हल्के अंदाज़ में
आडवाणी के मन की बात
जो जिंदा हैं, उनकी भी तो इज्जत करो ,
या हमे भी लोटे में जाने के बाद ही पूछोगे
Loading views...
हल्के अंदाज़ में
आडवाणी के मन की बात
जो जिंदा हैं, उनकी भी तो इज्जत करो ,
या हमे भी लोटे में जाने के बाद ही पूछोगे
Loading views...
याकूब मेमन~ चार्टर्ड अकॉउंटेन्ट
अल बगदादी~ पी.एच.डी { PHD }
अल जवाहिरी~ सर्जन
ओसामा बिन लादेन~ सिविल इंजीनियर
हाफिज सईद~ प्रोफेसर
और राहुल गांधी बोल रहे थे कि बेरोजगारी कि वजह से लोग ISIS जॉइन करते है
Loading views...
*हरियाणा का एक ताऊ भैंस पर बैठ कर दिल्ली में घुस गया..*
*ट्रैफिक पुलिस वाले ने सोचा ताऊ से मजाक कर लूँ और बोला ताऊ तेरा चालान कटेगा…*
*हैलमेट तो लगाया ही नहीं…*
*ताऊ :- पहले तो न्यू बता तू पुलिस में भर्ती किसने किया ?*
अरे बावले ये फॉर व्हीलर है टू व्हीलर नहीं..
Loading views...
मेरे घुटनों में बहुत दर्द रहता था। मैं ठीक से चल नहीं पाता था।
फिर मैंने
.
.
.
.
*पंजाब नेशनल बैंक से लोन लिया।*
*अब मैं भाग सकता हूँ…
Loading views...
लड़की वालों ने मुझसे
पूछा कि तुम्हे दहेज़ में क्या चाहिए ??
मैंने भी बोल दिया लड़की
का फोन और उसका
पुराना सिम कार्ड ।
रिश्ता cancel हो गया
Loading views...
आज बस से आ रहा था।
मेरे बाजू वाली सीट पर एक युवक और एक युवती बैठे थे।
दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे।
थोड़े समय बाद वे आपस में बातें करने लगे।
बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।
लड़के का मोबाइल किसी वजह से ऑफ था।
तो उसने अपनी जेब से एक कागज निकाला,
लेकिन लिखने के लिए उसके पास पेन नहीं था।
बाजू की सीट पर बैठे हुए मेरा सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था।
मैं समझ गया कि लड़की का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के को पेन की जरूरत है।
उसने बड़ी आशा से मेरी तरफ देखा…
मैंने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगा अपना पेन निकाला
और..
.
.
.
..
.
चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया।
और मन में मोदी जी के शब्द याद किये कि ..
*ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा*.
Loading views...
Teacher-1234 sunao
Student-1234
Teacher-or sunao
Student-or sab
badiya ap sunao
Loading views...
Loog free ka wifi nhi chorte aur tune itna pyaar krne wala
ladka chod diya paagli ruby jaan
Loading views...
में भी योग करने जा रहा हूं
अभी
औऱ मेरा फ़ेवरेट आसन है
निद्रासन
Loading views...
वक्त बहुत कीमती होता है
😇😇
.
.
.
इसलिये हमेशा अपना नहीं दुसरों
का बर्बाद करें😂
___*मार्क जुकरबर्ग*
*Fb और Whatsapp का मालिक
Loading views...
एक छोटी सी “लव स्टोरी”…!!!* 💝😍😉
*एक लड़का एक लड़की के पीछे हाथ पैर नहा धो कर पड़ा था….!!!*
*फिर एक दिन…*
*उस लड़की ने अपना मुँह धो कर उसे दिखा दिया..!👵*
*अब दोनों को आराम है…!*
Loading views...
बहन का प्यार है इसमें हिफाज़त का तक़ाज़ा भी,
इसी रेशम के धागे पर कलाई नाज़ करती है।
Loading views...
राहुल गांधी :- ईद मुबारक, ईद बहुत पुराना पर्व है।
पत्रकार :- मतलब?
राहुल गांधी :- महाभारत में भी ज़िक्र है, भीष्म पितामह कहते थे, “आओ उस्मान भाई”
पत्रकार (अपना सर फोड़ते हुए): वो उस्मान भाई नहीं बे, “आयुष्मान भवः” कहते थे!
Loading views...
ज़िन्दगी में भले एक गर्लफ्रेंड तक ना हो
फिर भी…
जगजीत सिंह की ग़ज़लें सुनने बैठो तो
लगता है
जैसे 10-12 छोड़ के चली गयी हों…
Loading views...
Green Tea से आपका वजन तभी कम होगा
जब आप इसकी पत्तियों को तोड़ने खुद पहाड़ पर
जाओगे..!l
Loading views...
शरीर पर लगी चोट तो कुछ दिनो मे ठीक हो जाती है, लेकिन..
शब्दो के घाव कभी नही भरते,
अतः
वाद विवाद से बचे
और
मारपीट करके ही मामला सुलझाए।
Loading views...