‘ध्यान’ में बैठे साधु.
.
.
.
.
और सेल्फ़ी लेती हुई लड़की को कभी नहीं छेड़ना चाहिए।

Loading views...



बीवी: सुनो जी
आपने काम वाली बाई को i love you बोल दिया क्या??
पती: नहीं तो, क्यों क्या हुआ?
Wife: कल तक मुझे भाभी बुलाती थी, आज दीदी बुला रही है।।

Loading views...

शराब एक ऐसी पवित्र दवा है,
जो आपके,
तमाम कीमती विचारो को,
भाषण में परिवर्तित कर देती है..

Loading views...

” एक आदमी शादी के लिए मैरिज ब्यूरो गया ।
ऑफिस बंद था और बाहर बोर्ड लगा था:
1 से 3 बजे तक ऑफिस बंद रहेगा तब तक आप दोबारा सोच लें।”

Loading views...


पार्क के सूचनापट पर एक सुविचार लिखा था…
“पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है उसके नाम पर एक पेड़ लगायें”

बात दिल को लग गई…
…गर्लफ्रेंड्स की गिनती की… और आखिर मे 1 बीघा ज़मीन लेकर गन्ना बो डाला।

Loading views...

पति: कहाँ गायब थी 4 घंटे से?
बीवी: मॉल में गयी थी, शॉपिंग करने.
पति: क्या क्या लिया?
बीवी: एक हेयर क्लिप और 45 सेल्फी

Loading views...


टीचर – अब मै तुमसे एक ऐसा प्रश्न पूछने जा रहा
हूं जिसका जवाब तुम लोग सात जन्मो तक नही
दे सकते…???
.
.
टीचर – बताओ एक बाईक पर 13 लोग कैसे बैठेंगे…???
.
.
स्टूडेँट – सिँपल है सर…
.
.
एक ड्राइवर और दो छक्के.
.
.
कसम से पाँच साल हो गए और टीचर
अभी तक
कोमा मे है..
और वह बच्चा आज Doctor है ।।।

Loading views...


एक आदमी नाइ की दुकान पर जाकर पूछता हँ भाई कटिंग करवानी हँ कितनी देर में नम्बर आएगा?
नाइ बेठे हुए ग्राहकों की और देखकर कहता हँ करीब एक घण्टा लगेगा!
सुनकर वो आदमी चला जाता हँ!
अगले दिन फिर आता हँ और वहीँ पूछता हँ कितनी देर लगेगी?नाइ कहता हँ की बस पौना घण्टा लगेगा!
फिर वो आदमी वापस चला जाता हँ और लौटकर भी नही आता हँ!
इस प्रकार वो आदमी रोजाना आकर पूछकर ही चला जाता हँ कभी कटिंग करवाने नही आता हँ!
एक दिन नाइ अपने नोकर को कहता हँ की इसके पीछे जा कर मालूम कर ये आखिर जाता कहा हँ?
नाइ का नोकर आकर बताता हँ की सेठ जी वो आदमी सीधा आपके घर में जाता हँ”!

Loading views...

लड़की : आज भैया ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर देख लिया। .😞
लड़का : ओ तेरे की …😷😥😟
फिर क्या हुआ ?
.😟😟
.
लड़की : फिर क्या…😊😃
रिक्शे के पैसे वापस ले लिए। बहुत सख्त फैमिली है हमारी

Loading views...

पप्पू बार-बार अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाता था।
उसने सोचा कि अब उसे कोई ऐसा पासवर्ड रखना चाहिए, जो वह कभी न भूले।
उसने नया पासवर्ड रखा- इनकरेक्ट।
अब जब भी वह गलत पासवर्ड डालता है, तो कंप्यूटर उसे खुद याद दिला देता है- यॉर पासवर्ड इज इनकरेक्ट।

Loading views...


दारु पीते हुए 3 दोस्त:
पहला दोस्त: भाई बुलेट से लद्दाख चलेंगे।
दूसरा दोस्त: हाँ भाई बिल्कुल चलेंगें।
तीसरा दोस्त: यार, पर अपने पास तो साइकिल भी नहीं है।
पहले दोनों दोस्त: कमीने हमें पता था, तू दारु पी ही नहीं रहा, सिर्फ नमकीन खा रहा है।

Loading views...


ससुर:मेरी बेटी का ख्याल रखना , इसकी
आँखों में आंसू ना आने
पाये
.
.
.
दामाद:- ठीक है प्याज मैं काट दूंगा पर
बर्तन इसे ही धोने होंगे ।

Loading views...

बाप ने बेटे की तलाशी ली,
सिगरेट, बियर और लड़कियों के नंबर निकले।
बाप ने बहुत मारा,
पूछा कब से चल रहा है ये सब।
बेटा- पापा ये जैकेट तो आपकी है
🤓🤓🤓🤓🤓🤓🤓🤓🤓
😜😂😜😂😜😂😜😂😜😂
लड़की : मैं अपने पापा की परी हूँ
लड़का : मैं भी अपने पापा का पारा हूँ
लड़की : पारा ?……ये क्या है
लड़का :- मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है

Loading views...


गर्लफ्रेंड की सहेली को पटाने के
3 आसान तरीके😜😜😜
👌😅👇
.
.👇👇
.
.
.
.👇👇
.
.
.
अगले Post मे बताऊंगा अगर कोई पटी तो

Loading views...

संता एक ज्योतिषी के पास अपनी ‘कुंडली दिखानेगया
।ज्योतिषी:- ‘तेरा नाम संता सिंह है?.
संता खुश होकर:- ‘जी महाराज।.
ज्योतिषी:- ‘प्रीतो तेरी बीवी है?.
संता:- ‘जी जी महाराज।.
ज्योतिषी:- ‘तुझे दो लडकियां और लड़का है?.
संता:- ‘जी हाँ महाराज।.
ज्योतिषी:- ‘तूने अभी दस किलो चावल खरीदें है?.
संता (ज्योतिषी के पैर छूते हुए):- ‘महाराज तुस्सी तो अन्तर्यामी हो।
ज्योतिषी (गुस्से से बोले)- ‘अगली बार आये तो ‘कुंडली लाना ‘राशन-कार्ड नही।

Loading views...

पप्पूअपनी गर्ल-फ्रेंड के साथ घूमने गया।
लौटकर आया तो पिताजी ने पूछा- कितने रुपए उड़ा आए?
पप्पू- ढाई सौ
यह सुनकर पिताजी नाराज होकर गालियां देने लगे
पप्पू- और क्या करता बापू
.
.
.
उसके पास इतने ही थे

Loading views...