पसंन्द आया तो दिल में ,
नही तो दिमाग में भी नही ।

Loading views...



सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें ,
इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना ।

Loading views...

शांखो से टूट जाये वो पत्ते नही हे हम ,
इन आंधीयों से केहदो जरा अपनी औकात में रहे ।

Loading views...

तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ ..!!

Loading views...


सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा ,
जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है

Loading views...

वो कागज आज भी फुलो से ज्यादा महकता है दोस्तों
जिस पर उन्होंने मजाक में लिखा था कि हमें तुमसे मोहब्बत है

Loading views...


तोड़ दिये मैंने घर के सारे ही आईने,
क्यूंकि इश्क में हारे हुए लोग मुझे बिल्कुल पसंद नहीं ।।

Loading views...


साजन कोई वकील मुझे ऐसा करा दे,,
जो हारा हुआ प्यार मुझे फिर से जिता दे।।

Loading views...

प्रेम के चक्रव्युह को तोड़ना जानती थी तुम….!!
मैं अभिमन्यु था,तो मारा गया….!!

Loading views...

रोकना मेरी हसरत थी, जाना उसका शौक . . . .
वो शौक पूरा कर गया, मेरी हसरतेँ तोङ कर .

Loading views...


जीवन में एक दोस्त कर्ण जैसा भी जरूर होना चाहिए,
जो तुम्हारे गलत होते हुए भी तुम्हारे लिए युद्ध करे.

Loading views...


वो तो हम जैसे शायरों ने लफ़्ज़ों सेसजा रखा है…
वरना मोहब्बत इतनी भी हसीं नहीँ होती…

Loading views...

एक तो कातिल सर्दी, ऊपर से तेरी यादो की धुंध,
बेहाल कर रखा है इश्क मे मौसमो ने भी।….

Loading views...


इत्तेफ़ाक़ से मिल जाते हो जब वो राह में कभी,
यूँ लगता है करीब से ज़िन्दगी जा रही हो जैसे।

Loading views...

में बहुत ज़ालिम हूँ ऐ मेरे दिल…..
तुझे हमेशा उसके हवाले किया है,
जिसे तेरी कदर ही नहीं…!!

Loading views...

पतंग सी हैं जिंदगी, कहाँ तक जाएगी..!
रात हो या उम्र, एक ना एक दिन कट ही जाएगी.

Loading views...