Sub Categories

बचपन की ये घटना थोड़ी लंबी ज़रूर है
मगर
है काफी रुचिकर 😁🙏🏻😁

9th में हम Geography की कॉपी नहीँ बनाये थे और कॉपी चेक कराने का भयंकर Pressure था,
मैडम भी बड़ी सख्त थीं….

पता चलता उनको तो उल्टा ही टांग देतीं,
पूरे 9 chapter हो चुके थे लड़के 40 40 वाले रजिस्टर भर चुके थे और हमपर जो भी था एक रफ़ कॉपी में ही था,

2 रात को ससुर एक मिनट नींद नहीं आयी, ऊपर से बापू को पता चलने का डर…और उसी साल बापू ने दुनाली का license भी लिया था

चेकिंग का दिन आया, मैडम ने चेकिंग शुरू की….18 रोल नंबर वालों तक कि कॉपी चेक हुईं और घंटा लग गया, हमने राहत की सांस ली…तभी मैडम ने जल्दी जल्दी में कहा कि सभी बच्चे कॉपी जमा करके दे दो मैं चेक करके भिजवा दूंगी…

तभी हमारा शातिर दिमाग घूमा, 🤔
हम भीड़ में कॉपियों तक गए और जैसे बीजगणित में मान लेते हैं न ठीक वैसे ही हमने मान लिया कि कॉपी हमने जमा कर दी 😂

अब कॉपी का टेंशन मैडम का 😂

2 दिन बाद सबकी कॉपी आयीं, हमारी नहीं आयी…आती भी कैसे 😂

अब हम गए मैडम के पास की मैडम हमारी कॉपी नहीं आयी, वो बोलीं की मैं चेक कर लूंगी staffroom में होगी,

अगले दिन हम फिर पहुच गए कि मैडम हमारी कॉपी, मैडम बोलीं कि स्टाफरूम में तो है नहीं मेरे घर रह गयी होगी कल देती हूँ,
हमने कहा ठीक है,

अगले दिन हम फिर….मैडम कॉपी 🤣 मैडम बोली कि बेटा मेने घर देखी थी, आपकी कॉपी मिल गयी है…😂 आज मैं लाना भूल गयी, कल देती हूँ 😂😂

मैंने कहा वाह …कमाल हो गया, हमारे बिना submit किये ही कॉपी मैडम के घर पहुँच गयी 😂

अगले दिन हम फिर…मैडम कॉपी, मैडम याद भी करना है 🤣

और यूँ हमने 5 दिन तक मैडम को torture किया, फिर मैडम ने हमको स्टाफरूम में बुलाया और ज्यों ही बोला की

“देखो बेटा…आपकी कॉपी हमसै गलती से खो गयी है”

हमने ऐसा मुरझाया मुंह बना लिया जैसे पता नहीं अब क्या होगा और कहा “मैडम अब क्या होगा,
हम इतना दोबारा कैसे लिखेंगे, याद कैसे करेंगे….एग्जाम कैसे देंगे, इतना सारा हम फिर से कैसे लिखेंगे” वगैरह वगैरह झोंक दिया 🤣🤣🤣

मैडम ने ज्यों ही कहा “बेटा तुम चिंता न करो, दसवें चैप्टर से कॉपी बनाओ और बाकी दोबारा मत लिखना, वो हम बंदोबस्त कर देंगे” समझ लो ऐसे लगा जैसे भरी गर्मी में कलेजे पर बर्फ रगड़ दी हो किसीने 😂😂😂

मानो 50 किलो का बोझा सिर से उतर गया हो, मैडम के सामने तो खुशी जाहिर नहीं कर सकते थे लेकिन
मैडम के जाते ही तीन बार घूँसा हवा में मारकर “Yes…Yes…Yes” बोलकर अपन टाई ढीली करते हुए आगे बढ़ लिए 😉😉😂😂😂
अगले दिन मैडम उन 9 चैप्टर की 80 पेज की फोटोस्टेट लेकर आयीं और हमें दी कि ये लो बेटा, कुछ समझ न आये तो कभी भी आकर समझ लेना 🤣🤣🤣

उसी दिन हमें अपनी असली शक्तियों का एहसास हुआ कि अपनी पर आएं तो हम अच्छे अच्छन का क्युटिया काट सकते हैं

Loading views...



चम्पू (डॉक्टर से)- आपने नर्स बहुत चंगी रखी है, उसके हाथ लगाते ही में ठीक हो गया।
डॉक्टर- मैं जानता हूं..। थप्पड की आवाज बाहर तक आई थी।

Loading views...

winter
kid:ठंड लग रही
father:नहाया नही होगा

summer
kid:गर्मी लग रही
father:नहाया नही होगा तू

rain
kid:बरसात हो रही
father:नहाया नही

Loading views...

लड़के का पिता अपने लड़के को बेदम मार रहा था…

पडोसी: क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ??

लड़के का पिता: कल सुबह इसका स्कूल का result आनेवाला है…

पडोसी: लेकिन आज क्यों मार रहे हो??

लड़के का पिता: भाई मैं कल अपने गाँव जा रहा हूँ…!

Loading views...


कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है…..

दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है💞

Loading views...

कुछ तो बात होगी उस पगली में जो मेरा दिल उसपे आ गया था

वरना में तो इतना सेल्फिश हु की अपने जीने की भी दुआ नही करता..😍 😍Love you jaan

Loading views...


तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!

Loading views...


ट्रेन 🚋 में लंबी दूरी का सफर करते, एक-दूसरे से अजनबी एक आदमी और एक औरत को ऊपर और नीचे की बर्थ मिली..!!

रात के 2 बजे आदमी ने ऊपरली वाली अपनी बर्थ से नीचे के बर्थ पर सो रही उस औरत को आवाज लगाई..

2-4 आवाजों के बाद वो उठी तो उस आदमी ने कहा, “मैडम, बड़ी ठंड में लग रही है। प्लीज, क्या आप उस टेबल पर पड़ा वो कंबल मुझे दे सकतीं हैं..?”

औरत बोली, “मेरे पास इससे भी बढिया आइडिया है। सिर्फ आज रात के लिए क्यूं न हम पति-पत्नी होने का नाटक करें…??” 😒

आदमी उत्तेजित होकर बोला, “ग्रेट आइडिया मैडम.. बताइए क्या करना है..? “🤔

औरत बोली,” ठीक है, तो फिर उठो, नीचे उतरो और कंबल खुद उठाकर लेकर जाओ…”

Loading views...

बॉयफ्रेंड ने रात को अपनी गर्लफ्रेंड को मिलने बुलाया।

बॉयफ्रेंड – मैं आपके पास लेट जाऊं ?

गर्लफ्रेंड – लेट जाओ।

बॉयफ्रेंड – मैं आपके पेट पे ऊँगली करू ?

गर्लफ्रेंड – करो।

कुछ देर बाद –

गर्लफ्रेंड – आह आह आह ये पेट नहीं हैं।

बॉयफ्रेंड – ये भी अँगुली नहीं हैं।

Loading views...

पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड से: ये लो सर्कस के टिकट।

गर्लफ्रेंड टिकट गिनने के बाद: इसमें तो दो टिकट कम हैं।

मम्मी, डैडी, भइया, भाभी और मुन्ना सब जा सकते हैं, पर हमारे दो टिकट कहाँ हैं?

क्या हम सर्कस देखने नहीं जा पाएंगे?

पप्पू: सर्कस का तो मुझे भी बहुत शौंक है, मगर उन सब के सामने हम अपने करतब

नहीं दिखा पाते। अब तीन घंटे हमारा शो चलेगा!

Loading views...


संता के सिर पर चोट लग गयी तो वो डॉक्टर के पास पट्टी बंधवाने गया। डॉक्टर ने सिर पर पट्टी बांध दी और पूछा कि चोट कैसे लगी?

संता: छोड़ो डॉक्टर साहब लंबी कहानी है।

डॉक्टर: मैं फिर भी सुनना चाहता हूँ।

संता: बात यह है कि पिछले हफ्ते पत्नी मायके गई हुई थी। मैं भी हवा बदलने रविवार को होटल में जा टिका। मेरे बगल के कमरे में एक खूबसूरत औरत थी। रात ग्यारह बजे उसने दरवाजा खटखटाया और माफी मांगते हुए कहा कि उसे ठंड लग रही है अगर मैं कुछ मदद कर सकूं तो वह आभारी रहेगी। मैंने एक कम्बल दे दिया। थोड़ी देर बाद वह फिर आ गई और वही शिकायत करने लगी। मैंने उसे अपना ओवरकोट दे दिया।

आज जब मैं हथौड़ी से कील ठोंक रहा था तो अचानक मुझे समझ में आया कि उस दिन वह क्या चाह रही थी और बस, मैंने हथौड़ी अपने सिर पर दे मारी।

Loading views...


मास्टर जी — मुहावरे का अर्थ बताओ “सांप की दुम पर पैर रखना”

स्टूडेंट — पत्नी को मायके जाने से रोकना :
.
मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं 🤔कि इसे बाहर निकालू या क्लास का मॉनीटर बनाऊ

Loading views...

कुछ लोग सड़क पर पड़े कोल्ड ड्रिंक के डिब्बे की तरह होते है

जो भले ही आपका कुछ ना बिगाड़ रहे हो पर देखते ही लात मारने का मन करता है !

Loading views...


मैडम पप्पू से, “तुम स्कूल लेट क्यों आये?

पप्पू: मैडम कल रात सपने में मैं कनाडा चला गया था!

मैडम: और पिंकी तुम?

पिंकी: मैडम, मैं पप्पू को एअरपोर्ट छोड़ने गयी थी!

Loading views...

एक आदमी बारात में बहुत रौब दिखा रहा था।
वो आदमी अकड़ के सीना तान के चल रहा था।।
जहां भी जा रहा था वहीं
उस आदमी के आगे पीछे चार छह लोग रिक्वेस्ट मोड में चल रहे थे।
न वो दूल्हा था, न दुल्हे का बाप था।….
वो दूल्हे का जीजा …..
…………..
………..
नहीं था 😟😟 दरअसल वो दूल्हे का फूफा …..
………….
…………..
भी नहीं था 😳😳
फिर भी
पता नहीं ऐसी क्या बात थी कि उसकी हर जगह बड़ी पूछ हो रही थी 😍😍

बाद में पता चला क़ि दारु के बंदोबस्त की जिम्मेदारी उसी के पास थी।

Loading views...

संता ने एक लड़की को देखा।

उस लड़की ने अपनी टाइट टीशर्ट पर लिखा था –

Amul – The Taste Of India.

उसे देखकर संता को बड़ी ख़ुशी हुयी।

उसने अपनी पैंट पर लिखवाया –

Kurkure – Tedha Hai Par Mera Hai

Loading views...