मन होना चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे तो अपने आप मिल जाएगे,
वक़्त होना चाहिए किसी को मिलने का,
बहाने तो अपने आप ही मिल जाएगे
Loading views...
मन होना चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे तो अपने आप मिल जाएगे,
वक़्त होना चाहिए किसी को मिलने का,
बहाने तो अपने आप ही मिल जाएगे
Loading views...
फ़ासले मिटा कर
आपस मैं प्यार रखना,
रिश्ता हमेशा बरकरार रखना,
बिछड़ जाए कभी आपसे हम,
आँखों मैं हमेशा हमारा इंतज़ार रखना…
Loading views...
उसने पूछा की क्या-
“पसंद है तुम्हे”.??
और मैं बहुत देर तक,
“उसे देखता रहा”.
Loading views...
इंसान के चकनाचूर दिल के छोटे-छोटे टुकड़े
पहुंच गए हैं अब मोबाइल की ऍप्लिकेशनों में।
और उन छोटे-छोटे टुकड़ों के साथ
दिल के सब एहसास भी ट्रांसफर हो गये
इस छोटी सी मशीन में।
शायद इसलिए तो अब दिल टूटने से ज्यादा डर
मोबाइल के टूट जाने से लगने लगा है।
Loading views...
आखिर किस कदर खत्म कर सकते है उनसे रिश्ता,
जिनको सिर्फ महसूस करने से हम दुनिया भूल जाते है।
Loading views...
तेरा दिल धड़के न धड़के मेरे लिए
मेरा दिल तो धड़कता है ना तेरे लिए
Loading views...
सुनो इन सर्दियों में अब मेरे होंठ फ़टने लगे हैं
तुम अपने होंठों से इन्हें सिल दो ना
Loading views...
उस सपने वाले चुम्मे का भी क्या बखान करे यारो ,
उसके आगे तो सुबह की चाय भी फीकी लग रही है
Loading views...
चाहो तो तुम भी हाल पूछ सकते हो हमारा,
कुछ हक….दिए नहीं जाते…लिए जाते है…
Good morning
Loading views...
RONe se chehre pr pimple prte hain😩 👈
TENSION se wrinkle prte hain😔👈
islye sada muskurao 😀 👈
muskurany se chehre pr DIMPLE prte hain🤪 👈🤪😜
Loading views...
ये जो “ओफ्फो” करके परेशान सी हो जाती हो,
दोनों हाथ कमर पर टिका कर ठिठक सी जाती हो,
माथे पे आती लट को फूँक से हिलाती हो,
फिर मुँह में क्लचर दबा के दोनों हाथ से पोनी बनाती हो,
बाखुदा..बवाल लगती हो
Loading views...
ये जो रात की बाते हैं
सब राज़ की बाते हैं;
उजाले में जो कह ना सके
कुछ इसी मिज़ाज़ की बाते हैं
Loading views...
हम कुंवारे है इसलिए सुबह सुबह इधर पोस्ट लिखकर वक्त गुजार रहे है 😓😓😓
शादीशुदा लोगो को तो उनकी बीवियां अपनी गीली जुल्फों से जगा रही होगी .
Loading views...
सर्दी की खिलखिलाती धूप में यूँ, 4 बजे नहाकर आना
औऱ फिर अपने बालों को सँवारना औऱ बालों से मूँछ बनाना ।
कसम से सलमा दिल चुराना कोई तुमसे सीखे
Loading views...
सुन मेरे हमसफ़र क्या तुझे इतनी सी है खबर
तेरी गलियों में इस कदर आओ ना यह खबर
कितनी हंसी है मुलाकातें हैं उनसे भी प्यारी तेरी बातें हैं
बातों में जो तेरे खो जाते हैं आओ ना होश में मैं कभी बाहों में है मेरी जिंदगी हो
Loading views...
Hum lakh chupaye peyar magar duniya ko pata chal jayega..
Lekin chup chup ke milne se milne ka maza to ayega..
Loading views...