Sub Categories

एक बार संता कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर गया
और दुकानदार से बोले- एक पेप्सी की बॉटल
खोलो भाई…
दुकानदार ने खोल दी।
पिर कहा, एक 7-अप की बॉटल खोलना।
दुकानदार ने खोल दी।
फिर कहा, एक स्प्राइट की बॉटल भी खोलना।
दुकानदार ने खोल दी।
फिर कहा, एक लिम्का भी खोल दो।
दुकानदार ने वह भी खोल दी।
फिर कहा एक माउंटेन ड्यू भी खोल दो यार।
दुकानदार को गुस्सा आया और बोला…
तू कौन सी पीएगा मेरे बाप…?
संता- यार पीनी तो कोई नहीं है,
मुझे तो ये बॉटल खुलने का आवाज बहुत पसंद है
ठस…ठस..ठस…

Loading views...



एक दिन बच्चा अपने पिता
से सवाल करता है
,
पापा हम दोनों में से ज्यादा काबिल कौन है
मै या आप..?
,
पिता :- मैं , क्योंकि एक तो मैं तुम्हारा बाप हूं और
दूसरा तुम से उम्र में बड़ा हूं और मेरा
तर्जुबा भी तुम से ज्यादा है
,
बच्चा :- फिर तो आपको पता ही होगा कि
अमेरिका की खोज किसने की थी..?
,
पिता :- हां पता है, कोलंबस ने की थी
बच्चा :- कोलंबस के बाप ने क्यों नही की..?
उसका तजुर्बा भी तो कोलंबस से ज्यादा
ही रहा होगा ना पिताजी..? ?
,
पिता बेहोश….अभी भी अस्पताल में भर्ती

Loading views...

मोदी जी ने गर्भवती महिलाओं को
6000 rs की सहायता देने का ऐलान किया है

इधर गाँव में –

साली – जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं

जीजा – जूते वापस तो दे दो अब

साली – नहीं मैं तो दो हजार लूंगी

जीजा का दोस्त – दो हजार का क्या करोगी
बोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूँ

Loading views...

पति पत्नी से ☹️ – देखो, तुम तैयार रहना.. आज रेडियो पर बता रहे थे 31 जुलाई से पहले सेक्स करना जरूरी है..!! 😒

पत्नी 😕 : ओ ठरकी बुड्ढे…

ऊंचा सुनने और समझने की भी हद होती है, वह बता रहे थे कि 31 जुलाई तक टैक्स भरना जरूरी है….

घर में पड़े-पड़े अनाप-सनाप सुनते रहते हो.

Loading views...


पत्नी: मेरी सहेली बोल रही थी कि मुझे भी आपके बेटे जैसा ही बेटा चाहिये.
पति: तो क्या हुआ, रात को बुला लो उसे.
😂 कमरे में सन्नाटा 😂😳
कहानी यहीं खत्म नहीं होती. आगे तो सुनो पत्नी ने क्या कहा
पत्नी: पर मैने तो उसे वर्मा जी के यहाँ भेज दिया
😷😝 सन्नाटा ख़त्म ही नहीं हो रहा 😂😂

Loading views...

हर छोरी की माँ का सपना होता है कि उनकी छोरी के लिए कोई अच्छा लङका मिले….✋🏻😎

पर मैं भला अकेला किस-किस की माँ का सपना पूरा करूँगा

Loading views...


प्रदर्शनी में बहुत भीड़ थी। रमन ने एक महिला से कहा- माफ कीजिए! मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं। महिला- लेकिन क्यों? मैं तो आपको जानती भी नहीं। रमन- दरअसल मेरी पत्नी खो गई है, वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेंगी तो कहीं भी होगी गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी।

Loading views...


एक कैदी (दूसरे कैदी से) – तुम यहां कैसे और क्यों आए?
दूसरा कैदी – सरकार से मेरी जिद चल रही थी।
पहले कैदी ने हैरान होकर पूछा- क्या मतलब?
दूसरे ने इतमीनान से जवाब दिया और कहा-
मैं सरकार की तरह नोट बनाता था।

Loading views...

यह अमिताभ बच्चन भी कंफ्यूज कर रहा है।

कल्याण ज्वेलर्स में जाकर सोना खरीदने को कहता है।

और

मुथुट फाइनांस में जाकर उसे गिरवी रखके लोन लेने को कहता है।

आखिर यह चाहता क्या है?

Loading views...

2-3 घंटे नेट ना चले तो एहसास होता है… – – – –
कि साधु-बाबाओं का जीवन कितनी कठिनाइयों से भरा होता है।

Loading views...


50 की उमर में लड़की ताड़ना रोमांस है या ठरक..

ये इस बात पे डिपेंड करता है कि आप शाहरुख़ हैं या रामबचन पांड़े..!

Loading views...


आँख का डॉक्टर : (लेडी पेशेंट ** की आँखें चैक करते हुए)

डॉक्टर : *मैडम ….अपने हसबेंड को जैसे देखती हो वैसे देखो।*
.
*लेडी *: *लेकिन क्यों ?*
.
.
डॉक्टर : *आँखों मे आई ड्राप डालना है!*

Loading views...

तिवारी साहब एक कडक ऑफिसर थे !

स्टाफ अगर लेट आए तो उनको बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता !

नियम यह था कि जो भी लेट आएगा वह रजिस्टर पर लेट आने का कारण भी लिखेगा…..!

उस दिन ऑफिस आने पर जब तिवारी जी ने रजिस्टर देखा तो उनका दिमाग ही ख़राब हो गया..!

तुरंत दस स्टाफ मेंबर्स को केबिन में बुलाया गया…..,!

दस स्टाफ मेंबर्स केबिन में लाइन से गर्दन झुका कर खड़े थे…!

तिवारी साहब की आँखों से अंगारे बरस रहे थे और गुस्से से लाल पीले हो रहे थे…!

इतने में ही peon मिठाई का डब्बा लेकर आया…
और तिवारी साहब को दिया !

तिवारी साहब उठे……

आँखे तरेरते हुए सारे स्टाफ को मिठाई हाथ में दी और कहा – “खाओ’….!

किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, पर डर के मारे मिठाई खा ली…!

“बधाई हो बधाई”, तिवारी साहब चिल्लाए…..!

और कहा….

“मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज ऑफिस में एक साथ दस स्टाफ मेंबर्स की बीबियाँ प्रेग्नेंट है”!

“और इससे भी बड़े आश्चर्य की बात यह है कि सबकी सोनोग्राफी भी आज ही हुई है”!

“बेवकूफो , रजिस्टर पे लिखते समय यह तो देखो कि ऊपर वाले ने क्या लिखा है….बिना देखे ‘Same As Above’ लिख देते हो…….. ,!

और तो और , इससे भी बड़ा आश्चर्य यह है कि इन दस जनो में दो लेडीज भी हैं, जिनकी वाइफ प्रेग्नेंट है !

Loading views...


बाहुबली-2” फ़िल्म में अब ये अफ़वाह किसने फैलायी कि
“कटप्पा” की पत्नी का नाम सिलबट्टा है, बेटी का नाम
दुपट्टा
और पोते का नाम
देसी कट्टा है और
सुनने में आया है कि उसके गाँव का नाम हड़प्पा है… उसका
favorite food “गोलगप्पा” है।
और सूत्रो के हवाले से पता चला है… कटप्पा के खानदान
का आखिरी वारिस क्रिकेटर राबिन उथप्पा है।

Loading views...

चायपत्ती और पति में क्या समानता है ?
दोनों के ही भाग्य में जलना और उबलना लिखा है…
ओर वो भी औरत के हाथो.

Loading views...

क्या आप जानते हैं ? दिमाग शरीर का सबसे मुख्य भाग होता है। यह चौबीसों घण्टे बिना रुके काम करता रहता है। यह जन्म से काम चालू करता है और तब तक करता रहता है जब तक कि…. …. शादी नही हो जाती।

Loading views...