स्कूल में आग लग गयी. सब बच्चे खुश थे कि
अब स्कूल नही आना पड़ेगा पर एक बच्चा उदास था.
अध्यापक (छात्र से) – बेटा तुम उदास क्यों हों?
छात्र – सर आप
जिंदा कैसे बचे ?

Loading views...



सुबह का भूला शाम को घर आ
जाये उसे क्या कहते है?
.
.
.
.
.
.
“दिन भर कहा मरा रहा
था?

Loading views...

महेन्द्र : पापा, कल हम मालामाल हो जाएंगे।
पापा : वह कैसे?
महेन्द्र : कल हमारे गणित के टीचर पैसे को रुपये में बदलना सिखाएंगे।

Loading views...

जब तक जिंदा हु, साथ निभाऊँगा दोस्त।
जहाँ बुलाओगे वहां आऊंगा दोस्त।।।
अगर न आ पाया…
ये समझ लेना…
…लुगाई नहीं आण दे री।

Loading views...


सुहागरात के लिए कमरे में घुसने से पहले दोस्तों ने बंता के कान भरने शुरू कर दिए।
`यार, अगर बीवी को पहली ही रात में उसकी औकात न दिखाई जाए, तो सारी उम्र सिर पर चढ़कर नाचती हैं, बीवी के साथ सोना तेरा हक है, और उसे पहली ही रात यह समझा देना, वरना अपने शरीर को ही हथियार बनाकर वह सारी ज़िन्दगी तेरी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती रहेगी”।
बंता यह सब सुनकर घबरा गया, और दोस्तों से पूछा, `लेकिन फिर मुझे करना क्या चाहिए?`
दोस्त ने तपाक से उपाय बताया, `बीवी को पहली ही रात एहसास दिला दे कि तुझे उसके शरीर का लालच नहीं है, और वह तेरे साथ सोकर कोई एहसान नहीं कर रही है”।
बंता ने फिर सवाल किया, `लेकिन यह एहसास दिलाने के लिए क्या करूं?`
दोस्त ने कहा, `रात को जी भर के मज़ा कर बीवी के साथ, लेकिन सुबह कमरे से बाहर आने से पहले 1000 रुपये का नोट उसके हाथ में थमाना, और कहना कि तू यह सब किसी के साथ भी मुफ्त में नहीं करता, इससे तेरी बीवी को एहसास हो जाएगा कि तुझे कोई परवाह नहीं है कि वह तेरे साथ सोती है या नहीं, क्योंकि तेरे पास घर के बाहर भी जुगाड़ हैं”।
बंता दोस्त का तर्क समझ गया…
उसने रात भर दोस्त का कहना मानकर मज़े किए, और सुबह कमरे से बाहर आते वक्त सलाह के मुताबिक 1000 रुपये का नोट बीवी के हाथ में थमाकर बोला, `तेरे साथ मज़ा आया मेरी रानी, लेकिन मैं यह सब मुफ्त नहीं करता, इसलिए यह पकड़ अपने हक के पैसे”।
पत्नी ने भी तपाक से नोट पकड़ लिया, और अपने पर्स से 500 रुपये का नोट निकालकर बंता को पकड़ाकर बोली, `मुझे क्या चोर समझा है, यह लो पांच सौ रुपये, मैं भी किसी से हक से ज़्यादा नहीं लेती मैं”।

Loading views...

एक आदमी की पत्‍‌नी को किडनैप कर किडनैपर ने उसे कॉल किया..
किडनैपर (आदमी से)- अगर तुमने आज रात तक 10 लाख रुपए नहीं दिए, तो हम तुम्हारी पत्‍‌नी को मार देंगे!
पति खामोश रहा
अगले दिन किडनैपर ने उसे फिर कॉल किया..
किडनैपर- अगर आज रात तक तुमने हमें 10 लाख रुपए नहीं दिए, तो हम तुम्हारी पत्‍‌नी को वापस छोड़ जाएंगे!
आदमी- पैसे बोल पैसे, डराता क्यों है

Loading views...


सन्ता– जो मेरी इच्छा पुरी करेगा उसको 1 लाख रुपये मिलेंगे
बंता– बोल क्या इच्छा हे तेरी
सन्ता– मुझे 2 लाख रुपये चाहिए

Loading views...


महिला मरीज – डॉक्टर साहब,
*मरने के बाद* मैं अपना *दिमाग दान* करना चाहती हूं….
.
.
.
.
.
.
डॉक्टर – ठीक है, *होगा तो ले लेंगे…

Loading views...

मास्टर जी पप्पू का लंच खा गए,
मास्टर – बेटा घर जाकर मेरा नाम तो,
नहीं बताओगे न ?
.
.
पप्पू – (मासूम आवाज में बोल ) – जी मैं,
कह दूंगा कुत्ता खा गया..

Loading views...

लड़की: सुनो।
लड़का: सुनाओ जान।
लड़की: कुछ जरूरी बात कहनी है।
लड़का: तो कहो ना… मेरे दिल की धड़कन।
लड़की: सबके सामने कहने में शर्म आती है।
लड़का: अरे इसमे क्या शर्माना…
शर्माओ मत, कह भी दो न बेबी…।
लड़की: अच्छा कान पास लाओ… कान में बोलूंगी।
लड़का: तुम लड़कियों के नखरे भी…
ठीक है (कान लड़की के मुंह के पास लाते हुए)
अब बोलो जानेमन…।
लड़की: तुम्हारी पैंट पीछे से फटी है।

Loading views...


गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड फेसबुक पर चैट कर रहे थे…
गर्लफ्रेंड: मुझे एक चीज समझ नहीं आती कि यह बाबाजी का ठुल्लू क्या है?
बॉयफ्रेंड: अच्छा, मैं समझाता हूं। तुमने मुझसे अपने बर्थडे पर एक रिंग मांगी थी!
गर्लफ्रेंड: हां, तो…?
बॉयफ्रेंड: तो तुम्हें क्या मिला था?
गर्लफ्रेंड: कुछ नहीं!
बॉयफ्रेंड: इसे कहते हैं बाबाजी का ठुल्लू! 😉

Loading views...


हाल ही में हमारे पड़ोस में एक बूढ़े सज्जन रहने आए।
काफी खुशमिजाज और जवांदिल लगते थे।
एक दिन मैंने उनसे पूछा, ‘आप उम्र के लिहाज से काफी तन्दुरुस्त और खुश दिखते हैं।
आपके सुखी जीवन का राज क्या है?’
उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं रोज तीन पैकेट सिगरेट पीता हूं।
शाम को व्हिस्की और बढ़िया मसालेदार खाना खाता हूं।
और हां,
व्यायाम तो मैं कभी नहीं करता।’
मैं आश्चर्य से भर गया। मैंने फिर पूछा,
‘वैसे आपकी उम्र क्या होगी?’
बुजुर्ग ने जवाब दिया,
‘छब्बीस साल।’

Loading views...

“मां अपने तोतले बेटे से बोली: बेटा आज हम जहां लड़की देखने जा रहे हैं,
तुम वहां बोलना मत, वरना ये लोग भी मना कर देंगे।
बेटा: थीत है। लड़की वालों के घर जब लड़की चाय लेकर आई तो लड़का चाय पीते ही बोला,
“दलम है दलम है। .लड़की तुरंत बोली, ओए फूत माल फूत माल!

Loading views...


शेर पकड़ने के 3 तरीके :
1. न्यूटन का तरीका : “पहले शेर को तुम्हें पकड़ने दो फिर तुम उसे पकड़ लेना”
2. आइंस्टीन का तरीका: “शेर को पहले इतना दौड़ाओ कि – वो थक जाये और फिर तुम उसे पकड़ लो”
3. भारतीय पुलिस का तरीका: “एक बिल्ली को पकड़कर तब तक पीटो की – जब तक वो कबूल न कर ले कि वो खुद ही शेर है”

Loading views...

संता- आज कल ज्यादातर बच्चे जुड़वा क्यों पैदा होते हैं।
बंता- देश में इतना आंतकवाद बढ़ गया है कि वो अकेले आने से डरते हैं।

Loading views...

ये साले आधार कार्ड वाले,
पता नहीं कौन सा कैमरा इस्तेमाल
करते हैं,
अच्छे खासे आदमी को भी शक्ति कपूर
बना देते हैं

Loading views...