बहुत ही ​खूबसूरत ​लम्हा​ था वो …
जब उसने कहा था ​मुझे​ ​तुमसे​ ​मोहब्बत​ ​है​ ​और​ ​तुमसे​ ​ही​ ​रहेगी

Loading views...



बदला वफाओं का देंगे बहुत सादगी से हम..!!
तुम हमसे रूठ कर देखो और हम ज़िंदगी से मुह फेर लेंगे..!!

Loading views...

दिन छोटे और रातें लंबी हो चली है
,मौसम ने यादों का वक़्त बढ़ा दिया।..

Loading views...

हम आते हैं महफ़िल में तो फ़कत एक वजह से,
यारों को रहे ख़बर कि अभी हम हैं वजूद में..”

Loading views...


थमने लगी है नब्ज़ की रफ्तार भी अब तो।
असर उनसे बिछड़ने का.. बड़ा जानलेवा है।।

Loading views...

तुमने क्या सोचा कि रिश्ते तोडने से मुँहब्बत खत्म हो जाती है,
अरे लोग तो उन्हें भी याद करते है जो दुनिया छोड जाते है.!

Loading views...


बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई उस वक्त,
जब कोई तुम्हारा.. तुम्हारे सामने.. तुम्हारा नहीं होता.

Loading views...


सारा बदन अजीब से खुशबु से भर गया
शायद तेरा ख्याल हदों से गुजर गया..

Loading views...

तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम….
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे..

Loading views...

बारिश की बूंदों में झलकती है तेरी तस्वीर,
आज फिर भीग बैठे तुझे पाने की चाहत में !!

Loading views...


अब ऩ कोई हमे अपनेपन का यकीन दिलाये,
हमें रूह में भी बसा कर निकाला है लोगो ने..

Loading views...


लफ्ज़ पहचान बने मेरी तो बेहतर है..!!
चेहरे का क्या है, साथ ही चला जाएगा एक दिन

Loading views...

तुम साथ हो तो मुकद्दर पे हकुमत हैं अपनी।
बिन तेरे ज़िन्दगी की औकात ही क्या हैं।।

Loading views...


मेरे ख़िलाफ़ बातें बड़ी ख़ामोशी से सुनता हूँ मैं,
मैंने जवाब की ज़िमेदारी वक़्त को दे रखी है l

Loading views...

यूँ तो मुक्कमल कर दिया है मुझे इश्क़ ने तेरे..
पर तक़दीर के चलते रह गए ज़िन्दगी के कुछ पन्ने अधूरे.

Loading views...

सुना है दिल से याद करो तो खुदा भी आ जाता है,
हमने तो साँसों को भी दाँव पे लगा दिया फिर भी अकेले रहे

Loading views...