Sub Categories

तीन काले दोस्त, एक साथ जा रहे थे। तभी अचानक वहां देवी प्रकट हुई।
देवी: मैं तुम तीनों की एक-एक इच्छा पूरी करुंगी, मांगो जो मांगना है।
पहला: मुझे गोरा कर दो
वह गोरा हो गया
दूसरा: मुझे भी गोरा कर दो
वह भी गोरा हो गया
तीसरा: जोर जोर से हंस कर बोला, इन दोनों को फिर से काला कर दो
सीख हर एक फ्रेंड कमीना होता है

Loading views...



सोनू: तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
मोनू: एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है!
सोनू: वो क्यों?
मोनू: दुकान हथोड़े से खोली थी!

Loading views...

टमाटर
से भरी टोकरी

साइकिल पर लेकर जा रहा। था
की

पत्थर से टकराने से टोकरी गिर गयी और

बहुत से 🍊टमाटर फुट गये।

भीड़ ईक्कठी हुई
और

सब चिल्लाने लगे,
देख कर चलो भाई,
कितनी गंदगी कर दी!!

तभी एक *मारवाङी* ने भीड़ से कहा,
अरे भाई
इतना चिल्ला रहे

लेकिन
गन्दगी तो फिर भी साफ़ हो जाएगी पर

ये सोचो इसका मालिक इसकी क्या हालत करेगा
इसकी पगार मे से पैसे काट लेगा,

इस बेचारे की कुछ मदद करो,
ये लो,
मेरी तरफ़ से 10 रू..

सभी ने सुहानुभुती दिखाते हुए 10-10 रू दिये,

लडका बहुत खुश हुआ
क्यूकि

मिली हुई रकम 🍊 टमाटर की कींमत से बहुत ज्यादा थी!!

सभी के चले जाने के बाद
एक व्यक्ति ने उस लडके से कहा,

अगर वो *मारवाङी* ना आता तो
तू
अपने मालिक को क्या जवाब देता??

लड़का. :—-
वो *मारवाङी* ही तो मेरा मालिक है
और
ये सड़े 🍅 टमाटर
*मारवाङी* ने सब्जी मंडी से
दस हजार
की शर्त लगा कर ख़रीदे थे
कि
वो इसे फेंक के भी प्राफिट निकाल देगा

Loading views...

टीचर : वो कौनसा डिपार्टमेंट है जिसमे
औरत काम नही कर सकती..???
:
पप्पू : फायर ब्रिगेड..
:
टीचर: क्यों ?
:
पप्पू : क्यूंकी औरतों का काम आग लगाना है
बुझाना नही.

Loading views...


एक बुज़ुर्ग ने लिखा है के दो चोर खड़े थे इतने में उनके सामने से एक शख्स हाथ में अपने गधे की लगाम थामे गुजरा। एक चोर ने दूसरे से कहा में इस शख्स का गधा चुरा सकता हूँ और उसको खबर भी नही होगी। दूसरे चोर ने कहा ये कैसे हो सकता है ? जबक़े लगाम उसके हाथ में है पहले चोर ने कहा ये गाफिल है (यानी ऐसा शख्स है जो अपनी सोचों और खयालात में गुम होने की वजह से इर्द गिर्द से बेखबर हो जाता है)

चुनांचे वह चोर उस गधे वाले के पीछे गया और गधे की गर्दन से रस्सी खोलकर अपने गले मे डाल दी और अपने साथी दूसरे चोर को इशारा किया के गधा ले जाकर दौड़ जाए, चुनांचे दूसरा चोर गधा लेकर चला गया।

“पहला चोर कुछ देर तक चलता रहा फिर रुक गया गाफिल ने रस्सी खींची मगर चोर खड़ा रहा गाफिल ने पीछे देखा और हैरान रह गया: कहने लगा मेरा गधा कहाँ है ? चोर ने कहा गधा कहाँ था ? वह में ही था! मेने अपने वालिदैन की नाफरमानी की थी जिसकी वजह से में गधा बन गया था। अब मेरे वालिदैन ने मुझे माफ़ कर दिया है और में फिर से इंसान बन गया हूँ।

गाफिल ने अफसोस का इज़हार कीया के में इतने अर्से तक एक इंसान से खिदमत लेता रहा हूँ। चोर से माफी मांगी और उसे छोड़कर चल दिया।

कुछ दिनों के बाद वह गाफिल गधा खरीदने की गर्ज से बाजार गया और ये देख कर फिर हेरत ज़दाह रह गया के उसका अपना गधा वहां बिकने की गरज से मौजूद था।

गाफिल गधे के करीब गया और उसके कान में कहने लगा “बेवक़ूफ़ फिर वालिदैन की नाफरमानी” कर डाली!

Loading views...

टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा

Loading views...


पत्नी:- अजी सुनते हो ? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया 😔😔😔😔😔
पति:- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था

Loading views...


जब किसी लड़की की id से कुछ ज्यादा ही रोमांटिक पोस्ट आने लग जाए तो समझ जाना चाहिए कि…..

.
.
.
.
.
.

दुपट्टा ओढ़े कोई अपना ही भाई खड़ा है…….!!!!

Loading views...

जब अमेरिका में लाइट जाती है तो वे पावर ऑफिस में फोन करते हैं।😁
.
जब जापान में लाइट जाती है तो फ्यूज चेक करते हैं।😯😁
.
और जब अपने भारत में लाइट जाती है तो…
?
?
?
सबसे पहले बाहर निकलकर देखते :/
.
सबकी गई है न..😊फिर राहत की सांस लेते हैं

Loading views...

बीवी का दिमाग*:

बीवी गांव वाली हो या पढ़ी-लिखी, सभी औरतों का दिमाग ऊपर वाला एक ही फैक्टरी में बनाता है !!!!
😝
😝
*आप उस दिमाग को जानना चाहते हैं ना..*

➡चावल में पानी ज्यादा हुआ तो…
💁 – *”चावल नया था,”*

➡रोटियाँ कड़क हो गई तो…
💁- *”कमबख्त ने अच्छा आटा पीस कर ही नहीं दिया,”*

➡चाय ज्यादा मीठी हो गयी…
💁 *- “शक्कर ही मोटी थी”*

चाय पतली हो गयी तो …
💁 *”दूध में पानी ज्यादा था,”*

➡शादी या किसी Function में जाते समय…
💁 *-“कौन सी साड़ी पहनूं..?”*
*”मेरे पास अच्छी साड़ी ही नहीं है !”*

➡घर पर जल्दी आ गए तो…
💁 *-“आज जल्दी कैसे आ गए ?”*

➡लेट हो गए तो….
💁 – *”इतने वक़्त तक कहाँ थे ?”*

➡कोई चीज सस्ती मिल जाए तो…
💁 *- “तुमको सभी फंसा देते हैं” …*

➡महंगी लाई तो…
💁 *-“तुमको किसने कहा था लाने को ?”*

➡खाने की तारीफ़ कर दो तो…
💁 *-“मैं तो रोज ऐसा ही खाना बनाती हूँ.”*

➡खाने को गलत कहा तो…
💁 *- “तुमको तो मेरी कदर ही नहीं”….*

➡कोई काम करो तो…
💁 *- “एक काम कभी ढंग से करते नहीं..”.*

➡और न किया तो…
💁 – *”तुम्हारे भरोसे रहे तो कोई काम नहीं होने वाला.”..*

नुस्खा यह है कि…👇
1 )खुद का ध्यान रखें,
2) शांत रहने का प्रयास करें.
3) डरना नहीं,
4) ईश्वर आपके साथ है…

सभी विवाहित पुरुषों को प्रेषित😜

*नोट: बीवी ने मैसेज पढ़ा तो इसके जिम्मेदार आप खुद।*

[{ *अलख निरञ्जन* }]

Loading views...


वैक्यूम क्लीनर बेचने वाले सेल्समैन ने दरवाजा खटखटाया..😊

एक महिला ने दरवाजा खोला पर इससे पहले कि मुहँ खोलती…😯
सेल्समैन तेजी से घर में घुसा और *गोबर* का थैला घर के कारपेट पर खाली कर दिया।
सेल्समैन-“मैडम, हमारी कम्पनी ने सबसे शानदार वैक्यूम क्लीनर बनाया है। अगर मैं अपने शक्तिशाली वैक्यूम क्लीनर से अगले 3 मिनट में इस गोबर को साफ नहीं कर पाया तो मैं इसे खुद *खा* जाऊँगा।”😐
महिला-“क्या तुम इसके साथ चिली सॉस लेना पसन्द करोगे ?”😌
सेल्समैन-“क्यूँ मैडम ??”😓

महिला-“क्योंकि ….

घर में बिजली नहीं है!!

Loading views...


मेरी हंसी😆का हिसाब kon 😃 करेगा
Meri 😈 गलती को माफ़ 😍कौन करेगा 😳
ए खुदा 😷मेरे dosto 😍 को सलामत 😎रखना
😒😒
☝ वरना 👨 मेरी 💑 शादी में
✊बर्तन साफ 💃 कौन करेगा.🙋

Loading views...

एक *चूहा* एक कसाई के घर में बिल बना कर रहता था।

एक दिन *चूहे* ने देखा कि उस कसाई और उसकी पत्नी एक थैले से कुछ निकाल रहे हैं। चूहे ने सोचा कि शायद कुछ खाने का सामान है।

उत्सुकतावश देखने पर उसने पाया कि वो एक *चूहेदानी* थी।

ख़तरा भाँपने पर उस ने पिछवाड़े में जा कर *कबूतर* को यह बात बताई कि घर में चूहेदानी आ गयी है।

कबूतर ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि मुझे क्या? मुझे कौनसा उस में फँसना है?

निराश चूहा ये बात *मुर्गे* को बताने गया।

मुर्गे ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा… जा भाई.. ये मेरी समस्या नहीं है।

हताश चूहे ने बाड़े में जा कर *बकरे* को ये बात बताई… और बकरा हँसते हँसते लोटपोट होने लगा।

उसी रात चूहेदानी में खटाक की आवाज़ हुई, जिस में एक ज़हरीला *साँप* फँस गया था।

अँधेरे में उसकी पूँछ को चूहा समझ कर उस कसाई की पत्नी ने उसे निकाला और साँप ने उसे डस लिया।

तबीयत बिगड़ने पर उस व्यक्ति ने हकीम को बुलवाया। हकीम ने उसे *कबूतर* का सूप पिलाने की सलाह दी।

कबूतर अब पतीले में उबल रहा था।

खबर सुनकर उस कसाई के कई रिश्तेदार मिलने आ पहुँचे जिनके भोजन प्रबंध हेतु अगले दिन उसी *मुर्गे* को काटा गया।

कुछ दिनों बाद उस कसाई की पत्नी सही हो गयी, तो खुशी में उस व्यक्ति ने कुछ अपने शुभचिंतकों के लिए एक दावत रखी तो *बकरे* को काटा गया।

*चूहा* अब दूर जा चुका था, बहुत दूर ……….।

_*अगली बार कोई आपको अपनी समस्या बतायेे और आप को लगे कि ये मेरी समस्या नहीं है, तो रुकिए और दुबारा सोचिये।*_

*_समाज का एक अंग, एक तबका, एक नागरिक खतरे में है तो पूरा समाज व पूरा देश खतरे में है।_*

_अपने-अपने दायरे से बाहर निकलिये। स्वयं तक सीमित मत रहिये। सामाजिक बनिये..”

Loading views...


सच्चा दोस्त वही होता है जिसका नाम
सुनते ही आपकी बीवी का BP बढ़ जाये..!!

Loading views...

एक बार एक आदमी ने अपने एक दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया

👉वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने के बाद .

👉वो भी बीवी को बिना बताए : :

दोस्त को देखते ही बीवी ने दोस्त के सामने ही उस पर चिल्लाना शुरूकर दिया :

बीवी: मेरे बाल देखो…

मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,

घर की हालत देखो….

मैं अभी तक गाऊन में हूँ,

और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना नहीं बना सकती..

क्या सोच के तुमने इसको घर बुला लिया…

मुझसे बिना पूछे बोलो ? 😡😡

पति: जानू, ये बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था..

मैंने कहा पगले पहले एक *DEMO* तो देख ले….

Loading views...

बेचारे मर्द…. जन्म लेते है…
तो बधाइयां माँ को मिलती है।
शादी होती है…
तो तारीफ़ और उपहार दुल्हन को मिलते है।
और
जब मर जाते है तो बीमा की रकम
बीबी ले जाती है।
हद तो तब हो गयी जब एक आदमी ने
सौ बार “रक्तदान” करके
‘रिकार्ड बनाया।
मगर ब्लड बैंक वालो ने यह कहते हुए
उसकी ‘पत्नी को पुरस्कार दिया:-
“ धन्यवाद मेडमजी “
“आपने नही पिया,
तभी तो हमने लिया। “

Loading views...