Sub Categories

तुम गए तो फिर कभी सवेरा ही नही हुआ..
कमबख्त रात ही होती रही हर रात के बाद.

Loading views...



मुझे बहुत प्यारी है,तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी…❤
‘;चाहे वो दिल का दर्द हो,
या…..आँखों का पानी……

Loading views...

लौट आता मै वापस तेरे पास…☺
मगर क्या फायदा…??😔
ना तेरे दिल में मेरे लिए मोहब्बत रही,😏
ना तुझे मेरी मोहब्बत की ज़रूरत रही..!!

Loading views...

क्यु नाराज होते हो ,
मेरी इन नादान हरकतों से.
कुछ दिन की जिंदगी है ,
फिर चले जायेंगे ,
तेरी इस दुनिया से..

Loading views...


अगर ये चाहा होता की तू मुझे ही मिले तो शायद ये खुदगर्जी होती……
हमने इसीलिए सिर्फ ये चाहा की तू उसे मिले जिसे तू अपने दिलोजान से चाहे………
हमारा क्या है…….हम तो तुम्हे देखकर ही बहुत खुश है…….
लेकिन आंको में पानी ही पानी है ओर दिल में थोडा दर्द तो थोडा सुकून है……….
😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢

Loading views...

ये रिश्ते भी अजीब होते है बिना विश्वास के शुरू नही
होते.
और बिना धोखे के खत्म नही होते!

Loading views...


बड़ी मुस्किल से बनाया था अपने आपको काबिल उसके,
उसने ये कहकर बिखेर दिया….
की तुमसे मोह्बत तो है पर पाने की चाहत नही हैं।

Loading views...


अजीब खेल है ये मोहब्बत का,
किसी को हम न मिले, कोई हमें ना मिला।

Loading views...

ज़िन्दगी आखिरकार रुला ही देती है…
जनाब …..
फिर चाहे हम माँ बाप के कितने ही लाड़ले क्यूं ना हो…

Loading views...

जो कह दिया वो…..अल्फ़ाज थे,
जो कह ना सके वो… जज्बात थे ।
जो कहते कहते ना कह पाये वो…
अहसास थे ।

Loading views...


उन्हीं लोगो की कहानियां अधूरी हुआ करती है ,
अक्सर जिनकी मोहबत सच्ची हुआ करती है…

Loading views...


सोचा ना था वो शख्स भी इतना जल्दी साथ छोङ जाएगा, ❣
जो मुझे उदास देखकर कहता था “मैँ हू ना”

Loading views...

कोई ज़िंदगी के फ़ैसलो से लड़ नही सकता,

किसी को खोना पड़ता है और
किसी का होना पड़ता है

Loading views...


अब* *तो* *बड़ा* *मुश्किल* *काम* *दे* *दिया*
*किस्मत* *ने* *मुझको*,

*कहती* *है*

*तुम* *तो* *सबके* *हो* *गए* *अब* *ढूंढो* *उनको*
*जो* *तुम्हारे* *है*

Loading views...

मेरा दिल मुझसे कहता है,,,
वो वापस आएगी,,,

मैं दिल से कहता हूँ,,
उसने तुझे भी झूठ बोलना सिखा दिया

Loading views...

मौसम फिर बारिश का हो रहा हैं

लेकिन

फिर भी बारिश नही होगी :/

मेरा दिल फिर टूटेगा!!

Loading views...