~Is Tarha Loot Liya Ishq-e-Tamanna Ne Humein,
Zindagi Cheen Bhi Li Jaan Se Mara Bhi Nahi .. ^

Loading views...



हम सादगी में झुक क्या गए ,
तुमने तो हमे गिरा हुआ ही समझ लिया

Loading views...


बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए…
दुनिया तो साली भगवान से भी दुखी है |

Loading views...

Maine Tarrap kar bola bohat Yaad atay ho
tum…!!
Wo Muskura kar bole tumhe orr aata hi kya hai.

Loading views...


बयां ना करूँ तो थम जाएगा साँसों का सिलसिला शायद,
जो लफ़्ज़ों में पिरो लूँ तो दिल में थोड़ा सुकूँ सा लगता है।

Loading views...


लड़के जितनी भी कसमें खा लें,
लेकिन फोटो देखने के बाद डिलीट नहीं करते हैं।

Loading views...

Kya Aisa Nahi Ho Sakta Hum Pyaar Maange..

Aur Tum Gale Laga Ke Kaho…..Aur Kuch ???
..

Loading views...

दिल करता है कहीं इस तरह गुम हो जाऊँ …….
रहू सबके सामने पर किसी को नजर ना आऊँ .

Loading views...


दर्द कहां मोहताज़ होता है शब्दों का

बस दो आंसू ही काफ़ी है,
बयां करने को…..!!

Loading views...


क्यों याद करेगा कोई बेवजह मुझे ऐ खुदा ,
लोग तो बेवजह तुम्हे भी याद नहीं करते !!”

Loading views...

ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
चल दोनों मिल कर उसे भूल जाते है।

Loading views...


अब कहा जरुरत है हाथों मे पत्थर उठाने की,
तोडने वाले तो जुबान से ही दिल तोड देते हैं

Loading views...

कुछ दस्तकें, नींद तोड़ने आती हैं
और कुछ… सिर्फ दिल।

Loading views...

‘ज़िन्दगी में ज़िन्दगी से हर चीज़ मिली,
मगर उनके बाद ज़िन्दगी न मिली !!’

Loading views...