पासवर्ड यादों को भुलाने के लिये
रखे थे सीने पर जो पत्थर..
सरक कर किडनी में वो
आज पथरी बन गए..!!.!!

Loading views...



गॉव में पटवारी के पीछे एक कुत्ता पड़ गया।
सारे गॉव में भागने के बाद पटवारी पेड़ पर चढ़ गया और हांफते हुए बोला –
” साले तेरे पास एक इंच भी जमींन होती न, तो पता चलता की तूने किससे पंगा लिया है

Loading views...

जब उसने रॉंग साइड से स्कूटी से ठोकर मारी थी
तब भी इतना दर्द नहीं हुआ जितना उसका
फोन नंबर मांगने पे उसके मना करने पे हुआ

Loading views...

एक अर्थशास्त्री ने बड़े ही सुंदर तरीके से दो पत्नियों को रखने की व्याख्या दी है ।
–इससे एकाधिकार समाप्त होता है ।
–प्रतिस्पर्धा बनती है जिससे उनकी गुणवत्ता में सुधार बढ़ जाता है ।
–यदि आपके पास एक पत्नी है तो वह सिर्फ आपसे लड़ेगी ।
–यदि आपके पास दो पत्नियां हैं तो वे दोनों आपस में आप के लिए लड़ेंगी ।
फर्क समझें और फैसला लें.
चेतावनी– पोस्टकर्ता ऐसा कोई अनुभव नहीं रखता, और न ही किसी दुष्परिणाम की जवाबदारी लेता है… पढ़ने वाले अपने स्वयं के हौसलें और विवेक से काम लें..”” नमस्कार।

Loading views...


दामाद का प्यार!
एक बार एक सास अपने 3 दामादों का प्यार देखने के लिए दरिया में कूद गयी
तो एक दामाद ने बचा लिया।
सास ने उसे कार तोहफे में दे दी।
अगले दिन फिर कूद गयी तो दूसरे दामाद ने बचा लिया उसे मोटरसाइकिल मिली।
फिर तीसरे दिन सास दोबारा कूदी तो तीसरे दामाद ने सोचा कि अब तो साइकिल ही मिलेगी
तो उसने सास को नही बचाया, सास मर गयी लेकिन फिर भी दामाद को मर्सिडीज़ मिली।
कैसे?
.
.
.
.
.
.
.
ससुर ने दी।

Loading views...

भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जंहा
बच्चे बोर्नविटा से,
महिलाए फेअर एण्ड लवली से
और
पुरुष रजनीगन्धा से कामयाब होते है।
बाकी डिग्री-विग्री सब भ्रम है!

Loading views...


एक पाकिस्तानी कहानी।
😂😂😉
अशरफ अली विदेश से एक ऐसा कुत्ता 🐕 खरीद कर लाया
.
जो बहुत समझदार था
और सिर्फ सूंघकर ही अपने मालिक के सगे-सम्बन्धियों को पहचान सकता था.
.
घर आते ही अशरफ अली ने कुत्ते 🐕 को आदेश दिया –
.
“जाओ और मदरसे से मेरे बच्चों को लेकर आओ !”
.
कुत्ता फ़ौरन मदरसे 🏠 की तरफ दौड़ गया
और काफी देर तक वापस नहीं आया.
.
जब बहुत ज्यादा देर हो गई तो आदमी 😟 को चिंता होने लगी.
.
उसकी पत्नी आयशा बेगम हाय-तौबा करने लगी
.
तो वह खुद कुत्ते 🐕 और अपने बच्चों को ढूँढने के लिए घर से निकला.
.
तभी उसने देखा कि सामने से
कुत्ता 🐕बच्चों के एक पूरे झुण्ड 👭👬👫👯को घेरे हुए लेकर आ रहा है.
.
इन बच्चों में से
.
2 उसकी नौकरानी के,
3 उसके पड़ोसियों के,
1 उसकी साली का और
2 बच्चे उसकी सेक्रेटरी के थे…
बेगम फनफनाती हुई बोली –
“तो इसका मतलब ये सारे बच्चे तुम्हारे हैं ???”
जवाब में अशरफ अली दहाड़ा? –
.
“ये तो मैं बाद में बताऊँगा
पहले ये बताओ कि कुत्ता 🐕 हमारे 2 बच्चों को लेकर क्यों नहीं आया ???”
😆😆😆😆
नोट – इस पाकिस्तानी कहानी से जिस भी हिंदुस्तानी को मिर्ची लगे, उसे आप लोग अशरफ अली मान सकते हैं।

Loading views...


शादी मतलब….
तेरे जैसा कोई नहीं……से लेकर
तेरे जैसे बहुत देखे हैं…..
तक का सफर…..😊😊😊😊
शादी मतलब……
कहाँ गई थी जान….से लेकर….
कहाँ मर गई थीं…..
तक का सफर……😊😊😊😊
शादी मतलब……
आप मुझे नसीब से मिले हो…..
से लेकर…..
नसीब फूटे थे, जो तुम मिले…..
तक का सफर…..😊😊😊😊
शादी मतलब…..
अजी सुनते हो, से लेकर……
बहरे हो गए हो क्या…..?????
तक का सफर……😊😊😊😊
शादी मतलब……
आप रहने दीजिए……से लेकर…..
मेहरबानी करके आप तो रहने ही दो….
तक का सफर…

Loading views...

कल मैं बस में सफर कर रहा था..
मेरे बाजू वाली सीट पर एक युवक और एक युवती बैठे थे।
दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे।
थोड़े समय के बाद वे आपस में बातें करने लगे।
बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।
लड़के का मोबाइल किसी वजह से ऑफ था।
तो उसने अपनी जेब से एक कागज बरामद किया,लेकिन लिखने के लिए उसके पास पेन नहीं था।
बाजू की सीट पर बैठे हुए मेरा सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था,इसलिए मैं समझ गया कि, लड़की का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के को पेन की जरूरत है।
उसने बड़ी आशा से मेरी तरफ देखा…
मैंने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगाकर रखा हुआ अपना पेन निकाला और..
चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया।
.
.
“…ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा..।।”

Loading views...

अध्यापक (कक्षा मे) , बच्‍चो बताओ कि दूध को
खराब होने से बचाने के लिए क्या करना चाहिए?
सोनू, जी उसे पी लेना चाहिए

Loading views...


बहुत जोर से बेइज़्ज़ती, तो मुझे उस वक़्त
मेहसूस हुई–
.
जब हमसे छः साल छोटे चचेरे भाई की शादी
लग गई।
.
हाथ में सुनहला कार्ड थमा कर, आँख मारते
हुए वो बोला-
“शादी में ज़रूर आना भैया, परसों चार बजे
सुबह….. बारात भी चलना है।” 😝😜
.
.
मेरे पप्पा सही बोलते थे– “पढ़ ले बेटा अफ़सर
नहीं तो कंडक्टर की नौकरी तो लग ही जायेगी।”
.
“हम तुम्हारी सर्टिफिकेट दिखाकर… किसी
ड्राइवर की इकलौती बेटी को…. अपनी बहु
तो बना ही लेंगे।”

Loading views...


बुढ़ापे की पहली निशानी क्या है ?? 🤨
“झुर्रियां?!”
“नहीं”
“दवाइयाँ???”
“नहीं”
“गंजापन??”
“नहीं”
“तो फिर क्या है …??”
“जब बीवी शक करना बन्द कर दे

Loading views...

हमारे देश में ऐसा कोई व्यवसाय नहीं है जो चले नही.. यदि आप साँप बेचने की दुकान भी लगाओगे तो भी चल जायेगी..
लोग ये सोच के खरीदेंगे कि चलो पडोसी के घर में छोडगेsaanp

Loading views...


पति: क्या हुआ? ये घर के बाहर इतनी भीड़ क्यों लगी है?
पत्नी: कुछ नहीं, मैंने पड़ोसियों से कहा कि, हमारे दामाद आ रहे है मुंबई से।
पति: तो इसमें इतनी भीड़ कैसी?
पत्नी: अरे जानू, मैं अंग्रेजी सीख रही हूँ न, इसलिये मैंने ये बात अंग्रेजी में कही।
पति: वाह! क्या कहा तुमने अंग्रेजी में?
पत्नी: मैंने कहा कि आज हमारे घर Sunny Leone आ रहे हैं।
पति: भगवान के लिये बंद कर अपनी ये अंग्रेजी… उसे Sunny Leone नहीं,
.
.
.
.
.
Son-in-Law कहते हैं।

Loading views...

*पति-पत्नी* 👱👸
कार से 🚘 किसी शादी मे जा रहे थे. रास्ते मे कार पंक्चर हो गयी.
पति उतरा और Tyre बदलने के काम पर लग गया.
पत्नी भी उतरी और भुनुर भुनुर करने लगी.
*सुनिये उसका भुनुर भुनुर-*
🙆देख कर तो चला ही नही सकते हो
🙅नुकीले पत्थर पर ही गाड़ी चढा दी
💁पंक्चर तो हुआ ही डेंट भी लगा दिया
🙋पता नही कैसे ड्राईवर हो
🙋बीवी को बिठाकर भी रफ चलाते हो
💁जरूर नजर इधर उधर होगी
🙅पता नही किसने तुमको लाईसेंस दिया
🙆एक काम ठीक से कर नही सकते
🙆पता नहीं स्टेपनी ठीक है भी कि नहीं
🙅अब शादी मे भी देर से पहुँचेंगे
💁सोंचा था मेरी नयी साड़ी से सब जलेगी
🙋अब तो वरमाला के बाद ही पहुँचेंगे
💁तुमसे तो मेरी कोई खुशी देखी नही जाती
🙆अरे बड़े अजीब आदमी हो
🙅कुछ कहोगे भी कि गूँगे ही बने रहोगे
🙆मेरी तो किस्मत ही फूटी थी कि तुम मिले
इतने मे एक साइकिलसवार 🚲 आकर रूका और पूछा- *भाई साहब कुछ मदद करूँ?*
पति- *मेरे भाई , तू इस मैडम से थोड़ी देर बात कर ले* *तो मैं ये tyre लगा लूँ*

Loading views...

देहाती पति खेत से घर लौटा तो पत्नी ने पीने के लिए गिलास में पानी दिया
पानी पी कर पति ने कहा:
भाग्यवान थोड़ी सी चाय बना दो
पत्नी बोली : पानी तो तुमने पी लिया, अब थोड़ी चाय पत्ती और चीनी खाकर उपर से दूध पी लो।
पेट में ही चाय बन जाएगी
.
.
.
पति झुंझला कर बोला :
चूल्हे से थोड़ी आग लाकर मेरी धोती में भी रख दे
चाय उबलने की कमी नही रहनी चाहिये

Loading views...