचे मकाम पर नहीं ले जाना चाहिये एक तो वह ख़ुद का नुकसान करता है, दूसरा ख़ुद उस जगह को भी ख़राब करता है और तीसरा ऊपर ले जाने वाले को भी नुक़सान पहुँचाता है ।

मेरा खयाल है कि आप गधे को ऊँचे मुकाम‌ पे ले जाने की गलती नही करेंगे…

विशुद्ध गैरराजनैतिक पोस्ट,
समझ तो आप गए ही होंगे…

Loading views...



व्हाट्सअप पर हर सुबह इतने ज्यादा सुविचार आते हैं कि
मुझे लगने लगा है कि सारी दुनिया सुधर चुकी है और
सिर्फ मुझे ही सुधरना बाकी रह गया है।

Loading views...

सुबह का भेजा,
शाम को वापस
अपने पास आए

.
.
.
.
.
.
.

..
.
.
.
.

उसे
“व्हाट्सएप मैसेज”

कहते हैं

Loading views...

ताजा अनुभव….

जब से कुत्तों 🐶को पता चला है ,की अब 14 सुईं की बजाए केवल 1 ही सूईं लगती है..
.
.
.
.
तब से साले काटते काम दौड़ाते ज्यादा हैं.

Loading views...


Girlfriend पतली ही होनी
चाहिये,
.
.
.
.
.

कम से कम गुस्सा आये तो उठा के
फेक सकते है !!

Loading views...

काफी दिनों से निराशा ही हाथ लग रही थी ।

आज आशा दिखाई दी,,

पर उसका पति और दो बच्चे साथ थे…

Loading views...


अगर रिश्ते हाथों से फिसलते जा रहें हैं तो
🤔
हाथों पर विम बार लगाइए
चिकनाई हटाइए,
रिश्ते बचाइए

Loading views...


ईश्क का दरिया पार करने के लिए

नाव ठीक रहेगी

या टायर ट्युब

Loading views...

जिनको घड़ी तक मे तो टाइम देखना नही आता✋😎

आज कल वो लोग भी कह रहे है अपना टाइम आएगा

Loading views...

2 मिनट का मौन उन पतियों के लिए*

*जो पिछले 6 महीने से पड़ोसन को रंग लगाने के सपने सजा रहे थे 🤔*

*पर पत्नी ने घर से निकलने नही दिया

Loading views...


Reletiv:-क्या करता है आपका लड़का?

Mom:-बस सारा दिन मजाक करता रहता है,

Me:-नही mom, मैं काम भी करता हु,,
Mom:-देखा फिर किया मजाक,

Loading views...


ना जाने वो कब आएगी..
.
.

जो मेरी List की लड़कियों को चुन_चुन के Block करवायेगी

Loading views...

दु:ख क्या होता है ये उस इंसान से पूछो जिसे…

भंडारे में पूड़ी भी न मिले और चप्पल चोरी हो जाए।

Loading views...


एक भीड़ भरी बस 🚍 में गुप्ता जी 😒 एक महिला के हर अंग को छुए जा रहे थे..

महिला : देखिए, आप अच्छा नहीं कर रहे हैं..!!

गुप्ता जी : माफी चाहूंगा.. परंतु इतनी भीड़ में इससे अच्छा नहीं हो पाएगा..

Loading views...

90 में बर्बाद हुआ रूस आज मिसाइल बेच रहा है
और यहां 70 साल का हिसाब पूछो तो फट से बोलेंगे

“लाजीव धांदी तम्प्यूतल लाये थे!!”

Loading views...

टीटी ने पप्पू को प्लेटफॉर्म पे पकड़ लिया,
टीटी – टिकट दिखा,
पप्पू – अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
पप्पू – अबे सबूत यही है कि
मेरे पास टिकट नहीं है?

Loading views...