सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गयी है,
तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब आ जाऊँ.
Loading views...
सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गयी है,
तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब आ जाऊँ.
Loading views...
कल रात मौत आयी थी गुस्सेमेँ बोली जान ले लुंगी छोरे तेरी…
मैने भी हँसते हुये कह दिया जिस्म ले जाओ…
जान तो एक प्यारी सी लड़की ले गई है.
Loading views...
कैसे ना लगे इल्ज़ाम हुस्न वालों पर दिल चुराने का….
क्या हो सकता है सबब इनका….निग़ाहें झुका कर मुस्कुराने का…..
Loading views...
मोहब्बत में न जाने कैसी ये अनहोनी हो गयी
पता ही नहीं चला कब किस से मोहब्बत हो गयी
उन्होंने मेरे करीब आकर मुझे सीने से लगाया
मौसम हसीं होते ही बिन मौसम बरसात हो गयी
मेरे लबों को छू के प्यार का एहसास जगाया
जब लिया बांहो में मेरी दिल की धड़कन तेज हो गयी
उनके चेहरे की रौनक, नज़ारे नशीली देख मन बहका
उनको एक ही नजर देखा तो ये दिल इबादत हो गयी
हाथ थाम कर आज तुजसे ये वादा करते हैं सनम
की ये साँसे ये ज़िंदगानी अब सिर्फ तेरे नाम हो गयी
Loading views...
बड़ी अजीब सी बादशाही है दोस्तों के प्यार में,
ना उन्होंने कभी कैद में रखा,
न हम कभी फरार हो पाए..
Loading views...
काश वो आए और हमें देख कर कहे कि
हम मर गए हैं
जो तुम इतने उदास हो
Loading views...
मुझे मतलबी कहते हो तुम,
दिल में रहते हो…कभी किराया माँगा क्या !!
Loading views...
सुनो ना
सब्जी में मिर्च ज्यादा है…..
जरा होंठ इधर करना…..
Loading views...
ये दिल किसी को पाना चाहता है, और उसे अपना बनाना चाहता है।
खुद तो चाहता है ख़ुशी से धड़कना, उसका दिल भी धड़काना चाहता है।
जो हँसी खो गई थी बरसों पहले कहीं, फिर उसे लबों पर सजाना चाहता है।
तैयार है प्यार में साथ चलने के लिए, उसके हर गम को अपनाना चाहता है।
मोहब्बत तो हो ही गई है अब तो.. पर, अब उसी से ही ये छिपाना चाहता है।
ये Pagal Sa Ladka अब किसी को पाना चाहता है, और उसे सिर्फ अपना बनाना चाहता है।।
Loading views...
लाइसेन्स बनवा लो तुम भी अपनी नशीली निगाहों का,*
सुना है,
अवैध कत्लखाने बंद हो रहे *है
Loading views...
अच्छी प्रेम कहानी.
एक लड़का और एक लड़की बाइक पर जा रहे थे ।
लड़का बहुत तेज़ चला रहा था ।
लड़की डर गयी उसने लड़के से बाइक धीरे चलाने को कहा ।
लड़का – मुझे I LOVE YOU कहो । लड़की – I LOVE YOU , अब धीरे चलाओ ।
लड़का – अब मुझे बांहों मे पकड़ो । लड़की ने बांहों मे पकड़ा और बोला धीरे चलाओ ।
लड़के ने कहा अब मेरा हेलमेट उतारो । लड़की ने उतारा ।
लड़का ने कहा इसे पहनो । लड़की ने पहना और कहा अब धीरे चलाओ ।
अगले दिन पेपर मे न्यूज़ आई की वो लड़का मर गया और वो लड़की हेलमेट की वजह से बच गयी ।
क्योंकि लड़का जानता था की ब्रेक फ़ेल हो गया है ।
Loading views...
जग रहे हो किसी के लिए,
या किसी के लिए सोये नहीं…
Loading views...
जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया|
Loading views...
वो पूरे शहर में लोगों की भीड़ में ढूंढ रहे हैं मुझे..
शायद उन्हें एहसास नहीं है कि मैंने उनके दिल में घर कर लिया है…!!
Loading views...
हम किसीको मजबूर नहीं करते कि वो हमसे बात करे….
….जिन्हें हो दिलो की कदर वो खुद ही याद कर लिया करते हैं….
Loading views...
हम ने कब माँगा है..तुम से..
अपनी वफ़ाओं का सिला..
बस दर्द देते रहा करो..
मोहब्बत बढ़ती जाएगी..
Loading views...