Sub Categories

“तलवारबाज़ी के मुकाबले में :
एक चाइनीज ने बाल के दो टुकड़े कर दिए …
.
.
.
.
.
.
.
.
एक जापानी ने उडती हुई मक्खी की गर्दन काट दी ….
.
.
.
.
.
.
.
.
भारतीय ने मच्छर उड़ाया … तलवार घुमाई …
.
.
.
.
.
पर मच्छर उड़ता ही रहा ….
.
.
.
जापानी : मच्छर तो उड़ रहा है …
.
.
.
.
भारतीय बाजीराव मुस्कुराते हुए बोलते है चीते कि चाल बाज की नजर और बाजीराव कि तलवार पार संदेह नही करते मच्चर : उड़ तो रहा है मगर ..
.
.
.
कभी बाप नहीं बन पाएगा ।।

Loading views...



दारू का ऑर्डर देनें से पहले अगर कोई दोस्त
ऐसा कहे….कि”मैं तो सिर्फ़ एक पेग लूंगा”तो
इसका सम्पूर्ण मतलब होता है….
.
.
मैं पियूँगा तो ज़रूर लेकिन…
पैसा नहीं दूंगा..

Loading views...

तू रूठा रूठा सा लगता है,
कोई तरकीब बता मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की

Loading views...

सनी लियोने कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में आयी
तो एक दर्शक ने कहा ” मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंशक हूँ।
मैंने आपकी सारी फिल्में देखी है।
क्या मैं आपके साथ आपकी फ़िल्म का एक स्टेप कर सकता हूँ।”
इस पर सिद्धू ने कहा
“गुरु, हर पीला फूल आम नहीं होता, हर सीता का पति राम नहीं होता।
थोड़ी जेब ढीली करो और उठाओ होटल का खर्चा, क्योकि ये वो स्टेप है
जो खुले आम नहीं होता। ठोको

Loading views...


पिता- बेटा, बताओ जान कहां से निकलती है?
बेटा- खिड़की से..
पिता- वो कैसे?
बेटा- कल दीदी एक लड़के से कह रही थी- जान, खिड़की से निकल जाओ।

Loading views...

लड़की: ये टीवी कितने का है? 😊
दुकानदार : 50,000/- रू. 😚
लड़की: इतना महंगा? ऐसा क्या खास है? 😳
दुकानदार : ये लाईट जाने के बाद AUTOMATIC बंद हो जाता है 😉😉
लड़की: ओह पैक कर दो फिर तो 😄 😃 😃 😃

Loading views...


दुखी माँ बाबा से: बाबा जी मेरे 1000/- रुपये वापस करो।
बाबा: क्यों बालिके?
माँ: आप ने कहा था सब शनि का दोष है, इसलिए बेटा नहीं पढ़ता।
मैंने शनिवार के व्रत रखे, तेल चढ़ाया,
मेरे बेटे ने रात भर कंप्यूटर पे पढ़ाई की
फिर भी फेल हो गया।
बाबा: बालिके मैंने तो कहा था कि सब “सनी” का दोष है।

Loading views...


एक आदमी अपने दोस्त के घर गया डोरबेल बजाई ..
डिंग डोंग. टिंग टोंग
एक बच्चा बाहर आया
आदमी- बेटा पापा घर पर हैं?
बच्चा- अंकल पापा तो बाजार गए हैं!
आदमी- चलो बड़े भाई को बुला दो?
बच्चा- जी वो क्त्रिकेट खेलने गया है!
आदमी- बेटा मम्मी तो होंगी घर पर?
बच्चा- जी वो किट्टी पार्टी में गई हैं!
आदमी गुस्से में- तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो तुम भी कहीं चले जाओ।
बच्चा- जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हुआ हूं!

Loading views...

Wife:- डार्लिंग, देखो मैंने इसे पिछले 8 साल से नही पहना
फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है
Hus:- कुछ तो भगवान से डर
ये शॉल है. !!

Loading views...

*घुंघरू* की आवाज दिन में सुनायी

दे तो कितनी *मधुर* लगती है

किन्तु वही आवाज *अचानक* रात

को *सुनायी* दे जाये तो

*हनुमान चालीसा* याद आ जाती है

Loading views...


आज कितने भी महंगे जूते पहन लो, लेकिन वैसी
फीलिंग नहीं आती,
.
.
.
जैसी बचपन में “पुचु-पुचु” वाले जूते पहन कर आती थी..
😝😝😜

Loading views...


“अपने किए पर पानी फेरना ” को इंग्लिस में क्या कहते हैं ।

संता – बहुत देर सोचने के बाद ………
+
+
+
+
+
+
Flush

Loading views...

डियर😌 गर्लफ्रेंड👸,,

छोडना ही था तो कोई ओर

बहाना कर लेती😐,,,,

गुटखा तो तेरा बाप👨 भी खाता है….

Loading views...


पप्पू स्कूल में गधा लेकर आया।
..
अध्यापिका: ये गधा क्यों लेकर आये हो?
..
पप्पू: मिस..आप ही तो कहती हैं कि
मैंने बड़े-बड़े गधों को इंसान बनाया है…
तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाये।

Loading views...

*हम तो यूँ ही 3 रुपए वाला टाइगर बिस्कुट खा रहे थे ग़ालिब*✋🏻😎

*फिर इतने में एक लड़की💃🏻 आई और हमें बच्चा समझकर पप्पी दे गयी..

Loading views...

हम कौन हैं ? ? ? ? ?

?

?

?

?

?

?

हम वो आखिरी पीढ़ी है,
जिनकें बचपन की फोटो मोबाईल से नहीं ली गई…!!!

Loading views...