Sub Categories

अच्छे इंसान सिर्फ और सिर्फ अपने कर्म से पहचाने जाते है
क्योकि
अच्छी बाते तो
बुरे लोग भी कर लेते है



बे वजह मन पे कोई बोझ ना भारी रखिए
जिँदगी जंग है इस
जंग को जारी रखिए

अपनी गुप्त बाते किसी के साथ मत बाटिए
क्योकि अगर आप इन्हे खूद अपने पास नही रख सकते
तो भला किसी दुसरे से कैसे आशा कर सकते है

अमीर इतने बनो कि आप कितनी भी कीमती चीज को जब चाहो खरीद सको
और कीमती इतने बनो कि अमिर से अमीर भी आपको खरीद ना सके


सूखे होठोँ से ही होती है मीठी बाते
प्यास बुझ जाए तो अलफाज और इंसान दोनो बदल जाते है

अगर भगवान नही है तो फिर जिक्र क्यो . . . ?
और अगर भगवान है तो
फिर फिक्र क्यो . . . !


जीवन मे कुछ दोस्त काँच और परछाई जैसे रखो
क्योकि काँच कभी झुठ नही बोलता और परछाई कभी साथ नही छोडती


आपका खुश रहना ही
आपका बुरा चाहने वालोँ
के लिए सबसे बडी सजा है

जुबान का वजन बहुत कम होता है
लेकिन इसको बहुत कम लोग ही संभाल पाते है

मै और मेरा रब्ब
रोज भूल जाते है
वह मेरे गुनाहो को
मै उसकी रहमतो को


चुनौतियो को स्वीकार करो
क्योकि इससे या तो सफलता मिलेगी या सीख


मर जाने के लिये
थोडा सा जहर काफी है
पर
जिन्दा रहने के लिए काफी सारा जहर पीना पडता है


कभी अपनी उम्र और पैसो पर घंमड मत करना
क्योकि जो चीजे गिनी जा सके वह यकीनन खत्म हो जाती है

कोई मुझे पंसन्द करे या नापंसन्द मुझे कोई फर्क नही पडता क्योकि
मै पंसन्द करने वालो के दिल मे रहता हूँ
और
नापंसन्द करने वालो के दिमाग मे

गुस्से मे बोला गया एक जहरीला शब्द
आपकी हजारो मीठी बातो को नष्ट कर सकता है