Sub Categories

दुआ करो की वो सिर्फ हमारे ही रहे…!!!
.
.
क्यूंकि हम भी किसी और के होना नहीं चाहते…!!!

Loading views...



धड़कनो मे बस्ते है कुछ लोग ❤
जबान पे नाम लाना जरूरी
नही होता

Loading views...

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे!
दूर से जब इतना याद करते है आपको!
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे

Loading views...

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ के
आया हूँ…
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़
के आया हूँ…..
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत
माँ,
में अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़
के आया हूँ….
जय हिन्द

Loading views...


क्या खूब मजबूरिया थी मेरी भी….💁…
अपनी खुशी को…..छोड़ दिया
उसे खुश देखने के लिए

Loading views...

Ager rutha to tujhse

To is andaz se

Ruthunga ki there

Shr ki miti bhi

Mere vjhud ko thrsegi

Loading views...


कुछ तो बात है चाहत मै,
वरना एक लाश के लिये कोई ताजमहल नही बनाता.

Loading views...


तुम किसी और से मालूम तो करके देखते ?
हम किसी और के कितने थे….और तुम्हारे कितने

Loading views...

*नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर..
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए….
तो भी दिल धड़क जाता है

Loading views...

मोहब्बत करो तो ईश कदर करो कि
उसे जब भि मोहब्बत लफ्ज सुनाइ दे
तो आपकी याद आये..

Loading views...


रिस्तो में वैसा ही संबंध होना चाहिए
जैसे हाथ और आँख का होता है।
हाथ पर चोट लगती है तो
आँखों से आँसू निकलते हैं।
और आँसू आने पर हाथ ही
उनको साफ करता है

Loading views...


लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो
कल मे आज जैसी बात हो ना हो …*
*आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो..

Loading views...

मेरी मोहब्बत #की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत #करते है हम.

Loading views...


क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है,

प्यार में ऊम्र नही होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है.

Loading views...

वो लाख तुझे पूजती होगी। मगर तू खुश न हो ए खुदा,
वो पगली मन्दिर भी जाती है तो बस मेरी गली से गुजरने के लिए.

Loading views...

छेड़ने लगीं सहेलियां उसकी,
उसको मुजसे मिलने के बाद,
कि रंग क्यों बदला है तेरे होठों का
उसको मिलने के बाद.

Loading views...