Sub Categories

ये मेरी शायरी ने भी कमाल कर दिया,
आज शायरी
सुनके उसने मुझसे कहा …
मेरी जान ले लो मगर मुझे बेबफा ना कहो

Loading views...



ये भी एक तमाशा है, इश्क और मोहब्बत में
दिल किसी का होता है और बस किसी का चलता है.

Loading views...

आशियाने बनें bhi to kaha जनाब??
Jameene_महँगी ho चली hai
aur दिल me लोग jagah नही देते।।

Loading views...

बनावटी लोगो से सावधान :
पहले तो रो -रो कर आपके दर्द पूछेंगे
फिर हँस -हँस कर लोगों को बताएंगे।

Loading views...


धीरे धीरे बहुत कुछ बदल रहा है…😰
लोग भी…रिश्ते भी…और ,,,😣😥
…कभी कभी हम खुद भी…

Loading views...

“झूठी मोहब्बत…वफा के वादे…
साथ निभाने की कसमें…
कितना कुछ करते हैं लोग…
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए!”

Loading views...


एक दिन जब हम दुनिया से चले जायेंगे,
मत सोचना आपको भूल जायेंगे,
बस एक बार आसमान की तरफ़ देख लेना,
मेरे आँसू बारिश बनके बरस जायेंगे.

Loading views...


ज्यादा लगाव ना रख मुझसे
मेरे दुश्मन कहते हे मेरी उम्र छोटी हे ;
डर मुझे अपनी मौत का नही
तेरे अकेले पन का हे ……..!!!

Loading views...

हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,
यार ज़िन्दगी तोह बीत जायेगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना.

Loading views...

गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके.

Loading views...


दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!

Loading views...


हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,😓
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,😢
ये सोच लेना भूलने से पहले,😷😭
बहुत रोई हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले.

Loading views...

ना प्यार कम हुआ है ना ही प्यार का अहेसास,
बस उसके बिना जिन्दगी काटने की आदत हो गई है !!

Loading views...


अजीब किस्सा है जिन्दगी का,
अजनबी हाल पूछ रहे हैं और अपनो को खबर तक नहीं..

Loading views...

मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही,
इक मै तुझे बता नही पाया, और दूसरी तूम समझ नही पाये.

Loading views...

तेरे दिए हुए तौफै रोज़ सीने से लगा के सोती हूँ,
ये तेरी कमी तो पूरी नहि कर सकेंगे
पर इस से मेरी रूह को आराम ज़रूर मिलता हैं

Loading views...