लोग भी बड़े अजीब होते है,
गलत साबित होने से पहले माफ़ी नहीं मांगते, बल्कि तालुक तोड़ देते है…
Loading views...
लोग भी बड़े अजीब होते है,
गलत साबित होने से पहले माफ़ी नहीं मांगते, बल्कि तालुक तोड़ देते है…
Loading views...
आशियाने बनें भी तो कहाँ जनाब,
जमीनें महँगी हो चली हैं और
दिल में लोग जगह नहीं देते
Loading views...
*एक उम्र से तराश रहा हूँ खुद को,*
*कि हो जाऊं लोगो के मुताबिक…*
*पर हर रोज ये जमाना मुझमे,*
*एक नया ऐब निकाल लेता है.…*
Loading views...
कोई तो बात हैं तेरे दिल मे,
जो इतनी गहरी हैं कि, तेरी हँसी,
तेरी आँखों तक नहीं पहुँचती..
Loading views...
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं..
Loading views...
मन्जिल से हूँ अन्जान,
बेतुका सा रास्ता है…
खुशियाँ मुँह नही लगाती
गम से अपना गहरा वास्ता है !
Loading views...
तरस खाओ तो बस ….
इतना बताओ हमदम …..
वफा नहीं आती या
तुमसे की नहीं जाती ….!!
Loading views...
वो कह गया मेरा इंतजार मत करना…
मै कहूँ तो भी मेरा ऐतबार मत करना…
ये भी कहा उसने प्यार नही मुझे तुमसे….
और यह भी कह गया की किसी और से प्यार मत करना…..
Loading views...
~ “फिर से मुझे मिट्टी में खेलने दे ऐ
जिन्दगी.. ये साफ़ सुथरी
ज़िन्दगी, उस मिट्टी से ज्यादा
गन्दी है”..!!
Loading views...
हम तो नरम पत्तों की शाख़ हुआ करते थे.😃☺
छीले इतने गए कि “खंज़र ” हो गए…
Loading views...
Do kadam to sab chal lete hain,
Zindagi bhar ka saath koi nahi nibhata,
Agar ro kar bhulai jati yaadein,
Toh has kar koi gam nahi chupata..
Loading views...
उनसे मिलने को जो सोचों अब वो ज़माना नहीं,
घर भी कैसे जाऊं अब तो कोई बहाना नहीं,
मुझे याद रखना कहीं तुम भुला न देना,
माना के बरसों से तेरी गली में आना-जाना नहीं।
Loading views...
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है.. तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं..!!
Loading views...
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है!
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है!
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर!
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!
Loading views...
दिल से ज्यादा महफूज कोई जगह नहीं दुनिया में …. मगर सबसे ज्यादा लोग लापता यहीं से होते हैं
Loading views...
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी…!
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे…!!
Loading views...