लड़का: इस क़दर तेरी याद में रोता हूँ, रात को हाथ में पकड़ कर सोता हूँ।
लड़की: क्या?
.
.
.
.
.
लड़का: तेरी फोटो।

Loading views...



पुराने ज़माने में औरतें अपने पति का नाम नहीं लेती थी। दो औरतें आपस में बात कर रही थी। उनमें से एक औरत के पति का नाम आलू तथा दूसरी औरत के पति का नाम धनिया था।

पहली औरत – बहन आज खाने में क्या बनाया है।

दूसरी औरत – दाल, चावल और रामू के पापा की चटनी, तुमने क्या बनाया है।

पहली औरत – रोटी और पप्पू के पापा की सब्जी तरी वाली।

Loading views...

लड़की – कुछ रोमांटिक बातें करो ना।

लड़का – तुम्हारी आँखों में जब भी देखता हुं, कुछ खुबसूरत सा दिखता है।

लड़की – क्या दिखता है?

लड़का – मेरे चेहरे का रिफ्लेक्शन।

लड़की – तू सिंगल ही मरेगा बे।

Loading views...

गर्लफ्रेंड, पप्पू से: मुझे जादू सिखाओ।
पप्पू: अच्छा झुक जाओ, अब तुम्हें ऊँगली महसूस हुई?
गर्लफ्रेंड: हाँ।
पप्पू: देखा, मेरे दोनों हाथ तो ऊपर हैं फिर भी तुम्हें ऊँगली महसूस हो रही है।

Loading views...


कुछ लोग जिंदगी में तकलीफ दूर करने आते हैं और बाद में कुछ तकलीफ बन जाते है …
इस वाक्य का केजरीवाल से सीधा संबंध है !

Loading views...

टीचर : पप्पू , तुम्हारे पेरेन्ट्स क्या करते हैं..?
.
.
पप्पू : पता नहीं सर…हमें तो जल्दी सुला देते हैं…..

Loading views...


पत्नी: शर्ट पर 👄लिपस्टिक का निशान कहाँ से आया ?

पति : मैं खुद परेशान हूँ। मैंने तो उस वक़्त शर्ट क्या पैंट भी नहीं पहनी थी।

Loading views...


पर्रिकर ने बीयर के बारे में बोला तो
लड़कियां बीयर के साथ फोटो डाल रही है …

बस एक बार पर्रिकर ये ओर बोल दे कि
लड़कियों को शादी के पहले सेक्स नही करना चाहिए
तो अपना जीवन सफल हो जाए

Loading views...

पत्नी (पति के बर्थडे पर) – “क्या गिफ्ट दूँ ?”

पति – “गिफ्ट रहने दे । बस इज्ज़त किया कर, और तमीज से
बात कर लिया कर…”

पत्नी (पाँच मिनट सोचकर)– “नहीं… मैं
तो गिफ्ट ही दूँगी !”

Loading views...

कभी आपने सोचा है कि,
शादी के 15 साल बाद आदमी 50 साल का लगता है,
और महिलाए 30 साल की क्यों लगती है??
क्योंकि साल में अनेकों बार
पूजा में पत्नी कहती है
“हे भगवान मेरी उम्र भी मेरे पति को लग जाये”
**कृपा वहीं से आ रही है..*

Loading views...


Me : एक कार्ड देना
दुकानदार : कौन सा , वैलेंटाइन का , kiss day का ???
Me : भोपड़ी के , मेरे शरीर के चकत्ते दिख रहे है ??
दुकानदार : छोटू , एक गुड नाइट फ़ास्ट कार्ड निकाल दे

Loading views...


एक बार एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को लेकर घर आई और अपने पिता से कहा, “पिता जी, मैं इस लड़के से शादी करना चाहती हूँ।”
पिता ने उस लड़के से बातचीत की और फिर अपनी बेटी को एक तरफ ले जाकर बोले, “तुम इस लड़के से शादी नहीं कर सकती। यह लड़का तुम्हारा सौतेला भाई है।”
लड़की कुछ दिनों बाद एक दूसरे लड़के को लेकर आई और अपने पिता जी से शादी के लिए बात की।
पिता जी ने फिर थोड़ी देर उस लड़के से बातचीत की और लड़की से कहा, “तुम इससे भी शादी नहीं कर सकती क्योंकि यह भी तुम्हारा सौतेला भाई है।”
ऐसे लड़की कुछ और लडकों को घर लायी मगर उसके पिता जी यह कह कर मना कर देते कि यह तुम्हारा सौतेला भाई है।
लड़की गुस्से से तमतमाती हुई अपनी माँ के पास पहुंची और बोली, “तुम ज़िन्दगी भर यहाँ घर में हाथ पर हाथ रख कर बैठी रही और पिता जी पूरे शहर में गुलछर्रे उड़ाते रहे हैं।”
माँ ने बेटी की पूरी बात सुनी और बोली, “तुम इनमे से जिस लड़के से शादी करना चाहती हो कर लो क्योंकि यह तुम्हारे असली पिता नहीं हैं।”

Loading views...

एक बैंक कर्मचारी ने अपनी पत्नी को आधी रात को जैसे ही टच किया.
पत्नि ने गुस्से से पति काहाथ हटाया, और चिल्ला कर बोली ….
.
.
.
.
.
.
आप के इस महीने के चार ट्रांजेक्शन हो गये हैं,
अब हर बार 150 रूपये लगेंगे

Loading views...


न मेरे पति ने मुझे rose दिया😒

न propose किया😒

न चॉकलेट😌

न टैडी😒

यहाँ तक कि कोई promise भी नहीं।😏

मुझे मालूम है कि
वो i love u भी नहीं बोलेंगे।☹

कुल मिलाकर ये साल भी हर साल की ही तरह रहा।😌😏😒
.
.

मैं तो बेचारी, अबला नारी 😒😒 बस अपने पति के दोनों ATM CARD लेकर जैसे-तैसे जिंदगी का गुजारा कर रही हूं।

Loading views...

जब लड़की 18 साल की हो जाती है।
तो वो
देने को तैयार हो जाती है।😍
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
वोट।
😡 कभी अच्छा भी सोच लिया करो

Loading views...

श्रीमतीजी ने अपनी पड़ोसन श्रीमती वर्मा को नयी साड़ी दिखाई और कहा
.
ये छह हज़ार की साड़ी श्रीमानजी ने मुझे वैलेनटाईन डे में गिफ्ट की है
.
श्रीमती वर्मा ने कहा ” बहुत सुन्दर साड़ी है , क्या ये साड़ी भाईसाहिब ने खुद पसंद की है ?
.
श्रीमतीजी ” अरे नहीं,,उनको तो मालूम भी नहीं है..शाम को बताउंगी

Loading views...