Sub Categories

पप्पू USA में था और वह एक ईमारत में आग लग गई ,
पप्पू (फायर ब्रिग्रेड वालो से ) – टॉम लोगो को एक – एक करके निचे फेको , मै कैच करुगा।
पहले एक लड़का आया , फिर लड़की , फिर आदमी , फिर औरत
पप्पू ने सबको पकड़ लिया ,
फिर ,
एक नीग्रो (काला आदमी ) आया तो पप्पू ने उसको छोड़ दिया और बोला,
अबे सालो ,
जो जल गया है उसे तो मत फेखो।

Loading views...



पति पत्नी के साथ पार्टी में गया….
वह पति एक महिला से घुल मिल गया…
पत्नी – घर जाके सिर की चोट पे ये वाला मलहम लगा लेना…
पति – पर मेरे सिर पर चोट लगी कहा है..
पत्नी – हम घर पहुंचे भी तो नहीं है।

Loading views...

जो वेस्टर्न टॉयलेट में भी इंडियन स्टाइल में बैठे..
.

.
.
.
.
.
वही सच्चा भारतीय है ।।

Loading views...

बेटा – चलो पापा सर्कस देखने चलते है।
पापा – नहीं बेटा , मै बहुत बिजी हूँ।
बेटा – पापा उसमे कैटरीना कैफ शेर की सवारी करने वाली है।
पापा – बहुत जिद्दी हो गया है तू ,
हर बात जिद कर के मनवा लेता है ,
चलो बहुत दिन हो गए शेर देखे हुए।

Loading views...


पप्पू – सिस्टर मुझे एक बोतल खून दे दो।
सिस्टर – ब्लड ग्रुप क्या है ?
पप्पू – कोई सा भी चलेगा।
सिस्टर – गर्लफ्रेंड को लव लेटर लिखना है।

Loading views...

रात के एक बजे पठान की बेगम बोलती है
सुनिए जी – अलमारी के पीछे कोई चोर छुपा है।
पठान – अगर उसके पास हथियार हुआ तो
बीवी – आप का insurance है पर गहनों का नहीं

Loading views...


बेटा: माँ, मेरे को छोटा भाई चाहिए

माँ: तेरे पापा इटली में है, जब वो आये गे फिर इस बारे में सोचेंगे

बेटा: क्यों न हम पापा को सरप्राइज दे?

माँ: चुप कर कमीने, तू पहले ही पापा के लिए सरप्राइज है, अब इस बार नहीं

Loading views...


पत्नी ने नई सिम ली और पति को सरप्राइज देने के लिए,
रसोई में जाकर पति को फ़ोन करके कहा, “कैसे को जान क्या कर रहे हो?”
पति: मेरी जान, बाद में कॉल करता हूँ, चुडेल अभी रसोई में है

Loading views...

संता : आज बैक मे बड़ी बेइजजती हो
गयी। खाता खुलवाने गया था ।

बंता : क्यू ।

संता : उन लोगो ने फामॅ भरा और कहा
दो लोगो के नाम बताओ। जिनको
बैक अछी तरह जानता हो ।
.
मैने विजय मालया और नीरव मोदी
का नाम बता दिया।

बंता : फिर किया हुआ ।

संता : सालो ने फामॅ फाड दिया
और मुझे धकका देकर बाहर निकाल
दिया ।

Loading views...

एक व्यक्ति सूट सिलवाने के लिए दर्जी के पास गया। दर्जी ने कपड़ा नापा और बोला, ‘कपड़ा कम है।’

वह दूसरे दर्जी के पास चला गया। उसने नाप लेने के बाद कहा, ‘आप 2 दिन बाद सूट ले जाइए।’

दो दिन बाद उसने सूट लिया और पैसे दे रहा था कि दर्जी का 5 साल का लड़का आ गया। उसने भी बिल्कुल उसी कपड़े का सूट पहन रखा था।

वह व्यक्ति पहले दर्जी के पास गया और बोला, ‘तुम तो कहते थे कि कपड़ा कम है, लेकिन दूसरे दर्जी ने उसी कपड़े से न केवल मेरा, बल्कि अपने लड़के का भी सूट बना लिया।’

दर्जी बोला, ‘उसकी वजह है। उसका लड़का 5 साल का है, मेरा 18 साल का हैै!!

Loading views...


एक बार 2 पाकिस्तानी 🚄ट्रैन में सफर कर रहे
थे|😜
.
उनके बगल में एक भारतीय 👳भाई भी बेठा हुआ था
.
पहला पाकिस्तानी दूसरे से बोला: इस चैन को
खिंचने से
क्या होगा😜
.
दूसरा बोलाः 500रू .जुर्माना देना पड़ेगा😴
.
पहला बोलाः तेरे पास कितने हैं
.
दूसरा बोला: 200रू .😴
.
पहला बोला: मेरे पास 300रू . हैं😴
.
फिर क्या था दोनो ने

मिल कर चैन खिंच दी😴
.
ट्रैन रूक गई पुलीस आ गई😜
.
पहला बोला: अब हमें पैसे नहीं देने पड़ेगे😜
.
पुलीस ने पुछा: चैन किसने खिंची😜
.
तो दोनो ने मिल के भारतीय की तरफ ईशारा कर
दिया😜
.
पुलीस ने उससे पुछा: तुमने चैन खिंची😴
.
भारतीय बोला: हा खिंची😜
.
पुलीस ने पुछाः क्यो खिंची?😜
.
भारतीय बोला: इन दोनो पाकिस्तानीयो ने मुझे
डराया
धमकी दी
और मैरे 500रू .ले लिए
आप देखो 200 इसके पास हैं और

300 इसके
पास हैं😜
.
फिर क्या पुलीस ने उन दोनो को पकड़ लिया
और 500रू
भारतीय को दे दिए😜
.
बाप आखिर बाप ही होता है !😴
😜👍

Loading views...


गजब परिवार

एक परिवार मे 5 बहने थी,

एक का नाम था -: टूटी 😶

दूसरी का नाम -: फटी 😋

तीसरी का नाम -: फीकी 😡

चौथी का नाम -: मरी 😵

पांचवी का नाम :- भूतनि 👻

एक दिन उनके घर पर लड़की देखने के लिये मेहमान आए !

मम्मी ने पूछा , आप कुर्सी पर बैठेगें या नीचे चटाई पर ?

मेहमान:- कुर्सी पर

मम्मी :- टूटी !! कुर्सी लेकर आओ ,

मेहमान :- नहीं नहीं , हम चटाई पर बैठ जायेंगे ,

मम्मी :- फटी !! चटाई लेकर आओ ,

मेहमान :- रहने दीजिए , हम जमीन पर ही बैठ जायेंगे ,

( मेहमान जमीन पर बैठ गये)

मम्मी :- आप चाय पीएँगे या दूध ?

मेहमान :- चाय ,
☕☕

मम्मी :- फीकी !! चाय लेकर आओ ,

मेहमान :- नहीं नहीं , चाय रहने दो , हमें दूध ले आओ ,
🍼🍼
मम्मी :- मरी !! भेस का दूध लेके आओ ,
🐃🐃

मेहमान :- रेहेने दीजिये हमें कुछ भी नहीं चाहियें 😇😇😇😇😇

सिर्फ लड़की दिखाईये ,

मम्मी :- बेटियों !! भूतनि को लेकर आओ ,
☠☠👻👻💀💀

मेहमान :- बेहोश !

Loading views...

एक मच्छर परेशान बैठा था। दूसरे ने पूछा,”क्या हुआ ?”
पहला बोला, “यार गजब हो रहा है ; चूहेदानी में चूहा;
साबुनदानी में साबुन;
मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।”

Loading views...


कल एक दोस्त की तबियत खराब थी घर वालो ने icu में भर्ती करा दिया खबर सुन कर मै भी पहुचा तो ठीक लगा ।

मैने पूछा क्या हो गया ।

बोला क्या बताऊँ आज मोबाइल खराब हो गया
तो रात 8 बजे खाना खाते ही
नींद आ गई।

घर वाले घबरा गए की
2-2 बजे
तक जागता रहता है तो आज बेहोश क्यों हो गया।

हॉस्पिटल ले आये

Loading views...

पंजाब रोडवेज की बस जा रही थी…!!!
कंडक्टर -: कहाँ जाना है…??
.
Kejriwal -: अमृतसर जाना है…!!
.
साथ में बैठे Modi ji ने Kejriwal को जोर
से थप्पड़ मारा
“तू श्री अमृतसर साहिब नही बोल
सकता क्या….???”
.
.
कंडक्टर (Sonia gandhi se) -: तुम्हें
कहाँ जाना है…..???
.
Sonia डर के मारे
“श्री चण्डीगढ़ साहिब जाना है….!!!”
.
Modi ji (थप्पड़ मार कर) -:
“क्या वहाँ तेरे बाप की शहीदी हुई
थी जो साहिब
लगा रहि है……????”
.
.
कंडक्टर Rahul gandhi se) -: तुम्हें
कहाँ जाना है…????”
.
Rahul gandhi -: ये लो पैसे और पूछ Modi से
लो……!!!!!
.
कंडक्टर (थप्पड़ मार कर) बोला -:
Modi के साथ “PM” क्या तेरा बाप लगाएगा….

Loading views...

पप्पू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया ,,
पप्पू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे चप्पल लेकर भागता रहा ,,
लेकिन मार नहीं पाया ,,
ऐसे करते करते सुबह हो गयी ,,

पप्पू –
.
.
चलो इसे मार तो नहीं पाया ,
लेकिन इस बात की खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया

Loading views...