Sub Categories

अकेले कैसे रहा जाता है ,
कुछ लोग यही सिखाने हमारी जिंदगी मे आते है

Loading views...



बेवफाई ही करनी थी तो प्यार क्यों किया ।
हमारे ही सामने हो गई तुम किसी और की।
दिल तड़प कर भी रो न सका।

Loading views...

मुहब्बत अगर चेहरे से नहीं,दिल से होती…
तो यकीन से कहात हूँ,
जमाने में बेवफाई नाम की कोई चीज़ न होती

Loading views...

बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायतें,
जो कभी बयाँ नहीं होती.

Loading views...


नफ़रत करना है तो इस क़दर करना,
के हम दुनिया से चले जाए पर
तेरी आँख में Ansu ना आए।

Loading views...

~बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को क्युकि
इश्क हार नहीं मानता और
दिल बात नहीं मानता! !!!

Loading views...


~ये इश्क़ भी बड़ी ना मुराद चीज़ है.,
उसी से होता है जो किसी और का
होता हैll

Loading views...


यूँ पलकें झूका देने से..
नींद नहीं आती…
सोते वहीं लोग है जिनके..
पास यादें नहीं होती

Loading views...

दीदार की तलब हो तो नजरे,
जमाए रखना गालिब,
नकाब हो या नसीब सरकता जरूर है

Loading views...

तरसते थे जो मिलने को हमसे कभी!
आज वो क्यों मेरे साए से कतराते हैं!
हम भी वही हैं दिल भी वही है!
न जाने क्यों लोग बदल जाते हैं!

Loading views...


🌹रात की तन्हाई मे अकेले थे हम,
दर्द की महफिलों मे रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नही लगते,
पर फिर भी आपके बिना बिलकूल अधूरे है हम

Loading views...


हर रोज बहक जाते हैं मेरे कदम,
तेरे पास आने के लिये…
ना जाने कितने फासले तय करने अभी बाकी है
तुमको पाने के लिये..

Loading views...

ज़हर से ज्यादा खतरनाक है ये मोहब्बत….
जरा सा कोई चख ले मर – मर के जीता है।

Loading views...


बनावटी लोगो से सावधान :
पहले तो रो -रो कर आपके दर्द पूछेंगे
फिर हँस -हँस कर लोगों को बताएंगे।

Loading views...

बेवज़ह बिछड तो गये हो..
बस इतना बता दो…
कि.. सुकून मिला या नहीं…

Loading views...

।कौन कहता हैं साहब,, की नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही।।_*
*_।।साहब,, बस एक चोट की दरकार हैं।।_*
*_।।अगर ऊँगली पे लगी,, तो सिग्नेचर बदल जाएगा।।_*
*_।।और दिल पे लगी,, तो नेचर बदल जाएगा।।_

Loading views...