वे पटाखे जो अंग्रेजी नववर्ष, क्रिसमस, ईद आदि त्योहारों तथा नेताओं की जीत और आगमन पर फोड़े जाते है, अच्छे पटाखे कहलाते हैं।
इन पटाखों को फोड़ने से भाईचारा, सौहार्द और अमन-चैन बढ़ता है और पर्यावरण शुद्ध होता है तथा शांति का वातावरण निर्मित होता है।
बुरे पटाखे:
ये पटाखे आमतौर पर दीपावली नामक त्यौहार पर चलाये जाते है, इनसे ध्वनि प्रदूषण के साथ अशांति बढ़ती है। साथ ही वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बढ़ जाता है।
बेटी के *हनीमून* से आने के बाद “मां ने” पूछा:- *”जमाई का” कैसा है ?*😳
.
बेटी:- छी.. तुम्हें *शर्म* आनी चाहियें मां.. ये *किस तरह का सवाल* पूछ रही हो ?
.
मां:- *कलमूंही.. तुम दोनों हनीमून के लियें “Jamaica ” गयें थे न.. वो पूछ रही हूं!*
दो बच्चे रात को एक दुकान से संतरों की टोकरी चुराकर लाए
.
और सोचा कि इनका बंटवारा कर लेते हैं ।
.
एक ने कहा कि चलो कब्रिस्तान में चलकर बंटवारा कर लेते हैं । .
तब वो दोनों कब्रिस्तान के दरवाजे को फांदकर अंदर जाते हैं ,
.
उसी समय दो संतरे टोकरी में से गिर जाते हैं ।
.
वो उन्हे अनदेखा कर आगे बढकर एक कब्र के पास बैठकर संतरों का बंटवारा करते हैं ।
.
एक तेरा एक मेरा,
.
एक तेरा एक मेरा ।
.
एक तेरा एक मेरा
.
उसी समय एक शराबी वँहा से गुजरता है ।
.
जैसे ही वो “एक तेरा एक मेरा ” की आवाज सुनता है
.
उसका नशा उतर जाता है और भागता हुआ पादरी के पास जाता है
और कहता है कि कब्रिस्तान में भगवान और शैतान आपस में मुर्दों को बांट रहे हैं ।
.
मैंने उन्हें एक तेरा एक मेरा कहते सुना है ।
.
इतना सुनकर पादरी उस शराबी के साथ जाता है
.
और जैसे ही दोनों कब्रिस्तान के गेट तक पहुँचते है
वैसे ही उल्टे पाँव वापस भाग जाते है
.
क्योंकि
.
अंदर से आवाज आती है इनका तो बंटवारा हो गया
.
लेकिन
.
जो दो कब्रिस्तान के दरवाजे के पास है उनका क्या करें ।
रजाई के लिये सर्दी के मौसम में
एक स्टूडैन्ट हॉस्टल से 😁
अपने पापा को खत लिखता है।लेकिन उसके कुछ शरारती दोस्त
रजाई की जगह लुगाई लिख देते है ।।
😁
3इडियट फ़िल्म की तरह। और जब पापा
खत पडते है तो!!
😜😝☺️😊
आदरणीय पापाजी !
चरण स्पर्श,
मैं यहां ठीक हूँ और आशा करता हू
कि आप लोग सब अच्छे से होगे।।
आगे समाचार यह है कि मेरी लुगाई 🙎
पुरानी और बेकार हो गई है ।।
और यहॉ सर्दी अधिक पड रही है ।।
अभी दोस्तो की लुगाइयों से कामचल रहा था
लेकिन सर्दी अधिक पडने से वे भी अपनी लुगाई
देने मे आना कानी करते है ।।
😁
मेरे लिये एक लुगाई का इंतजाम कर दो ।।
😁नई ना ला सको तो बडे भैया की लुगाई भेज दो ।।
😁बडे भैया की ना मिले तो मझले भैया की लुगाई भेज। दो ।😁सर्दी मे बुरा हाल है
दो भाईयों मे से किसी एक की लुगाई
जरूर भेज दो।😁
दोनों मे से किसी की भी न भेज सको तो।
पैसे भेज दो 😁
मैं यहॉ किराये कि लुगा1ई ले लूंगा ।।
😁😁
—आपका पुत्रपप्पू
😜 😝 😣 😁 😜 😝
उसका बाप और भाई➖घर से डंडे लेकर निकले हैं।। सोच सकते हैं क्या हाल होने वाला है उसका
क्योंकी हर 1फ्रेंड कमीना होता है।