Sub Categories

महंगाई के असल जिम्मेदार वो बच्चे भी है जो . . .
सामान लाने के बाद घर में पैसे वापस नही करते और. . . .
घरवाले समझते है महंगाई बढ गई है



आजकल लोग बहुत लापरवाह और गैरजिम्मेदार हो गये है,
“दिवाली” सर पर है और ..
.
.
“चाइना की झालरों” का विरोध अभी तक शुरू नही हुआ..!!

आज सुबह सुबह अखबार में एक विज्ञापन देखा।

” एक साड़ी खरीदिए और उसपर 50% की छूट पाइए। ”

मैंने अखबार फाड़कर फेंक दिया और तुरंत 100% कि छूट प्राप्त की।

कल रात पंडित नेहरू मेरे सपने में आए
और बोले:😏
बेटा जो ये तुम भारत, पाकिस्तान और बंगलादेश के मैच का मज़ा ले रहे हो ना वो सब मेरी वजह से ही है !!😎

कांग्रेस को वोट दो तो आगे
भारत vs केरल/बंगाल/असम/कश्मीर
के मैच का मजा भी मिलेगा ।


इस दिवाली 8 से 10 बजे तक पटाखे फोड़ो,

उसके बाद ‘ठाँय-ठाँय’ चिल्लाओ: सुप्रीम कोर्ट

पटाखे चलाने का जिक्र रामायण में नही है – सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट का भी तो जिक्र रामायण में नही है – एक पटाखा प्रेमी.


पति और पत्नी दीवाली के लिए शॉपिंग की लिस्ट बना रहे थे।
पत्नी : सबसे पहले हमें क्या लेना है ?
पति : लिखो, ‘LOAN’


*pappu बहुत लंबी यात्रा करके आया -*
.
वाइफ : कैसा रहा सफर ? 🙂
.
pappu : थकान बहुत है, रात भर मैं सो नहीं पाया, उपर की बर्थ मिली थी हवा आ ही नहीं रही थी। 😟
.
वाइफ : तो किसी से बर्थ एक्सचेंज कर लेना था। ☹
.
pappu : अब तू मुझे मत समझा। जब नीचे की दोनो बर्थ पर कोई आया ही नहीं, तो किससे एक्सचेंज करता ??

हँसते हुए पेट दुखे तो भई मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं
😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘

एक बार कक्षा छठवीं में चार बालकों को परीक्षा मे समान अंक मिले,

.
.
.
.
.
.
.

.
.

अब प्रश्न खडा हुआ कि किसे प्रथम रैंक दिया जाये ।

स्कूल प्रबन्धन ने तय किया कि प्राचार्य चारों से एक सवाल पूछेंगे,

जो बच्चा उसका सबसे सटीक जवाब देगा उसे प्रथम घोषित किया जायेगा ।

चारों बच्चे हाजिर हुए, प्राचार्य ने सवाल पूछा –

दुनिया में सबसे तेज क्या होता है ?

पहले बच्चे ने कहा,

मुझे लगता है -“विचार”सबसे तेज होता है,

क्योंकि दिमाग में कोई भी विचार तेजी से आता है, इससे तेज कोई नहीं ।

प्राचार्य ने कहा – ठीक है, बिलकुल सही जवाब है ।

दूसरे बच्चे ने कहा, मुझे लगता है –

“पलक झपकना” सबसे तेज होता है, हमें पता भी नहीं चलता और पलकें झपक जाती हैं और अक्सर कहा जाता है,”पलक झपकते”कार्य हो गया ।

प्राचार्य बोले – बहुत खूब, बच्चे दिमाग लगा रहे हैं ।

तीसरे बच्चे ने कहा –

“बिजली”, क्योंकि मेरे यहाँ गैरेज, जो कि सौ फ़ुट दूर है, में जब बत्ती जलानी होती है, हम घर में एक बटन दबाते हैं, और तत्काल वहाँ रोशनी हो जाती है,तो मुझे लगता है बिजली सबसे तेज होती है..

अब बारी आई चौथे बच्चे की ।

सभी लोग ध्यान से सुन रहे थे,

क्योंकि लगभग सभी तेज बातों का उल्लेख तीनो बच्चे पहले ही कर चुके थे ।

चौथे बच्चे ने कहा –

सबसे तेज होते हैं “दस्त”…

सभी चौंके

प्राचार्य ने कहा – साबित करो कैसे ?

बच्चा बोला,

कल मुझे दस्त हो गए थे, रात के दो बजे की बात है,

जब तक कि मैं कुछ ” विचार ” कर पाता,

या “पलक झपकाता”

या कि “बिजली” का स्विच दबाता

दस्त अपना “काम” कर चुका था ।😂

टीचर ने अपनी पीएचडी की डिग्री फाड़ दी है ।

रावण में लाख बुराईयां थीं
.
.
.
.
.
.
पर बंदे ने कभी भी कांग्रेस जॉइन नहीं की….


सलमान खान ने किया खुलासा :
.

.

.

मैंने केवल मुँह से “ठाएँ-ठाएँ ” की आवाज़ निकाली थी….
काले हिरण पर गोली नही चलाई..!!


*आधी रात को गली में जोर जोर से शोर शराबा सुनकर पति की आंख खुल गई :-*

*उसने घर के बाहर निकल कर लोगों से पूछा हुआ क्या है :- ??*

*कुछ लोगों ने उससे कहा :- सावधान रहना पानी में जहर है !!*

*यह सुनकर पति फटाफट वापस घर आया….*

*पत्नी ने पूछा :- इतना शोर शराबा इतनी आवाज गली में किस बात की है ? हुआ क्या है ??*

*पति :- कुछ नहीं हुआ …. फुर्सती लोग हैं , तू पानी पी के चुपचाप सो जा ..*

कम शब्दों में एक दिलकश जोक

*ससुर* (फोन पर)– क्या जमाई बाबू क्या कर रहे हो..??

*दामाद* — *सहन*


पप्पू भाई ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी !

जज :– तुम्हें तलाक क्यों चाहिए ?

पप्पू:– मैं बीवी को और सहन नहीं कर सकता जज साहब ! रोज रात को वो निकलती है और एक डांस-बार से दूसरे डांस-बार, दूसरे डांस-बार से तीसरे डांस-बार…..! ऐसे वो सारे डांस-बारों के चक्कर लगाती, आधी रात को घर लौटती है !

.
जज :– लेकिन आपकी बीवी ऐंसा क्यों करती है ?

पप्पू :– वो मुझे ढूँढती है, जज साहब !

शादी के बहुत दिनों बाद दो दोस्तों की मुलाकात हुई। दोनों बहुत खुश हुए और एक दूसरे के वैवाहिक जीवन का हाल पूछने लगे।

पहला: “सुनाओ! कैसे गुजर रहा है वैवाहिक जीवन?

दूसरे का जवाब:
“सब खैरियत है आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह हम दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं, फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं।
प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं। कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती है और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूँ।
मेरी पत्नी बहुत सफाई पसंद है बस इसी वजह से घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।”

फिर उसने पहले से पूछा: आप सुनाओ दोस्त आपकी जिंदगी कैसे गुजर रही है?

पहले का जवाब:
“मेरे भाई जलील तो में भी इतना ही हो रहा हूं लेकिन हमको यूं मीठे शब्दों में बताना नहीं आता!”

सभी लोग इंतज़ार कर रहे है कि

सनी लिओनी KBC में आयें
और अमिताभ ये कहे कि…
आइये देखते है..
इनके जीवन से जुड़ा दिलचस्प वीडियो.. !!