“संता U.S.A घूमने गया।
वहाँ एक बिल्डिंग में आग लग गयी थी।
संता फायर ब्रिगेड से –
तुम लोगो को नीचे फेंको में केच करूँगा ।
पहले 1 लड़का आया, फिर लड़की, फिर आदमी, फिर औरत,
फिर
एक अफ्रिकी(ब्लेक आदमी) आया तो संता ने छोड़ दिया,
और बोला
अबे सालो जो जल गये है उनको तो मत फेंको

Loading views...



कुछ दिन पहले एक दोस्त को सलाह दी थी पत्नी की पिटाई से बचना है तो “रोटी मेकर लेलो ..”
“न बेलन रहेगा न पिटाई होगी ” …
.
बंदा कुछ दिन खुश रहा… कल फ़ोन आया
..
” भाई वाशिंग मशीन किस कंपनी की ठीक रहेगी “

Loading views...

बचपन में एक बार मैं घर से भाग गया था…
.
.
.
.
.
.
.
लगभग पांच किलोमीटर भागकर हाँफ़ने के बाद ये समझ आया कि सिर्फ़ फ़िल्मी हीरो ही दौड़ते-दौड़ते 🏃‍♂️🏃‍♂️🏃‍♂️ बड़े होते हैं।

Loading views...

पत्नी को किसी गैर मर्द की बाहों में देख कर पति ने पत्नी को गोली मार दी। 🔫
पति पर हत्या का मुक़दमा चलाया गया तो अदालत में जज साहब ने पति से पूछा, “तुमने अपनी पत्नी को गोली क्यों मारी?” 😙
पति: साहब, कोई भी गैरतमंद मर्द यही करता। 😚
जज: पर तुमने उसके प्रेमी को गोली क्यों नहीं मारी? 😐
पति: साहब, पहले तो मैं अपनी पत्नी के प्रेमी को ही गोली मारने वाला था पर फिर मैंने सोच-विचार कर अपनी पत्नी को गोली मार दी 🔫
जज: पर क्यों गोली मारी, यह तो बताओ? 😬
पति: हर हफ्ते किसी नए आदमी को गोली मारने की बजाय मैंने अपनी पत्नी को गोली मारना ही ठीक समझा!

Loading views...


लड़का और लड़की की रात को व्हाट्स ऐप पर बात कर रहे थे।
लड़की: चल बाय मम्मी चिल्ला रही है।
लड़का: पापा को बोल धीरे धीरे करें।

Loading views...

डॉक्टर: जी हाँ, बताइये, क्या तकलीफ है?
लड़की: उल्टियाँ हो रही हैं।
डॉक्टर: क्या खाया था?
लड़की: प्यार में धोखा।

Loading views...


कल मैं मैराथन देखने गया, वहाँ पड़ोस की भाभी टाइट टी-शर्ट पहन के खड़ी थी।
उसने पूछा, “मेराथन देख रहे हो?”
अब मैं इस कश्मकश में हूँ कि उसने मेरा मन भाँप लिया था,
या उसके उच्चारण में ही गड़बड़ थी?

Loading views...


आज का घंटा ज्ञान:
छुप के करने वाला काम कभी सच्चा नहीं होता।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इसका ये मतलब नहीं कि आप अपनी सुहागरात नेशनल हाइवे पे मना डालो।

Loading views...

पठान इंटरव्यू देने गया।
इंटरव्यूवर: आपको कितने सालों का अनुभव है?
पठान: जी माफ़ करना कभी सालो पर ट्राई नहीं किया
लेकिन 3 सालियों का अनुभव ज़रूर है।

Loading views...

टीचर: शराब और आशिकी में क्या संबंध है?
पप्पू: जब शराब ज्यादा हो जाये तो लड़का उलटी कर देता है
और जब आशिकी ज्यादा हो जाये तो लड़की उलटी करती है।
टीचर: शाबाश बैठ जाओ।

Loading views...


चंगू 5 बियर पीने के बाद नशे की हालत में पासपोर्ट साइज फोटो खिंचवाने गया।
फोटोग्राफर- सर आप किस लिए फोटो चाहते हैं?
चंगू – ड्राइविंग लाइसेंस के लिए।
फोटोग्राफर – नशे की हालात में?
चंगू- हां, ताकि मुझे कभी पुलिस नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए रोके तो
उन्हें लगे कि मेरा चेहरा ही ऐसा है।

Loading views...


मरीज – डॉक्टर साहब आपने नर्स बहुत ही अच्छी रखी है,
उसका हाथ लगते ही मैं ठीक हो जाता हूं।
डॉक्टर – जानता हूं..बाहर थप्पड़ की आवाज मुझे भी सुनाई दी थी।

Loading views...

गांव की पत्नी अपने पति को पीट रही थी..
पड़ोसन बोली – क्यों मार रही हो बेचारे को?
पत्नी बोली – बेचारे नहीं है ये.. इसे फोन किया था तो
एक लड़की बोली..जिस व्यक्ति से आप संपर्क करना चाहते हैं वो अभी व्यस्त है..।

Loading views...


गर्लफ्रेंड:-मेरा मोबाइल मां के पास रहता हैं…*
😳😳
​बॉयफ्रेंड :अगर पकड़ी गई तो ???​
😇😇
​गर्लफ्रेंड : तुम्हारा नंबर (बैटरी लो) नाम से Save है,,​
😜😜
​जब भी तुम्हारा फोन आता हैं,,,​
😜😜
​मां कहती है लो चार्ज कर लो।।​
😳😜
​लड़का बेहोश है।​

Loading views...

जज: मैडम, सच बताओ, आपके कितने बेटे हैं ?
महिला: सात।
जज: पहले का नाम ?
महिला: राजू।
जज: दूसरा ?
महिला: उसका नाम भी राजू। (कोर्ट में सन्नाटा)
जज: तीसरा ?
महिला: उसका भी राजू। (कोर्ट में हँसी)
जज: चौथा ?
महिला: उसका भी राजू। (सन्नाटा,जज चिढ़ गया)
जज: पाँचवा ?
महिला: उसका भी राजू। (कोर्ट में सब हैरान)
जज: छठवाँ ?
महिला: उसका नाम भी राजू। (गुस्से में जज लाल हो गया)
जज: और सातवाँ ?
महिला: उसका भी राजू।
जज: (गुस्से में) सातों बेटों का एक ही नाम ? ये क्या मजाक है ?
महिला: (शरमाते हुए) नाम एक होते हुए भी उन सभी के सरनेम अलग अलग हैं, साहब !!
जज अभी भी कोमा में है..

Loading views...

बॉस: तुम्हारी ability क्या हैं…?
महिला: Young हूँ, Dynamic हूँ, Sincere हूँ,… Honest, Hardworking, Qualified, और Experienced भी हूँ, और तो और.., Deserving हूँ, Typing जानती हूँ, Computer में भी expert हूँ, थोड़ा accounts भी जानती हूँ..!!!
बॉस: और कुछ…,
महिला: Single हूँ, और सबसे जरुरी बात के अपने
Flat में अकेली रहती हूँ…और कोपर-टी लगा रखा है
बॉस: बस कर पगली, अब क्या Joining के दिन
ही Promotion लेगी…!!

Loading views...