Sub Categories

Wife : मेहमान आ रहे हैं और घर में दाल के सिवाय कुछ
नहीं है.

Husband : जब वे आएं तो kitchen में एक बर्तन गिरा देना, और
जब मैं पूछूं तो कहना कि

कोरमा गिर गया !

फिर दूसरा बर्तन गिराना
और कहना

बिरयानी भी गिर गई !!

फिर मैं कहूंगा चलो दाल ही ले आओ.. 😎

मेहमानों के आने के बाद बर्तन गिरने की आवाज़ आई,
.
.

Husband : क्या हुआ ??
.
.
.

Wife :दाल ही गिर गई !!

Loading views...



मैंने कल सोचा
शराब छोड़ दूँ
फिर याद आया..
.
.
.
.
.
.
नशे में गलत निर्णय लेना ठीक नही…

Loading views...

बहू रोए जा रही थी। सास ने पुचकारते हुए पूछा- क्यों बेटी, रो क्यों रही है..?
बहू: क्या मैं चुड़ैल जैसी दिखती हूं..?
सास: नहीं, बिल्कुल नहीं।
बहू: क्या मेरी आंखें मेंढ़की की तरह हैं..?
सास: नहीं तो।
बहू: क्या मेरी नाक पकोड़े जैसी है..?
सास: नहीं..!
बहू: क्या मैं भैंस जैसी मोटी और काली हूं..?
सास: नहीं बेटी, यह सब किसने कहा तुमसे..?
बहू: फिर सारे मोहल्ले के लोग क्यों कहते फिरते हैं कि तू तो अपनी सास जैसी दिखती है.?
सास बेहोश

Loading views...

एक महिला तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही थी।
कंडक्टर:- मैडम इन बच्चों का टिकिट लगेगा, उम्र बताओ?
महिला:- पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल।
कंडक्टर:- मैडम टिकिट चाहे मत लो, पर गैप तो 9 महीने का रखो।
😝😝
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

महिला:- कर्मफूटे,
बीच वाला जेठानी का है,
तू टिकिट काट, ज्ञान मत बाँट।

Loading views...


कनेक्शन तो उसका मुझसे ही है…

पर पता नहीं कौन चोरी की लाइट जला रहा है

Loading views...

एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूंछा …

पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को …

औरत.. पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूँ …
पहली रोटी खुद खाती हूँ …और …

आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूँ 

पंडित बेहोश!!

Loading views...


महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट

और

विजय मालिया का बेटा सिद्धार्थ मालिया

दोनो शादी करते हैं तो;

आलिया भट्ट- “आलिया मालिया” हो जाएगी

और

इनका बच्चा होगा “धमालिया” और बच्चे का दादा है
“दिवालिया”।

Loading views...


कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए (pillow) कहाँ मिलते हैं ? जिससे लड़ते लड़ते hero heroine उसके परखच्चे उड़ा देते है ?
एक हमारे घर का तकिया है , आज मम्मी ने फेंकर मारा तो मैं दो मिन्ट के लिए कोमा में चला गया था

Loading views...

बहू अपने ससुर से : बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, आप आते हुए ले आएंगे
ससुर : बेटा इलाइची तुम्हारी सास का नाम है और हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता
बहू : जी ठीक है मैं आगे से ध्यान रखूँगी….
अगली बार …..
बहू : पिता जी माँ जी खत्म हो गई है , बज़ार से लेते आना

Loading views...

Santa(संता) – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था ।
डॉक्टर- तो अब क्या ?
Santa(संता) – आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूँ क्या” ??

Loading views...


मास्टर जी : अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ?
संजू : मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है
घोर सन्नाटा 😂

Loading views...


Santa(संता): हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
Banta(बंता): वो क्यों?
Santa(संता): हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!

Loading views...

एक सत्संग के दौरान :
संत प्रवचन करते हुए जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी , इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी ….
संत : कहाँ जा रही हो ऐसे उठ कर ? 🤔🤔🤔
बुढ़िया : जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही बनानी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा

Loading views...


घर की इज्जत बेटियों के हाथ में होती है और
प्रॉपर्टी के कागज़ नालायकों के हाथ में

Loading views...

संता (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं ?
नौकर – बाहर तो अँधेरा है !
संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर

Loading views...

सिटी बस मे मैं आराम से बैठा हुआ था तभी एक खूबसूरत सी लड़की आई और बोली आप यहाँ से उठिये यह महिला सीट है।🙄🙄🙄

.
.

मैं यह कहते हुए उठ गया कि आप महिला हैं मैं लड़की समझ रहा था🤔😮😮😌😌
.
.
.
.
.
.
कसम से पूरा रास्ता सीट खाली रही पर लड़की बैठी नही..

Loading views...