Sub Categories

राहुल बाबा मानसरोवर जा रहे हैं…..☺

मतलब ये की आपदाओं से देवताओं को भी जूझना पड़ता है

Loading views...



एक लड़का बहुत कमज़ोर था!🙄😖
जिस्मानी तौर पर बिलकुल हड्डियों का ढांचा।😓☠
..
.
वो बाज़ार से गुज़र रहा था 🚶🏻
.
.
.
तो एक बहुत ही अमीर और ख़ूबसूरत लड़की 👸🏻.
.
.
उसके पास अपनी क़ीमती कार में आकर रुकी 🚗
.
.
और उस को अपने साथ अपने घर चलने की पेशकश की।😟
.
.
बेचारा हैरान भी था 😲और ख़ुश भी के 😋
इतनी अमीर, इतनी ख़ूबसूरत है।..
काश के इससे मेरी शादी हो जाये तो मैं भी अमीर हो जाऊँ और ख़ूब ऐश करूँ।🤔
.
.
.
वो राज़ी हो गया और लड़की के साथ उसके घर चला गया।😎
.
.
उसका बंगला बहुत आलीशान था😍🏯।
बहुत सारे नौकर-चाकर भी थे।😷
.
.
लड़की ने उसे ले जा कर ड्राइंग रूम में बिठा दिया और इंतज़ार करने को कहा। 🙂
.
.
उस लड़के के तो दिल में लड्डू फ़ूट रहे थे।😍😍❤
.
.
.
कुछ देर के बाद वो लड़की अपने दो बच्चों के साथ आई और उनसे कहा…
.
.
. –
“देखो बच्चों, अगर बॉर्नवीटा नहीं पिओगे तो ऐसे ही हो जाओगे!”

Loading views...

मार्क ज़करबर्ग भारत आया और एयरपोर्ट के पास उसकी कार एक दिल्लीवाले की कार से टकरा गई

दिल्लीवाला (गुस्से में): तू जानता है मै कौन हूँ?

ज़करबर्ग: हाँ ! तू रामफल है। तेरे FB पर 451 दोस्त हैं जिनमें से 35 महिलाएँ हैं, जिनसे तू मैसेंजर पर पर्सनल चैटिंग करता है। इनमें से 10 के तूने 3 दिन पहले डाटा रिचार्ज करवाये हैं अपने क्रेडिट कार्ड से। कार्ड का नम्बर बताऊँ? तेरी बीवी कम्मो को इनके बारे में नहीं पता। उसका मोबाइल नंबर है मेरे पास। पिछले महीने गोआ का तेरा और तेरी फ़्रेन्ड एंजेल का टिकेट ग्लोबल ट्रेवल्स ने बुक किया था। रीजेंट होटल में तू और…

दिल्लीवाला: भाई, तू तो नाराज़ हो गया। मैं मान तो रहा हूँ कि ग़लती मेरी

Loading views...

टीचर:-बतावो,रजनीकांत कि फिल्म “द रोबोट” से तुमको क्या सीख मिली….





स्टुडंट्स:-सर,लडकी सिर्फ आदमी का नही,
मशीन का भी दिमाग खराब कर सकती है!!!

Loading views...


आज का मेरी तरफ से ज्ञान
😉ऑफ़िस के लिए जाते वक़्त जो कुत्ता 🐕 सोते हुए मिलता है,😉

वही कुत्ता 🐩 वापस आते वक़्त भी अगर सोते हुए मिल जाय

तो समझ जाना जिंदगी😒😏 कुत्ते से भी बदतर हो गयी है…😝

Loading views...

प्रस्तुत है “खीर” बनाने का देसी तरीका

एक खीरा ले अब इसमें से “आ” की मात्रा हटा दे आपकी खीर तैयार है !

जुड़े रहे, आपको और भी चीज़ें बनानी सिखाएँगे😄😄
😍😍😍😍😍
😂😂 .. चलो कुछ ओर भी सिखाते है..एक बर्फ का टुकड़ा ले! अब इसमें ई की मात्रा जोड़ दे! आपकी बर्फी तैयार है!😜😜😜

Loading views...


मोदी जी को 2019 में रोकने के लिए विरोधी ऐसे खड़े है,
जैसे जीजा को रोकने के लिए साली दरवाजे पर खड़ी हो जाती है।
जबकि, पता साली को भी होता है
कि जीजा तो आएगा ही

Loading views...


समय कभी एक जैसा नहीं रहता
बदलता जरूर हैं
पहले महिने का 1.5GB काफी था
अब दिन का 1.5GB कम पङता है

Loading views...

डॉक्टर 👷 – आपकी बीमारी की असल वजह मेरी समझ में नहीं आ रही ,
हो सकता है, शराब पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो।
संता- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब ,
जब आपकी उतर जाए तब मैं दोबारा आ जाऊंगा!

Loading views...

शादी करूँगा तो उसी लड़की से करूँगा,*✋🏻😎
*जिसे लौकी टिंडे कद्दू की सब्जी बनानी ही नही आती हो*

Loading views...


*सुबह_सुबह_की_दुर्घटना*
सुबह सुबह पत्नी को ख़ुश करने के लिए …..पति ने फ़्रिज से दूध का बर्तन निकाला और गैस पर रखा…. जब १५ मिनट में नहीं उबला तो समझ आया कि ….
….
….
इडली का घोल था 😨😰
🧐🤨..
और अब वह चुप चाप कपड़े धो रहा हैं

Loading views...


तिवारी जी अपने B.Tech. लड़के को B.A.पास बताकर रिश्ता पक्का करने की पूरी कोशिश कर रहे थे
..
..

.
.
.
लेकिन लड़की वाले ये कहकर मना कर गए कि लड़का शकल से ही Engineer लगता है

Loading views...

पत्नी : आज शादी में जाना है,लिफाफे में कितना डालोगे!?
.
.
.
पति : खाने में क्या क्या आइटम है ये देखने के बाद डिसाइड करूँगा!!!

Loading views...


हँसो और हँसाओ*
*सिन्धी*: जब तुम्हें गर्मी लगती है तो तुम क्या करते हो?
*मारवाड़ी*: हम कूलर के सामने बैठ जाते हैं।
*सिन्धी*: फ़िर भी अगर गर्मी लगे तो क्या करते हो?
*मारवाड़ी*: फ़िर हम कूलर चालू करते हैं.

Loading views...

किसी को भी ख़ुश करने का
मौक़ा मिले तो छोड़ना मत,
वो फ़रिश्ते ही होते है
जो किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट दे पाते है !!

Loading views...

एक बार गाँधी जी हवाईजहाज मे सफर कर रहे थे!
उनका हवाईजहाज समुंदर के ऊपर था !
उनका हवाईजहाज अचानक से छतिगृसत हो गया!
तो वह गंगा जी मे गिर गए!
तो गाँधी जी कहते है हर हर गंगे!
तो गंगा जी कहती है चल जा अबे गंजे!

Loading views...