हिंदी अध्यापिका (छात्रों से)- मामूली का वाक्य में प्रयोग करें।
पप्पू ने सोचा..सोचा और बोला- मेरी मां मूली बड़े शौक से खाती है।
Loading views...
हिंदी अध्यापिका (छात्रों से)- मामूली का वाक्य में प्रयोग करें।
पप्पू ने सोचा..सोचा और बोला- मेरी मां मूली बड़े शौक से खाती है।
Loading views...
दादी (मरते हुए)- बेटा मैं अपना फार्म, 6 ट्रैक्टर, 50 जानवर और 22,389, 599 रुपया तुम्हारे नाम करती हूं।
बेटा- दादी ये सब हैं कहां?
दादी- फार्मविले ऑन फेसबुक।
Loading views...
पिता (पुत्र से)- कल तुम पीकर कमरे में गिर गये थे।
पुत्र (पिता से)- क्या बताऊं पापा सब गलत संगत की वजह से हुआ।
6 दोस्त, 6 बीयर और उनमें से 5 पीते नहीं थे।
Loading views...
संता ने बतां से कहा
संता- अगर लड़की मेकअप करके, सजधज कर और नए कपड़े पहनकर किसी शादी, पार्टी या फंक्शन में जा रही हो, तो समझ लें कि..
बंता-कि क्या???
संता-कि अगले ही दिन या तो फेसबुक पर उसकी प्रोफाइल फोटो बदलेगी, या फिर रिलेशनशिप स्टेटस।
Loading views...
संता-आपकी पत्नी क्यों भाग गई? बंता-पता नहीं!
मैं बाथरूम में गया और वो भाग गई.
संता- लगता है ऐसे मौके के लिए बेचारी
सालों से इंतजार कर रही थी।
Loading views...
संता-एक बार मेरी प्रेमिका ने मुझे अपने घर पर बुलाया मैं घर पहुंचा घंटी बजाई..
बंता- फिर क्या हुआ?
संता- उसकी छोटी बहन ने दरवाजा खोला वो बहुत सुंदर थी।
बंता- फिर क्या हुआ?
संता-वो बोली आप बहुत स्मार्ट हो पर घर पर कोई नहीं है।
मैं मुस्कुराया और अपनी बाइक की तरफ जाने लगा। तभी उसके घर वाले बाहर आकर मेरी शराफत की तारीफ करने लगे और कहा हमें ये रिश्ता मंजूर है.
बंता-फिर?
संता- अब उन्हें ये कौन बताए की मैं तो बाइक लॉक करने जा रहा था।
Loading views...
डराता किसको है !!
संता की बीवी किडनैप हो जाती है
किडनैपर ने संता को फोन लगाया- अगर आज रात तक पैसे न दिए, तो तुम्हारी बीवी को मार देंगे!
संता खामोश रहा..
अगले दिन फिर फोन आया-अगर आज रात तक पैसे न दिए, तो तुम्हारी बीवी के टुकड़े-टुकड़े करके चील-कौवों को खिला देंगे!
संता खामोश रहा
अगले दिन फिर फोन आया- अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी तुम्हें सही सलामत लौटा दी जायेगी .
संता-पैसे बोल कमीने, डराता किसको है?!
Loading views...
एक कंजूस पति को करंट लगा..
पत्नी – आप ठीक तो हो ना?
कंजूस – मैं ठीक हूं.. तू मीटर देख,
यूनिट कितना बढ़ा है..
Loading views...
वो कह रहे थे
“ना खाऊंगा ना खाने दूँगा”
लोग पैक करा के ले गए😂
Loading views...
अचानक से एक लड़की आयी बोली.. मैं आपको बहुत दिनों से देख रही प्यार हो गया है… चलिए कॉफी पीते हैं…
कॉफी पीने के बाद बोली… कैमरे में देखकर हाथ हिलाइये… It’s a prank…
अभी मैं थाने में हूँ… और लड़की हॉस्पिटल में है।
Loading views...
घर से दूर अलग रहने वाले दो सिंगल लड़के आपस में बात कर रहे थे….
पहला -: ” क्या तुमने खाना बनाने के लिये कभी किसी ‘रेसिपी-बुक’ का इस्तेमाल किया है ..?? ”
दूसरा लड़का :- ” दो-तीन लाया था, लेकिन उन सभी में कोई भी रेसिपी बनाने की पहली स्टेप ही सबसे ज्यादा मुश्किल लगती है ..!! ”
पहला लड़का :- ” कौन सी..?? ”
दूसरा लड़का :- *” एक साफ बर्तन लीजिये..!! “
Loading views...
बीबी ने मायके वालों का एक ग्रूप बना रखा है!.. अगर अपने पति से नाराज हो जाये, किसी बात पर गुस्सा करें तो इसकी शिकायत वो ग्रुप पर करती है…!!!*
उसके बाद की प्रतिक्रिया –
*भाई :-* जिज्जी तुम चिंता नई करियो! ..तुमाओ भाई अबे जिंदा है! जीजा के गुर्दा छील दे हें अगर अब डाटों तो!!!😁
*माँ :-* हमाई फूल सी मोडी! ..जे कौन से लीचड से ब्याह दई हमने!!..😁
*बहने :-* जीजा तो हेई कमीना! ..हमने तो पहले ही कई ती!!😁
*बाप:-* तू घरे आ जा बेटी!..वो लिआबे आ हे सो मार-मार के आडो कर दें हें!
*भतीजा:-* तुम चिंता नई करियो बुआ। हें पे फूफा को अजाने दे, दो चार डंडे पिछवाड़े पे हम भी लगा देहैं।
*सहेलियां-:* जे ई तो ,बियाहे के बखत तो तुमने हमाई एक न सुनी..जे तो हमे भी खूब छेड़े था।
Loading views...
एक बार एक केले वाला गली में केले बेच रहा था तो अचानक एक महिला ने उसे आवाज़ लगा कर बुला लिया।
महिला: भईया केले कैसे दिए।
केले वाला: 25 रूपए दर्जन बीबी जी।
महिला: अरे भईया केले तो पिलपिले हैं, कड़क और लम्बे केले नहीं हैं क्या?
केले वाला: बीबी जी कभी तो केले खाने के लिए भी ले लिया करो।
Loading views...
एक खूबसूरत लड़की एग्जाम हॉल में आकर बैठी,
उसे याद आया कि पेन लाना तो भूल ही गयी..!!
इतने में एक छोटी सी लड़की दौड़ती हुई उसकी तरफ आती है
और
हाथ आगे कर कहती है…मम्मी पेन..!!
क्लास के सारे बच्चे आश्चर्यचकित होकर…ओह मम्मी…!!
संतूर-बंतूर का कोई कमाल नहीं है…!!
फेल हुई थी 8 बार….!!
Loading views...
She- मैं माँ बनने वाली हूं
”
”
”
”
”
He- और मैं 😍
”
”
”
”
”
She- तुम मामा
नोट: कोई ये नहीं पुछेगा कि इसमें ‘He’ कौन है??
Loading views...
सुबह जिम में एक नई नई लड़की आई ।
ट्रेनर बोला पहले एब्स से शुरू करेंगे
वो बोली – एब्स बाइसेप्स ट्राइसेप्स सब मुझे पता है तू ये सब छोड़…..
मुझे आईब्रो की एक्सरसाइज सिखा, वो सबसे लेटेस्ट है
Loading views...