Sub Categories

वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी।

Loading views...



वो रोए तो बहुत.. पर मुहं मोड़कर रोए..
कोई तो मजबूरी होगी.. जो दिल तोड़कर रोए..
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकडे़..
पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए..

Loading views...

बिन तेरे जीने में आज मलाल आया,
जाने क्यों आज इतना तेरा ख्याल आया,,
सूख गया था मेरी आँखों का पानी अरसो पहले,
आज क्यों फिर उस पानी में उछाल आया।।

Loading views...

वो आते है मेरे सामने,
तो अश्क भी निकल आते है सिसकियाँ लेकर,,
फिर लगता है मुझसे ज्यादा,
मेरे अश्कों को प्यार है उनसे।।

Loading views...


काश मेरी ज़िन्दगी का अंत कुछ इस तरह हो…
की मेरी कब्र पे बना उनका घर हो वो जब जब सोये ज़मीन पर…
मेरे सीने से लगा उसका सर हो..

Loading views...

आज नही तो कल ये एहसास हो ही
जायेगा…!!..
कि “नसीब वालो” को ही मिलते है फिकर
करने वाले”

Loading views...


जिसमें तू नहीं वो तमन्ना अधूरी है
तू जो मिल जाएं तो जिंदगी पूरी है
तेरे साथ जुड़ी है मेरी खुशियां
बाकी सबके साथ हंसना तो मेरी मजबूरी है

Loading views...


जिसे चाहा काश वो हमारा होता,
मेरी खुवाहिशों का भी कोई किनारा होता,

ये सोच कर मैंने उस को रोका नहीं,
दूर ही क्यों जाता अगर वो हमारा होता..!!

Loading views...

Beete pal wapas la nahi sakte,
Sukhe phool wapas khila nahi sakte,
Kabhi kabhi lagta hai aap hamein bhul gaye,
par dil kehta hai k aap hamein bhula nahi sakte.

Loading views...

इन आँखों से तेरा अक्स मिटाने की कोशिश हर बार हुई,
इस दिल में तुझे भूल जाने की साजिश हर बार हुई….
मुहब्बत है ये मगर जो मिटाए नहीं मिटती……….
एक तुझे खोकर भी तुझे पाने की ख्वाहिश हर बार हुई!

Loading views...


एक बीज “मोहब्बत “का क्या बो दिया…!!!
.
.
सारी फसल” दर्द “की काटनी पडी…!!!

Loading views...


मोहब्बत का मेरे सफर आख़िरी है,
ये कागज कलम ये गजल आख़िरी है,
मैं फिर ना मिलूँगा कहीं ढूंढ लेना,
तेरे दर्द का अब ये असर आख़िरी है।

Loading views...

वो बात क्या करू जिसकी खबर ही न हो,
वो दुआ क्या करू जिसमे असर ही न हो.
कैसे कह दू आप को लग जाए मेरी उम्र,
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो.

Loading views...


नसीब नसीब की बात होती है,
खुशियों की भी कभी शाम होती है.
मुश्किलें यूं ही ख़तम नहीं हो जाती है,
इसके पीछे भी किसी की फरियाद होती है

Loading views...

गम में मोहब्बत को भुला ना देना,
मेरे प्यार को युं मिटा ना देना.
दीवानों से भी ज्यादा करता हूँ मोहब्बत,
गैर कह के मुझे ठुकरा ना देना.

Loading views...

उसने हमसे पुछा…रह लोगे मेरे बिना..
साँस रुक गयी….
और उन्हें लगा कि….हम सोच रहें हैं..!!

Loading views...