Sub Categories

पत्नी सुबह उठते ही चिल्लाने लगी –
उठो जी, जल्दी नाश्ता बनाओ मुझे बाहर जाना है

पति – मैं आज ही तुमसे तलाक लूंगा
अरे नहीं रहना मुझे तुम्हारे साथ एक पल भी
जा रहा हूँ मैं वकील के पास

थोड़ी देर बाद पति चुपचाप आकर
बर्तन धोने लगा….

पत्नी – क्या हुआ ?

पति – कुछ नहीं, वकील साहब अभी कपड़े धो रहे हैं

Loading views...



प्राइवेट जॉब में छुट्टी लेकर सुसराल पहुंचना उतना ही मुश्किल है
.
.
.
.
.
जितना की पुरानी फिल्मो में गवाह का कोर्ट पहुंचना

Loading views...

इंजीनियरिंग के छात्र – सर हमने एक ऐसी मशीन बनाई है, जिसकी मदद से हम दिवार के आर – पार देख सकते है।
टीचर – क्या ?
छात्र – जी छेद 😂😂😂😜😜😜
टीचर – दे थप्पड़ दे थप्पड़

Loading views...

पप्पू – बिजली के दुकान पे गया और बोला एक काला बल्ब देना
दूकानदार – काले बल्ब का क्या करोगे ?
पप्पू – अरे दोपहर को अँधेरा करके सोने का मज़ा ही कुछ अलग है।

Loading views...


भक्त – भगवान मैं पापी हूँ, दरिंदा हूँ , मुझे हर दुःख दो, सज़ा दो, परेशान करो।
भगवान – अरे एक शब्द में को नहीं कहता कि मुझे बीवी दो।

Loading views...

पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ … 😈😈

पति (गुस्से में ): हाँ “जान ” छोड़ो अब 😏😏

पत्नी : बस आपकी यही “जान ”
कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है

Loading views...


पत्नी : तुम मेरे साथ करवाचौथ का
व्रत रखोगे ना ?

पति : मैंने तुम्हें कभी कहा
मेरे साथ दारु पीने चलो

Loading views...


कभी कभी लगता है की अंबानी का डेटा और
सोनिया का बेटा नहीं होता तो लोगो का टाइमपास कैसे होता?

Loading views...

बहुत साल पहले एक बाबा ने
कहा था कि
बेटी भगवान तुझे इतना देगा
कि संभाला नहीं जाएगा।

अब पता चला कि…
वो *Weight* की बात कर रहा था !

Loading views...

खुबसूरत सेक्रेटरी गुस्से में गालियां देते हुए बॉस के केबिन से बाहर निकली.. 😤😤😤
साथियों ने पुछा, “अरे, क्या हो गया?” 🤔
सेक्रेटरी : कमीना पुछ रहा था कि शाम को फ्री हो
साथी : फिर..?
सेक्रेटरी : जब कहा कि, हां हूं तो Harami 😠 ने 60 पेज की टाइपिंग करने को दे दी।

Loading views...


डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है ?
मरीज़ – पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं
डॉक्टर – OK…Promise… मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाईं जो गन्ने जितनी पतली थीं…. डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी…😃😃
मरीज़ – आपने ना हंसने का वादा किया था
डॉक्टर – अच्छा Sorry… अब तकलीफ बताओ
मरीज़ – डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है
डॉक्टर – हाहाहाहा… भाग साले… तू आया ही हंसाने के लिए है…

Loading views...


लड़की वाले : हमें लड़का पसंद नही
लड़के वाले : पसंद तो हमें भी नहीं हैं अब क्या करे घर से निकल दे ?

Loading views...

मुझे दो तरह की लड़कियाँ बिल्कुल पसंद नहीं
1. मुझसे बात ना करने वाली 😬😬😬😬
2. दूसरे लड़कों से बात करने वाली

Loading views...


कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए (pillow) कहाँ मिलते हैं ? जिससे लड़ते लड़ते hero heroine उसके परखच्चे उड़ा देते है ?
एक हमारे घर का तकिया है , आज मम्मी ने फेंकर मारा तो मैं दो मिन्ट के लिए कोमा में चला गया था

Loading views...

बंटू : पंजाब में Whatsapp पे ये मेसेज फैला है कि – “कर्फ्यू लगने वाला है, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, अपनी गाड़ियां फुल करा लो”
सारे पंजाबी गाड़िया लेके लाईन में लग गए,
एक बूढ़ा आ कर चिल्लाया–अरे गधों, जब कर्फ्यू ही लग जाना है, तो गाड़ियां क्या अपने Bedroom में चलाओगे,…फिर क्या…
पम्प छोड़ कर ठेकों पर लाईन लग गई

Loading views...

वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –“हैल्लो जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो, “आई लव यू ”।
दुकानदार ने पूछा: ये क्या मामला है ?
तो वकील साहब ने बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे। कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे ।
इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ।
दुकानदार बेहोश

Loading views...