*एक ब्यूटी पार्लर के सामने लिखी गयी प्रेणादायक पंक्तियां-*
क्या हुआ जो ऊपरवाले ने आपको *उल्लू* बनाया,
आओ हम दोनों मिलकर बाकी सबको बनाते हैं!!

Loading views...



हाइट ऑफ पाजिटिव ऐट्टियूड
लड़का- आई लव यू…
लड़की- हा हा हा हा
लड़का (अपने दोस्त से)- भाई 4 बार ‘हां’ बोली

Loading views...

आज की लड़कियां …
एक शादीशुदा लड़की की सासू माँ मर गयी !
.
.
वह अपने सहेली के साथ एक कपङे के दुकान पर कफन लेने गयी !
.
.
बोली भैया कफन दिखाईए।
दुकानदार ने कफन दिखाया |
.
.
लङकी – भैया और कलर का दिखाओ ना …
पिंक कलर का नहीं है क्या ?
.
.
दुकानदार – बहन जी कफन ऐसा ही मिलता है !
.
.
लङकी – कोई अच्छा कलर दिखाओ क्योंकि मेरी सासू माँ पहली बार मरी है।
.
.
दुकानदार (गुस्से मे) – बहन जी यही कलर मिलेगा … लेना है तो लो या चली जाओ।
.
.
लङकी – ठीक है दे दो।
.
.
दुकानदार ने उनको कफ़न दे दिया और कुछ ऐसा देखा कि वह बेहोश हो गया!
!
!
!
!
!
.
जानते हैं क्या देखा?
.
.
दोनों लड़कियां कफन ओढ़कर सेल्फी ले रही हैं !!!!!!

Loading views...

स्त्रियों की सबसे बड़ी समस्या :
.
जब बहू बनती हैं तब सास अच्छी नहीं मिलती जब सास बनती हैं तब बहू अच्छी नहीं मिलती.
.
जब देवरानी बनती हैं तब जेठानी अच्छी नहीं मिलती और जब जेठानी बनती हैं तब देवरानी अच्छी नहीं मिलती.
.
जब भाभी बनती हैं तब ननद अच्छी नहीं मिलती और जब ननद बनती हैं तो भाभी अच्छी नहीं मिलती.
.
अंत में यदि सभी अच्छी मिल जाएं तो कामवाली बाई अच्छी नहीं मिलती.
.
अब बचा आखिर में बेचारा पति… तो वो आज तक किसी को भी अच्छा नहीं मिला.

Loading views...


एक मुद्दत से प्यासी है मोहब्बत मेरी.
.
.
.
.
.
.
कभी कमरा ना मिला, कभी मेडिकल स्टोर बंद मिला

Loading views...

हसबैंड और वाइफ एक प्लेट में पानी पूरी खा रहे थे, आँखों में आँखें डाल कर..।
वाइफ (शरमाते हुए): ऐसे क्या देख रहे हो..?
हसबैंड: थोड़ा आराम से खा… मेरी बारी ही नहीं आ रही है…!!

Loading views...


लाशें बिछा देंगे लाशें…
….ऐसा बोलने वालों को भी मैंने
शादी के बाद
बीबी का बिस्तर बिछाते देखा है

Loading views...


कुछ लडकिया गाडी में विंडो सीट पर
सिर्फ इसलिए बैठती है ताकि
साथ चलने वाली गाडी वालो को
अपने चिप्स के पैकेट दिखा सके !

Loading views...

दुकानदार- जी ‘बहन’ जी आप हमेशा दुकान आते हो सारे गहने देखते हो मगर कभी ले नही जाते
महिला – ले जाती हूँ भाई साहब आप ही ध्यान नही देते.

Loading views...

लड़की ने लडके से पूछा-क्या तुम्हारे पास मारूति कार है?
लड़का-नहीं।
लड़की -क्या तुम्हारे पास फ्लैट है?
लड़का-नहीं।
लड़की-क्या तुम्हारे पास नौकरी है?
लड़का-नहीं।
और फिर ब्रेक अप।
लड़की लड़के को छोड़ कर चली गयी।
लड़का उदास हो गया और सोचने लगा –
जब मेरे पास पाँच-पाँच बी एम डब्लयू कार हैं तो मुझे मारूति की क्या जरूरत ?
जब मेरे पास खुद का इतना बड़ा बंगला है तो मुझे फ्लैट की क्या जरुरत?और
जब मेरे पास 500 करोड़ सालाना टर्नओवर का अपना बिजनेस है और 400 लोग मेरे यहाँ नौकरी करते हैं तो फिर मुझे नौकरी की क्या जरूरत?
आखिर वो मुझे क्यो छोड़ गयी??
Moral…
[1] -बिना पूरी बात जाने जल्दीबाजी में कोई फैसला ना करे।
[2]-सबको अपने स्टैन्डर्ड से ना परखें हो सकता है, वो आपकी सोच से ज्यादा बड़ा हो

Loading views...


अब यह अफवाह कौन फैला रहा है के
शिखर धवन अपने साथ आज नारियल लेकर गए थे
भूमी पूजन के लिए

Loading views...


एक लड़की अपने ब्वॉयफ़्रेंड को अपने घर आने का रास्ता बता रही थी.!!
.
.
” देखो, बिल्डिंग के अंदर आकर बाईं तरफ़ लिफ़्ट है.!!
.
.
लिफ़्ट में आकर अपनी कोहनी से 9 नम्बर का बटन दबाना –जब नौवें फ़्लोर पर आ जाओ तो राइट हैंड पर दूसरा फ़्लैट हमारा है।
यहाँ आकर अपनी कोहनी से घंटी का बटना दबाना, मैं दरवाज़ा खोल दूंगी ”
.
.
ब्वॉयफ़्रेंड: लेकिन स्वीटहार्ट ये सब बटन मैं उंगली से दबाऊंगा तो ज़्यादा आसानी होगी
.
.
.
.
.
.
.
लड़की: ओह माई गॉड!!!… मतलब तुम खाली हाथ आ रहे हो?!

Loading views...

कौन बनेगा करोड़पति…!
संता कौन बनेगा करोड़पति शो में गया!
अमिताभ बच्चन ने संता से पूछा: संताजी आप किसके साथ यहां आये है?
संता: पिताजी के साथ!
अमिताभ: आप के पिताजी का शुभनाम?
संता: हां…जी!
अमिताभ: क्या नाम है आपके पिताजी का?
संता: जी!
अमिताभ: अरे संताजी, मैं आपसे आपके पिताजी का नाम पूछ रहा हूं?
संता: पहले मुझे चार ऑप्शन तो दो!

Loading views...


नेता का बेटा: पापा मुझे भी राजनीति में आना है, मुझे कुछ टिप्स दो..
..
..
नेता: बेटा, राजनीति के तीन कठोर नियम होते हैं।
चलो पहला नियम समझाता हूं
..
..
यह कहकर नेताजी ने बेटे को छत पर भेज दिया
और खुद नीचे आकर खड़े हो गए…
नेताजी: छत से नीचे कूद जाओ
बेटा: पापा, इतनी ऊंचाई से कुदूंगा तो हाथ पैर टूट जाएंगे।
..
..
नेताजी: बेझिजक कूद जा,
मैं हूं न, पकड़ लूंगा।
..
..
लड़के ने हिम्मत की और कूद गया
पर नेताजी नीचे से हट गए,
बेटा धड़ाम से ओंधे मुंह गिरा
..
..
बेटा: (कराहते हुए बोला)
आपने तो कहा था मुझे पकडेंगे फिर हट क्यों गए ?

..
नेताजी: ये है पहला सबक
“राजनीति में अपने बाप का भी भरोसा मत करो”!!

Loading views...

एक लड़की एक ग्रोसरी की दुकान पर गई और चटनी सिंह से बोली लड़की- भईया अंडरवियर दिखाना
चटनी सिंह- कल आना आज पहनी नहीं है
उस लड़की ने चटनी सिंह को खूब पिता हाथों से, डंडे से, चप्पलों सेऔर बहुत घसीट के पीटा
चटनी सिंह पिटाई के बाद कपड़े झाड़ते हुए उठा और बोला
चटनी सिंह- माफ् करना पर कल ज़रूर पहन कर आऊंगा ।

Loading views...

टीचर – आज मैं तुमको Noun पढ़ाऊंगी
💁टीचर – पप्पू तू खड़ा हो
👳पप्पू – जी मैडम
💁टीचर – लड़की सबसे हंस के बात करती है
इसमें लड़की क्या है ?
👳पप्पू – जी लड़की बिगड़ी हुई है
सेटिंग करना चाहती है

Loading views...