क्यों दुनिया वाले मोहब्बत को खुदा का दर्जा देते हैं
मैंने तो आज तक नहीं सुना खुदा ने बेवफाई की हो

Loading views...



एक कोशिश है कि कोई दिल के ज़ख्म ना देख ले ,
एक ख्वाइश है कि काश ! कोई देखने वाला होता

Loading views...

किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम..
चाहा था सिर्फ एक तुमको और अब तुम से ही दूर है हम।

Loading views...

जिंदगी सफ़र पर निकल चुकी है…
मंजिल कब मिलेगी तू ही बता ये मेरे खुदा..!

Loading views...


मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फ़क़ीर होते हुए ,
वो मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुये ।।

Loading views...

वो मेरा हमसफर भी था वो मेरा राहगुजर भी था,
मंजिलें ही एक न थीं, दरमियाँ ये फासला भी था।

Loading views...


सामान बाँध लिया है मैंने भी अब बताओ दोस्त 😥,
वो लोग कहाँ रहते है जो कहीं के नहीं रहते।

Loading views...


तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार;
दर्द हो तो समझ लेना मोहब्बत अभी बाकी है!

Loading views...

इतना शौंक मत रखो इन इश्क की गलियों में जाने का;
क़सम से रास्ता जाने का है आने का नहीं!

Loading views...

ਤੂੰ ਰਿਸ਼ਤਾ ਤੋੜਨ ਦਾ ਜ਼ਿਕਰ ਨਾ ਕਰੀਂ,
ਅਸੀਂ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਕਹਿ ਦਵਾਂਗੇ ਓਹਨੂੰ ਫੁਰਸਤ ਨਹੀਂ ਮਿਲਦੀ ‬

Loading views...


नाकामयाब मोहब्बत ही सच्ची होती है !!
कामयाब होने के बाद मोहब्बत नहीं बचती !!

Loading views...


मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदलकर देख
मुझसे भी बुरे है लोग तू घर से निकलकर तो देख

Loading views...

तकदीर इतनी भी बुरी नहीं थी,
पर कुछ रिश्तों ने नरक बना दी जिंदगी को

Loading views...


सुनो तुम दिल दुखाया करो इजाजत है
बस कभी भूलने की बात मत करना

Loading views...

ना रात कटती है और ना जिन्दगी…
एक शख्स मेरे वक्त को इतना धीमा कर गया…!!

Loading views...

बेशक तू बदल ले अपनी मौहब्बत लेकिन ये याद रखना,,
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता!!

Loading views...