Sub Categories

तस्वीर हो तुम मेरे
जन्नत के ख्वाब की
अब क्या मिसाल दूं मै
तुम्हारे शबाब की |

Loading views...



Kaha ab milane milane wale
Ham sunne sunane wale
Kabhi chain se soya hai Tu bhi
Mere nido ko churane wale

Loading views...

तू रूठा रूठा सा लगता है,
कोई तरकीब बता मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की

Loading views...

हमेशा शब्द ऐसे बोलो की आपकी ज़ुबान से निकल कर ,*🌼
🌼 *किसे के दिल 💓 मे समा जाए,*🌼
🌼 *ऐसे नही की आपकी ज़ुबान से निकल कर ,*🌼
🌼 किसी का दिल 💓 दुखा जाए.

Loading views...


तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!

Loading views...

कुछ तो बात होगी उस पगली में जो मेरा दिल उसपे आ गया था

वरना में तो इतना सेल्फिश हु की अपने जीने की भी दुआ नही करता..😍 😍Love you jaan

Loading views...


कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है…..

दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है💞

Loading views...


जितना जी चाहे रुलाना मुझको
जितना जी चाहे सताना मुझको,

एक छोटी सी इल्तेजा है फखत मेरी
एक दिन आके प्यार से मनाना मुझको॥

Loading views...

एक दोस्त ने नया मोबाइल खरीदा..!!
*Ravi* : देख, मैने नया मोबाइल खरीदा..!!
.
*Raj* : वाह.. क्या बात है,
.
आज पार्टी तो देनी पडेगी मुझे..!
.
अगर पार्टी देगा तो मैँ भी तुझे एक _Gift_ दुँगा..!
.
*Ravi* : _OK_ चल ठीक है आज रात
.
को ~Hotel~ मेँ पार्टी मेरी तरफ से..
.
(रात को दोनो ~Hotel~ मेँ मिलते है)
.
*Raj*: अरे यार तु इतना गरीब है, एक-एक
.
रुपया इकठ्ठा करके मोबाइल खरीदा और अब
.
पार्टी का इंतजाम कैसे किया..?
.
*Ravi* : पार्टी के लिए मोबाइल बेच दिया..
.
तेरे लिए तो जान भी दे दु तु कहे तो…!
.
*Raj* : मुझे पता था तु साला ऐसा ही कुछ
.
करेगा… इसलिए तुने जिस दुकान पर
.
मोबाइल बेचा मैने वही से वापस खरीद कर
.
लाया हु…ले यह मेरी तरफ से _GIFT_
.
मोरल :”जिँदगी मेँ दोस्त नही बल्कि दोस्त
.
मेँ जिँदगी होनी चाहिए” <3

Loading views...

दिल 💕 में सबको 👫 आने देता हूं, पर शक ना करना 👱 तू,
जहाँ बस्ती हे, वहाँ किसी को जाने नही 😊 देता..i

Loading views...


दिल 💕 में सबको 👫 आने देता हूं,
पर शक ना करना 👱 तू,
जहाँ बस्ती हे, वहाँ किसी को जाने नही 😊 देता..i

Loading views...


मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं,
मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये ज़रूरी है

Loading views...

इतनी बातें करोगी मुझसे तो इस दोस्ती को प्यार में बदलते देर ना लगेगी ❤😘

Loading views...


मुझे पता नहीं था मोहब्बत क्या होती है,
तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई 😊😍

Loading views...

**एक प्यार ऐसा भी….*😊😊

*नींद की गोलियों की आदी हो चुकी*
*बूढ़ी माँ नींद की गोली के लिए ज़िद कर रही थी*

*बेटे की कुछ समय पहले शादी हुई थी*

*बहु डॉक्टर थी।*
*बहु सास को नींद की*
*दवा की लत के नुकसान के बारे में बताते*
*हुए उन्हें गोली नहीं देने पर अड़ी थी*.
*जब बात नहीं बनी तो सास ने गुस्सा*
*दिखाकर नींद की गोली पाने का*
*प्रयास किया।*

*अंत में अपने बेटे को आवाज़ दी।*

*बेटे ने आते ही कहा,’माँ मुहं खोलो।*

*पत्नी के मना करने पर भी बेटे ने जेब से*
*एक दवा का पत्ता निकाल कर एक छोटी*
*पीली गोली माँ के मुहं में डाल दी।*
*पानी भी पिला दिया।गोली लेते ही आशीर्वाद देती हुई माँ सो गयी*

*पत्नी ने कहा*

*ऐसा नहीं करना चाहिए।*
*पति ने दवा का पत्ता अपनी पत्नी को दे दिया।*

*विटामिन की गोली का पत्ता देखकर पत्नी के चेहरे पर मुस्कराहट आ गयी।*

*धीरे से बोली*

*आप माँ के साथ चीटिंग करते हो*

*पति बोला*

*बचपन में माँ ने भी चीटिंग करके*
*कई चीजें खिलाई है।*
*पहले वो करती थीं*

*अब मैं बदला ले रहा हूँ।*
*यह कहते हुए बेटा मुस्कुराने लगा।*

❤ एक प्यार ऐसा भी – जरूर पढ़े*❤

👉ये रचना मेरी नहीं हैं पर मुझे प्यारी लगी तो आप सब के साथ शेयर करने का मन हुआ*

Loading views...

रेल की तरह गुजर तो कोई भी सकता है …..

पटरी की तरह इंतजार में पड़े रहना ही असल इश्क है ……

Loading views...