Sub Categories

तेरे प्यार की ख़ुशबू,
हर पल साथ रहती हैं,
कभी यादें बनकर तो कभी चाहत बनकर.

Loading views...



तुम आज मेरे Status में ना सही,,,,
पर दिल के DP में permanently
Fix हो,,,

Loading views...

अगर मिलती है मुझे एक दिन की बादशाही तो ए दोस्त !
मेरी रियासत में तुम्हारी तस्वीर के
सिक्के चलेंगे !!

Loading views...

बहुत सोचा कि अब बात ही नही करूँ तुमसे,
फिर सोचा झगड़ा किससे करूँगा

Loading views...


ऐसा तो कुछ नहीं मेरे phone में की में password रखु
पर बार बार तेरा नाम Type करना अच्छा लगता है

Loading views...

मीलों दूर से, मुझे कोई महसूस कर रहा है,
एक दिल है , जो मुझे मोहब्बत खूब कर रहा है.

Loading views...


मेरे दिल से उसकी हर
गलती माफ़ हो जाती है..
जब वो मुस्कुरा के पूछती है
नाराज हो क्या.?

Loading views...


उनकी चाल ही काफी थी
इस दिल के होश उड़ाने के लिए…

अब तो हद हो गई जब से वो
पाँव में पायल पहनने लगे !!

Loading views...

अगर बात ख्याल की करे तो बस इतना कहेगे,
तुम से जुड़ा हो तो हसीन और तुम्हारा हो तो बेहतरीन.

Loading views...

तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल ❤का क़रार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है. *

Loading views...


जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ.

Loading views...


जब कभी मेरे खवाबों में आ जाते हो तुम,
मेरे घर को भी जन्नत बना जाते हो तुम.

Loading views...

यूँ गुमसुम मत बैठो ..पराये लगते हो,,,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो…..

Loading views...


मैंने जब भी रब से गुजारिश की है,
तेरे चहेरे पे हँसी की सिफारिश की है…

Loading views...

वो तो अपनी एक आदत को भी ना बदल सका..
जाने क्यूँ मैंने उसके लिए अपनी जिंदगी बदल डाली!

Loading views...

खुशी उनको नहीं मिलती जो अपनी शर्तों पे जिंदगी जिया करते हैं
बल्कि असली खुशी तो उनको मिलती है जो दुसरों की खुशी के लिए अपनी शर्तों को बदल दिया करते हैं…!!

Loading views...