हर बार किस्मत को दोष देना अच्छी बात नही
कभी-कभी हम भी हद से ज्यादा माँग लेते है
Sub Categories
जो बिना ठोकर खाए मजिँल तक पहुच जाते है
उनके हाथ अनुभव से खाली रह जाते है
यदि आप सही हो तो आपको गुस्सा होने कि जरूरत नही और
यदि आप गलत हो तो आपको गुस्सा होने का हक नही
समय,सेहत और साथी मिलते तो मुफ्त मेँ है
पर इनकी कीमत तभी पता चलती है जब ये कही खो जाते है
आप चाहे कितने ही अच्छे काम करो
कितने ही इमांनदार बनो
पर दुनियाँ तो आपकी एक गलती का इन्तजार कर रही है
दुसरो की सफलता को देखकर जले नही
क्योकि जलते तो वो लोग है जो मर जाते है
जब तक आप अपने अतीत को याद करते रहेगे
तब तक आप भविष्य की योजनाएँ नही बना पाएगे
क्यूँ मरते हो यारे
बेवफा सनम के लिए
दो गज जमीन भी नसीब
ना होगी तेरे बदन के लिए
¤
मरना है तो मरो मेरे दोस्तो
अपने वतन के लिए
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी
तेरे कफन के लिए
मेरे व्यकितत्व और मेरे रवैये को मिलाइये मत,
क्योकि मेरे व्यकितत्व मै हूँ और मेरा रवैया,
आप पर निर्भर करता है
“बोलना सब जानते है
मगर कब और क्या बोलना है
यह कम ही लोग जानते है”
भूखा पेट,खाली जेब और झूठा प्रेम
इन्सान को जीवन मे बहुत कुछ सिखा जाता है
समय के एक तमाचे की देर है प्यारे
मेरी फकीरी क्या, तेरी बादशाही क्या
जिन्हे गुस्सा आता है
वह लोग सच्चे होते है
मैने झूठो को अक्सर
मुस्कुराते हुए देखा है
अपनी गलतियो से
तकदीर को बदनाम ना करो
क्योकि तकदीर तो खुद
हिम्मत की मोहताज होती है
मुशकिल कोई आन पडे
तो घबराने से क्या होगा
जीने की तरकीब निकालो
मर जाने से क्या होगा
I am Only
Responsible
For What I Say,
Not For What
You
Understand