Sub Categories

She – इतनी रात को Online क्या कर रही हो?
Me – इंतजार
She- किसका
Me – Battery Low होने का

Loading views...



कल वोट डालते समय ज़ोरदार अनुभव आया, भाजपा समर्थक कह रहे हैं कि उम्मीदवार को मत देखो मोदी को देखो ।
दूसरी ओर

कोंग्रेसी कह रहे हैं कि उम्मीदवार को देखो राहुल को नहीं ।

Loading views...

कल रात पत्नी बोली आज मुझे उसी तरह ट्रीट करो जैसे शादी से पहले करते थे।

मैंने गाड़ी निकाली
उसे रेस्तरां में ले गया डिनर कराया खूब गपशप की
रास्ते में आइसक्रीम खिलाई
और उसके घर के बाहर छोड़कर भाग आया।

तब से ससुर जी के फोन पे फोन आ रहे हैं।

Loading views...

कल रात 🌃

Me: ऐ सुनो नींद नही आ रही मुझे
बात करोगी…?

She: सो जा भाई तेरे जीजू के साथ बीजी हूँ

Loading views...


दारू और सिगरेट पिने वाला इंसान कभी मतलबी नही होता।
.
.
क्योंकि
.
.
जिसे;;;;;;;;;
.
.
.
अपने शरीर से ही मतलब नहीं..वो भला किसी के बारे मे कैसे बुरा सोच सकता है।

Loading views...

लेजी ब्वॉय: पापा एक ग्लास पानी देना…

पापा: खुद उठ के पी लो…

ब्वॉय: प्लीज, दे दो ना…

पापा: अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारुंगा…

ब्वॉय: थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना…!!!

Loading views...


मेेैं तो शादियों मे इसलिये भी चला जाता हूँ कि

कहीं दूल्हा दहेज के लिये शादी से इनकार कर दे

और लड़की का बाप मुझे बोले
” बेटा मेरी इज़्ज़त रख लो

Loading views...


पब्लिसिटी स्टंट के लिए AAP नेताओं ने फिंकवाया केजरीवाल पर मिर्ची पाउडर ~
आरोपी का बयान

(तो चेहरे पर क्यूँ , कहीं और डलवाते ज्यादा पब्लिसिटी मिलती)

Loading views...

जो लोग पीएम नरेन्द्र मोदी को गाली देते हैं उनके लिए खुशखबरी।

सर्वे कहता है कि…

वे पांच साल और मोदी को गाली दे सकेंगे

Loading views...

आइये 25 दिसंबर से 1 जनवरी 2018 तक… पर्यावरण बचाने का संकल्प लें।

1.देश मे व विदेश में पटाके न फोड़े व प्रदूषण कम करें।

2.मोमबत्ती प्रार्थना में व्यर्थ न जलाएं, गांव में इसे बांटें जिससे किसी का अंधेरा दूर हो।

3. सांता के कपड़े बनाकर हर दुकान में, गिरिजाघर में, मॉल में न टांगे, इससे गरीबों के कपड़े बनाये।

4. क्रिसमस ट्री बनाने में सामग्री व्यर्थ न गंवाएं, अस्पताल में गरीब मरीजों को धन की मदद करें।

एक विचार यदि अच्छा लगे तो औरों को भी बताएं, आखिर सभी धर्मों का फर्ज बनता है हर बार हिन्दू त्योहारों पर ही क्यों त्याग की भावना आये। सभी धर्म एक समान है। बोलो भारत माता की जय, विश्व का कल्याण हो, लोगो मे सद्भावना हो।

Loading views...


ये जो एग्जिट पोल आ रहे हैं
वह बिल्कुल अखबार में आई राशिफल के समान जो
कुंवारों को भी संतान प्राप्ति करा देते हैं

Loading views...


माँ बच्चे से:
तू पूरा साल नहीं पढता और
Exams आते ही किताबों में लग जाता है, क्यों?..

बच्चा:
क्योकीं लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है,
लेकिन तुफानो में किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है।

माँ:
“इधर आ.. “कुत्ते”.
तुझे मैं बनाती हूँ “टाइटैनिक का ड्राईवर”… 😀

Loading views...

*वन विभाग को एक अर्जि मिली*

*हमारे घर की शेरनी पर कार्यवाही कर सकते है क्या?*

😜😜😜😜😜

वन विभाग का जवाब:-जब लाये थे तब तो बहुत खुश थे, बैंड भी बजवाया था

तब तो हमको नहीं बुलाया, अब संभालो खुद ही।

Loading views...


शास्त्रो के अनुसार*
*हर कंवारी लड़की में नव देवियों का वास होता है..,,,*

*लेकिन*

*शादी के बाद कौन सी देवी एक्टिव होगी ….ये 🤦🏼‍♂पति के कर्मों पर निर्भर होता है !!*

Loading views...

मुझे तो गांधी जी के रास्ते पर चलने वाली बंदी चाहिए,

जिसे एक गाल पर Kiss करू तो दूसरा आगे कर दे

Loading views...

इस ठंडी में नहाने से ज्यादा टाइम
.

तो…
ठंडे और गरम पानी के बैलेंस बनाने मे ही निकल जाता है,

Loading views...