*खुद बीमार होकर भी पूछती है तबीयत मेरी…*
*माँ कमजोर है थोड़ी लेकिन मजबूत बड़ी है

Loading views...



कुछ फैसलो का क्या बताये हाल ।
दूसरो की ख़ुशी की कीमत अपने आंसुओ से चुकानी पड़ती है ।

Loading views...

तहजीब देखता हूँ मैं गरीबों के घर में
दुपट्टा फटा हो फिर भी सर पर होता है

Loading views...

मेरे दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ “साहेब*”,
*राख के नीचे ही अक्सर आग दबी होती है*…

Loading views...


*मैंने माँगा था थोड़ा सा उजाला अपनी ज़िन्दगी में*
*चाहने वालो ने तो आग ही लगा दी…!

Loading views...

जिस मोङ पे हमको छोङ गये, हम बैठे अब तक सोच रहे
क्या भुल हुई क्यो जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ!
.

Loading views...


में अब वो 😢आँशु बहा रहा हूँ
जो मेरी किस्मत 😢में लिखे नही थे

Loading views...


मुझे छोड़ कर जिसके करीब गये हो तुम….

सुना है उससे… तुम हर बात पर मेरी मिसाल देते हो….

Loading views...

दुनियां वाले कहते हैं दिल लगाना छोड़ दो……
लेकिन उस भगवान को क्यु नहीं कहते कि वो हि दिल बनाना छोड़ दे

Loading views...

उदास रहता है मोहल्ले मै बारिश का पानी आजकल,
सुना है कागज़ की नाव बनानेवाले बड़े हो गए है!

Loading views...


खामोशियाँ तेरे मेरे बीच…कितनी सच्ची लगती हैं…
लफ्जों के धोखे से कहीं दूर…चुपके से हंसते हैं….

Loading views...


ऐब भी बहुत हैं मुझमें और खूबियां भी..

ढूँढने वाले तूं सोच, तुझे चाहिए क्या मुझमे..

Loading views...

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया…
अफसोस तो ये हे की मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही…

Loading views...


तलासी ले ले ए दोस्त मेरी तू भी
अगर जेबो में मजबूरी के सिवा कुछ ओर मिले तो ये ज़िन्दगी तेरी

Loading views...

उसको भूल जाने की कसम तो खाता हूँ मैं,
फिर टपक पड़ते है आँसूं और कसम टूट जाती है !!

Loading views...

कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख़्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते.

Loading views...