Sub Categories

“हसबैंड गुस्से में : क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा ?
पत्नी : चुप।
हसबैंड:क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा ?
पत्नी : चुप।
हसबैंड:क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा ?
पत्नी : नही कहा। प्लीज़ ,अब भौकना बंद करो जी !!!”

Loading views...



वो फ़र्श की धूल पे पड़े
चंद पैरों के निशान

वो चाय के
दो सूखे कप

वो ख़ामोश
दाल के सूखे बर्तन

वो सूखी पड़ी
चाय की पत्ती से भरी
बेजान छन्नी.

इसका अर्थ है
कि..

आज
👩‍🍳कामवाली नहीं आई

हर समय गुलज़ार साहब ही नहीं आते!!

Loading views...

आज का ज्ञान
दुनिया में एक संबंध ऐसा है जहाँ कभी जात-पात, गोरा-काला, अमीर-ग़रीब, ऊँच-नीच नहीं देखा जाता और वो संबंध है…
.
.
.
.
.
.
.
“अवैध संबंध”!
ज्ञान सम्पात 😂

Loading views...

उन महिलाओं के खिलाफ भी_*
*_कानून बनना चाहिए_*🤨

*_जो खुद के बालों में डाई लगाती है_*
*_और हम उम्र पुरुषों को अंकल कहकर_*
*_पुकारती है_

Loading views...


एक शरीफ आदमी को भला क्या चाहिए ?

एक बीवी, जो प्यार करे,
एक बीवी, जो अच्छा खाना बनाए,
एक बीवी, जो बच्चों को संभाले,..

.

.

और …….तीनों बीवियां मिलजुल कर रहें … !!! बस !

Loading views...

बाबा जी फैशन टीवी देख रहे थे तभी भक्त बोला-बाबा जी आप भी?

बाबा-भगवान की कसम बेटा मैं इन कन्याओं को नफरत की निगाह से देख रहा था

Loading views...


मेरा दोस्त बिना किडनी बेचे iPhone 11 ले आया है….😍
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लेकिन पता नहीं अब उसे बैठने में थोड़ी तकलीफ क्यों होती है?

Loading views...


मैं रात के 11 बजे अकेला घर जा रहा था।
रास्ते में बहुत अन्धेरा था और कुत्ते भौंक रहे थे।
सभी घरों के दरवाजे, लाईट बन्द थे और मैं पैदल चल रहा था।

*मैं बहुत डरा हुआ था।*

तभी मुझे एक उपाय सूझा।

मैने तेज आवाज लगाई
*प्याज 10 रुपये किलो*

सब घरों की लाईट जल गई और लोग प्याज वाले को देखने बाहर निकल आए।

और मै आराम से अपने घर पहुंच गया।

Loading views...

पगली‬ वो ‪जमाने‬ गए जब ‎तेरे‬ पीछे ‪मरा‬ करता था ‎मैं‬,
अब तो वो जमाने है,जब मेरे पीछे ‪तेरे जेसी 36 मरा करती है.

Loading views...

शूकर कर पगली‬ मै तेरे अलावा कीसी और लडकी‬,
की तरफ नहीं देखता वरना पता नहीं ईस ‎बादशाह‬ के हर ‪गली‬ में कितने ‎ताजमहल‬ होते.

Loading views...


पगली‬ जितनी तेरे शरीर मे हड्डिया‬ है,
उससे जादा तो कोलेज‬ मे सेट मुझसे ‪लडकिया‬ है.

Loading views...


जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं।

Loading views...

किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है, किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है, लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है।

Loading views...


मुझे_मालूम है ??
आप सब बहुत_Busy रहते_हो,,,😕😕😕
.
.
.

इसलिए,,,
.
.
मैंनें कुछ_नही लिखा 😒 वरना_आपको पढ़ना_पड़ता….😂

Loading views...

पगली‬ मेरी फोटो को इतना Zoom करके ना देख –
confuse हो जाएगी की फोटो like करू या save करू.

Loading views...

गरीब का स्कूल अलग
अमीर का स्कूल अलग
दोनों की शिक्षा अलग
मगर दोनों का कॉम्पटीशन एक !

Loading views...