Sub Categories

दो बच्चे रात को एक दुकान से संतरों की टोकरी चुराकर लाए

और सोचा कि इनका बंटवारा कर लेते हैं ।

एक ने कहा कि चलो कब्रिस्तान में चलकर बंटवारा कर लेते हैं ।

तब वो दोनों कब्रिस्तान के दरवाजे को फांदकर अंदर जाते हैं ,

उसी समय दो संतरे टोकरी में से गिर जाते हैं ।

वो उन्हे अनदेखा कर आगे

बढकर एक कब्र के पास बैठकर संतरों का बंटवारा करते हैं ।

एक तेरा एक मेरा,

एक तेरा एक मेरा ।

एक तेरा एक. मेरा

उसी समय एक शराबी वँहा से गुजरता है ।

जैसे ही वो “एक तेरा एक मेरा ” की आवाज सुनता है

उसका नशा उतर जाता है और भागता हुआ पादरी के पास जाता है
और कहता है कि कब्रिस्तान में भगवान और शैतान आपस में मुर्दों को बांट रहे हैं ।

मैंने उन्हें एक तेरा एक मेरा कहते सुना

है ।

इतना सुनकर पादरी उस शराबी के साथ जाता है

और जैसे ही दोनों कब्रिस्तान के गेट तक पहुँचते है
वैसे ही उल्टे पाँव वापस भाग जाते है

क्योंकि

अंदर से आवाज आती है इनका तो बंटवारा हो गया

लेकिन

जो दो कब्रिस्तान के दरवाजे के पास है उनका क्या करें ।

Loading views...



महिलाओं की तारीफ में —————-
हम महिलाओं को जो कुछ देते हैं
उसके बदले में वे हमें उससे ज्यादा लौटाती हैं

यदि आप उन्हें मकान दें,
……….तो वे आपको घर देती हैं ॥
यदि आप उन्हें अनाज दें,
……….तो वे आपको भोजन देती हैं ॥
यदि आप उन्हें मुस्कराहट दें,
……….तो वे आपको अपना दिल दे देती हैं ॥
हम उन्हें जो कुछ भी दें,
……….बदले में वे हमें कुछ ज्यादा ही लौटाती हैं ॥

इसलिए यदि हम उन्हें कोई छोटी-मोटी तकलीफ दें,

……….तो हमें एक बहुत बड़ी मुसीबत के लिए तैयार
रहना चाहिए.😄

Loading views...

महिला : सेठ जी लाल मिर्च देना।

सेठ (पास खडे नौकर से) : हरी मिर्च देना।

महिला : सेठ जी मैने लाल मिर्च बोली है।

सेठ : हरी मिर्च देना जल्दी।

महिला(गुस्से से लाल) : सेठ तुम पागल हो क्या? मैने लाल मिर्च मांगी है।

सेठ : बहिन जी ज्यादा गुस्सा मत करो…..

ठण्ड रखो ठण्ड…..लाल मिर्च ही देंगे…
.
.
.
.
.
‘हरि’ तो इस नौकर का नाम है!!

Loading views...

पत्नी:- सुनो जी !! शाम को घर पर
व्हाट्सअप जी की पूजा रखी हैं..
पास-पड़ोस की सभी लेडिस लोगों को
बुलाया हैं.. प्रसाद में क्या बाँटू..???
👦पति:- मेरा नम्बर बाँट देना..
पुण्य लगेगा.. 😜😜😜💯

Loading views...


शरारती बच्चा :मास्टरजी एक सवाल पूछें

मास्टर जी :हाँ हाँ पूछो ।
बच्चा : हाथी को फ्रीज में कैसे रखेंगे ?

मास्टरजी : बेवकूफ ,हाथी फ्रीज में नहीं जा
सकता है ।
बच्चा : मास्टरजी फ्रीज बहुत बड़ा है ,
पहले फ्रीज खोलेंगे और हाथी को
अंदर डाल देंगे 😆😆
बच्चा : एक सवाल और पूछूँ ।
मास्टरजी : हाँ हाँ पूछो ?
बच्चा : गदहे को फ्रीज में कैसे रखेंगे ?

मास्टरजी : पहले फ्रीज खोलेंगे और गदहे को
उस में रख देंगे ।
बच्चा :गलत जवाब,पहले हाथी को बाहर
करेंगे फिर गदहे को फ्रीजमें रखेंगे😆
बच्चा : एक सवाल और पूछूँ?
मास्टरजी : हाँ हाँ पूछो ।
बच्चा : बंदर के जन्मदिन की पार्टी में सभी
जानवर एवं जीव-जन्तु आए परन्तु
एक जानवर नहीं आया । उसका
नाम बतलायें ?
मास्टरजी : शेर नहीं आया होगा क्योंकि वह
आता तो सभी को खा जाता !
बच्चा : फिर गलत जवाब,गदहा पार्टी में नहीं
आया क्योंकि गदहे को तो हमने फ्रीज
में बंद कर दिया था 😆 😆 😆
बच्चा : एक सवाल और पूछूँ ?
मास्टरजी :(गुस्से से )बोल हरामजादे ।

बच्चा : रास्ते में एक नदी है जिसमें एक
खतरनाक मगरमच्छ रहता है एवं
उस नदी के ऊपर आने-जाने के लिए
पुल भी नहीं है,आप नदी कैसे पार
करोगे ?
मास्टरजी : मैं नाव लेकर नदी पार करूंगा !

बच्चा : फिर गलत जवाब ।
मास्टर : हरामजादे—बोल कैसे ?
बच्चा : मास्टरजी इतनी जल्दी नाव कहाँ से
आपको मिलेगी ,तबतक तो आप
नदी तैरकर भी पार कर लोगे ।
मास्टर :मगरमच्छ से तेरा बाप बचाएगा ?
बच्चा :मास्टरजी !आप इतना डरते क्यों हो
? आपको तो पता है कि;सभी जीव –
जानवर बंदर की Birthday पार्टी में
गया हुआ है तो मगरमच्छ नदी में कैसे
आ जाएगा 😀😀😀😀
😭😭मास्टरजी बेहोश हो गए 😭😭😭
हंसना बाद में पहले फारवर्ड करो

Loading views...

पल्स पोलिओ टीम घर आयी…
संता बीबी से…बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…??
.
टीम भागी,
.
पीछे से संता ने आवाज दी,
.
रुको
.
ओये रुको
.
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.!!

Loading views...


एक बार एक आदमी दुसरे आदमी से पूछता है कि
दुनिया का सबसे बड़ा हथियार कौन सा है
फिर दूसरा आदमी कहता है कि पत्नी के हंजू

Loading views...


एक साधु बिजली की तार छेड़ रहा था
साधु को झटका लगा और साधु बोला
हर हर गंगे हर हर गंगे
एक बुड़िया बोली और लेले पंगे
छुके तार नगे!!

Loading views...

जज – तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को
डरा-धमका अपने काबू मे रखा है…

मुजरिम – जी जज साहब… वो बात है ये कि……

जज – सफाई नहीं … तरीका बता… तरीका

Loading views...

एक आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गयी…

वो हॉस्पिटल गया तो देखा कि वहां एक आदमी की

दोनों टांगें टूटी हुई हैं ।।

भोलापन तो देखिए … तो वो उसको देखकर बोला कि

– आपकी दो पत्नियां हैं क्या??

Loading views...


एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है कि

कभी कभी चुप😷 भी रहा करो ।

मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि

तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं

तो चेहरा बेहद हसीन लगता है😍😜😀…………

रिश्ता वही ….सोच नई…

Loading views...


पत्नी ने सुबह सुबह कहा कि
आधा सिर दुख रहा है!!!
पति ने गलती से बोल दिया कि
जितना है, उतना ही तो दुखेगा!!
.
.
तब से पति का पूरा शरीर दुःख रहा है

Loading views...

संता ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया

संता – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है

बंता (एयरटेल से) – अच्छा आपका प्लान क्या है ?

संता – अभी तो मार्किट आया हुआ हूँ
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये

Loading views...


भगवान का दिया कुछ भी तो नहीं है

ना दौलत है..

ना शौहरत है..

और ना ही सेटिंग है..

एक रीबॉक का टोपा था साला
उसे भी छत से बंदर उठा के ले गया

Loading views...

पप्पू ट्रक ड्राइवर से बोला – क्या तुम तुम भगत सिंह को जानते हो ?

ड्राइवर – नहीं

पप्पू – क्या तुम सुभाष चन्द्र बोस को जानते हो ?

ड्राइवर – नहीं तो…

पप्पू – क्या तुम चन्द्रशेखर आजाद को जानते हो ?

ड्राइवर – नहीं तो…

पप्पू – तो फिर ट्रक के पीछे ये क्यूँ लिखा है – “शहीदों को नमन”

ड्राइवर – अरे ये तो उन लोगों के लिए लिखा है

जो इस ट्रक के नीचे आ के मरे हैं… :p 🙂

पप्पू बेहोश…

Loading views...

संता – यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूँ

बंता -क्यों ?

संता – अरे उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता

बंता – मतलब ?

संता – सुबह- सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं
और बोलते हैं –

“उठ जा, देख कितना टाइम हो गया

Loading views...