Sub Categories

जब अॉफिस की पुरानी मैडम ने चपरासी को *”ओए”* कह कर बुलाया,
तो नई मैडम को उस पर तरस आया..

कहा- “लोग जाने कहां से पढ़ कर आ जाते हैं,
भला *’ओए’* कहकर किसी को कभी बुलाते हैं ?”

बोली, “सुनो, मैं शिष्टाचार निभाऊंगी,
तुम्हें तुम्हारे नाम से ही बुलाऊंगी।”

चपरासी गदगद हो गया, बोला – “आप सरीखे लोगों का ही हम गरीबों को साथ है, मैडम जी मेरा नाम *’प्राणनाथ’* है।”

मैडम जी सकुचाई,
पलभर कुछ ना बोल पाई,
फिर कहा, “इस नाम से अच्छा न होगा तुम्हें बुलाना,
अगर कोई पुकारने का नाम हो तो बताना”

चपरासी बोला ,”मेरे घर में सब मुझे दुलारते हैं,
बीवी से लेकर अब्बा तक सब *’बालम’* कह कर पुकारते हैं।”

मैडम की समझ में कुछ न आया,
एक नया आईडिया लगाया,
बोली , “रहने दो, अब पहेलियां न बुझाओ,
मोहल्लेवाले तुम्हें क्या कहते हैं ये बताओ”

बोला, “मैडम जी, सबका हम दिल बहलाते हैं,
और मोहल्ले में *’साजन’* कहलाते हैं।”

मैडम अब तक ऊब चुकी थी,
ऊहापोह में डूब चुकी थी,
कहा “मुए, ये सब नाम कहां से लिए जाएंगे,
तू ‘सरनेम’ बता उसी से काम चलाएंगे।”

बोला, “मैडम जी क्या करूं,
दुनिया का सब ‘गेम’ है,
आप ‘सरनेम’ से बुलाइए,
*’स्वामी’* मेरा ‘सरनेम’ है”

अब मैडम झल्लाई,
जोरों से चिल्लाई ,
” *’ओए’* मेरा सिर मत खा,
एक कप गरम चाय ले के आ “

Loading views...



खन्ना साहब रोज अॉफिस से घर लेट पहुंचते..

पत्नी जब भी फोन करती बस एक ही जवाब मिलता – “आई एम अॉन द वे.. “😒

काफी छानबीन के बाद पता चला खन्ना साहब की सेक्रेटरी का सरनेम….
द वे है

Loading views...

सांता : यार, इसका क्या मतलब होता है.. “आई एम गोइंग..?”

दोस्त : मैं जा रहा हूं..!!
सांता : साले, ऐसे कैसे चला जाएगा…
20 और भी सुबह से जा चुके हैं, आंसर बता के जा..!!

Loading views...

पत्नी: टोस्ट पर शहद लगा दूँ, खाओगे ?

पति, स्टाइल मारते हुए: शहद! मधुमक्खी के मुँह से निकलता है।
नहीं, मैं किसी के मुँह से निकली हुई चीज़ नहीं खाता

पत्नी: तो फिर अंडा बना दूँ ?

Loading views...


मित्रो,
अब इससे अच्छे दिन कहाँ से लाऊँ….
.
आज एक इंसान
पत्नी
के साथ
खुलेआम
मार्किट में
घूम सकता है…..
.
वो भी,
बिना पैसे खर्च किये….

Loading views...

30 दिन से बिना बताये घर से गायब एक राजस्थानी पति घर लौटा😡

पत्नी – मैं थारे गम में बीमार पड़ी थी, जै मैं मर जाती तो 😐

पति~तो मैं कोण सा श्मशान की चाबी अपणे साथ ले ग्या था

Loading views...


अब तक का सबसे पोजेटिव जोक

“Wife -मैं आपसे बात नहीं करूंगी।

Husband -ठीक है!

Wife – क्या तुम कारण नहीं जानना चाहते?

Husband -नहीं मैं तुम्हारे फैसले की इज्जत करता हूं”

Loading views...


Husband ने saturday को ऑफिस बैठे बैठे facebook पे post किया….
“पंछी बन के उड़ता फिरूँ मस्त गगन में….”
तभी wife का comment आया….
“धरती छूते ही धनियाँ ले आना,
अपने भवन में…

Loading views...

समस्या – *”बेटा, मेरी बहुएं मेरा कहना नहीं सुनती। सलवार सूट और जीन्स पहन के घूमती हैं। सर पर पल्ला/चुनरी नहीं रखती और मार्किट चली जाती हैं। मार्गदर्शन करो कि कैसे इन्हें वश में करूँ…”*

*समाधान* – आंटी जी चरण स्पर्श, पहले एक कहानी सुनते हैं, फिर समस्या का समाधान सुनाते हैं।

“एक अंधे दम्पत्ति को बड़ी परेशानी होती, जब अंधी खाना बनाती तो कुत्ता आकर खा जाता। रोटियां कम पड़ जाती। तब अंधे को एक समझदार व्यक्ति ने आइडिया दिया कि तुम डंडा लेकर दरवाजे पर थोड़ी थोड़ी देर में फटकते रहना, जब तक अंधी रोटी बनाये। अब कुत्ता *तुम्हारे हाथ मे डंडा देखेगा और डंडे की खटखट सुनेगा तो स्वतः डर के भाग जाएगा रोटियां सुरक्षित रहेंगी*। युक्ति काम कर गयी, अंधे दम्पत्ति खुश हो गए।

कुछ वर्षों बाद दोनों के घर मे सुंदर पुत्र हुआ, जिसके आंखे थी और स्वस्थ था। उसे पढ़ा लिखाकर बड़ा किया। उसकी शादी हुई और बहू आयी। बहु जैसे ही रोटियां बनाने लगी तो लड़के ने डंडा लेकर दरवाजे पर खटखट करने लगा। बहु ने पूँछा ये क्या कर रहे हो और क्यों? तो लड़के ने बताया ये हमारे घर की परम्परा है, मेरी माता जब भी रोटी बनाती तो पापा ऐसे ही करते थे। कुछ दिन बाद उनके घर मे एक गुणीजन आये, तो माज़रा देख समझ गए। बोले बेटा तुम्हारे माता-पिता अंधे थे, अक्षम थे तो उन्होंने ने डंडे की खटखट के सहारे रोटियां बचाई। लेकिन तुम और तुम्हारी पत्नी दोनों की आंखे है, तुम्हे इस खटखट की जरूरत नहीं। *बेटे परम्पराओं के पालन में विवेक को महत्तव दो*।

आंटीजी, *इसी तरह हिंदू स्त्रियों में पर्दा प्रथा मुगल आततायियों के कारण आयी थी*, क्योंकि वो सुंदर स्त्रियों को उठा ले जाते थे। इसलिए स्त्रियों को मुंह ढककर रखने की आवश्यकता पड़ती थी। सर पर हमेशा पल्लू होता था यदि घोड़े के पदचाप की आवाज़ आये तो मुंह पर पल्ला तुरन्त खींच सकें।”

अब हम स्वतन्त्र देश के स्वतन्त्र नागरिक है, राजा का शासन और सामंतवाद खत्म हो गया है। अब स्त्रियों को सर पर अनावश्यक पल्ला और पर्दा प्रथा पालन की आवश्यकता नहीं है।

घर के बड़ो का सम्मान आंखों में होना चाहिए, बोलने में अदब होना चाहिए और व्यवहार में विनम्रता छोटो के अंदर होनी चाहिए।

सर पर पल्ला रखे और वृद्धावस्था में सास-ससुर को कष्ट दे तो क्या ऐसी बहु ठीक रहेगी?

आंटीजी पहले हम सब लकड़ियों से चूल्हे में खाना बनाते थे, लेकिन अब गैस में बनाते है। पहले बैलगाड़ी थी और अब लेटेस्ट डीज़ल/पेट्रोल गाड़िया है। टीवी/मोबाइल/लैपटॉप/AC इत्यादि नई टेक्नोलॉजी उपयोग जब बिना झिझक के कर रहे हैं, तो फिर बहुओं को पुराने जमाने के हिसाब से क्यों रखना चाहती है? नए परिधान यदि सभ्य है, सलवार कुर्ती, जीन्स कुर्ती तो उसमें किसी को समस्या नहीं होनी चाहिए। जब बेटियाँ उन्ही वस्त्रों में स्वीकार्य है तो फिर बहु के लिए समस्या क्यों?

आंटी जी, “परिवर्तन संसार का नियम है”। यदि आप अच्छे संस्कार घर में बनाये रखना चाहते हो तो उस सँस्कार के पीछे का लॉजिक प्यार से बहु- बेटी को समझाओ। उन्हें थोड़ी प्राइवेसी दो और खुले दिल से उनका पॉइंट ऑफ व्यू भी समझो।

बहु भी किसी की बेटी है, आपकी बेटी भी किसी की बहू है। अतः घर में सुख-शांति और आनन्दमय वातावरण के लिए *जिस तरह आपने मोबाइल जैसी टेक्नोलॉजी को स्वीकार किया है वैसे ही बहु के नए परिधान को स्वीकार लीजिये। बहु को एक मां की नज़र से बेटी रूप में देखिए, और उससे मित्रवत रहिये।*

*”सबसे बड़ा रोग- क्या कहेंगे लोग”*, इससे बचिए, क्योंकि जब आपको सेवा की जरूरत होगी तो लोग कभी उपलब्ध न होंगे। आपको *’बेटे-बहु’* ही चाहिए होंगे।

Loading views...

एल एल बी की परीक्षा का प्रश्न : 👇

मारुति कार चलाती महिला ने एक ऑडी में टक्कर मार दी । ऑडी चलाती महिला ने उतर कर चिल्लाते हुए कहा : तू अंधी है । मेरी कार रिपेयर करा ।
मारुति चालक महिला ने मना कर दिया , तू-तू मैं-मैं होने लगी । मारुति चालक महिला ने अपने पति को फोन किया
पति ने कहा : मैं बहुत बिजी हूं , खुद निपटो ।

ऑडी चालक महिला ने अपने ब्वॉय फ्रेन्ड को फोन किया : हनी , तुमने जो ऑडी मुझे बर्थ डे गिफ्ट दिया था , उसे एक औरत ने टक्कर मार दी है।
ब्वॉय फ्रेन्ड तुरत पहुंच गया…
जो मारुति चलाती महिला का पति है ।

:तीनों पक्षों के लिए उपलब्ध कानूनी उपचार बतायें ।

Loading views...


प्यार कीं अपनी कोई “भाषा”नहीं होती …
.

.

शहर में “अफेयर” कहलाता है ..
गाँव में “लफ़ड़ा”..!!

Loading views...


मैंने बीवी को फोन पर कहा- डार्लिंग मैं एक हफ्ते के लिए अपने बॉस के साथ क्रिकेट मैच खेलने जयपुर जा रहा हूँ

मेरे प्रमोशन के लिए ये एक सुनहरा मौका है

इसलिए तुम मेरे एक हफ्ते के लिए जरूरी कपड़ो का बैग और मेरा क्रिकेट किट बेग तैयार रखो

हम लोग आफिस से सीधे निकल जाएँगे और मैं रास्ते मे घर से दोनो बेग पिक कर लूंगा

और हाँ मेरा नया वाला ब्लू पाजामा भी उसमें डाल देना

पत्नी ने सोचा बात में कुछ लोचा है

पर एक अच्छी पत्नी की तरह उसने वैसे ही सब कुछ कर दिया ।

एक सप्ताह बाद मैं घर आया थोड़ा थका हुआ तो था पर खुश था

पत्नी ने मेरा स्वागत किया और पूछा ट्रिप कैसी रही

मैंने कहा- हमने वहाँ कुछ अच्छे मैच खेले लेकिन वहां गर्मी बहोत थी

पर तुमने मेरा वो ब्लू पजामा क्यो नही डाला ?

वो बोली- मैंने डाला था..वो तुम्हारे क्रिकेट किट वाले बेग में था 😡
😈
😈
😈

😷😷😷
*Game Over*

Loading views...

कुछ लोग बोल रहे है कि
जब मैं *adidas या वुडलैंड के शो रूम* में गया
तो वहां…
जूते पे *मेरी सेलेरी* लिखी हुईं थी।

गोल्डस्टार सुना है क्या किसी ने
हां, वही गया था मैं
और मेरी सैलरी भी

Loading views...


पत्नी :- सुनो मेरे मुहँ में

मच्छर चले गया, अब क्या

करू..?

पति :- पगली आल आउट

पी ले, 6 सेकंड में काम शुरू..!!

Loading views...

एक जमाना था जब प्यार में

लोग “अमर” होते थे,

फिर समय आया लोग प्यार

में “अँधे” हो जाते थे,

अब तो समय वो है जब प्यार

में लोग “तोतले” हो जाते हैं।

[ अले मेला बाबू, गुच्छा हो गया ]

Loading views...

आज का ज्ञान
अकेला आदमी परिवर्तन लाता है
और शादीशुदा सब्जी

Loading views...