Sub Categories

अब आ गए हो आप तो
आता नहीं कुछ याद,
वरना कुछ हमको आप से
कहना ज़रूर था।

Loading views...



सालों गुजरे लेकिन आदतें नहीं सुधरी हमारी,
वो दर्द देना नहीं भूलते और हम मोहब्बत करना !!

Loading views...

प्यार करना है तो पूरा करो Yarr
प्यार है कोई पानी का गिलास नही
जो पी कर अधूरा छोड़ दिया…

Loading views...

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम.

Loading views...


ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें,

तुम बस मेरे दिल ❤ में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं

Loading views...

वो लाख तुझे पूजती होगी। मगर तू खुश न हो ए खुदा,
वो पगली मन्दिर भी जाती है तो बस मेरी गली से गुजरने के लिए.

Loading views...


उसके रूठने की अदायें भी, क्या गज़ब की है,
बात-बात पर ये कहना, सोंच लो..
फ़िर मैं बात नही करूंगी

Loading views...


तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ, अब ‘चूर’ हो रहा हूँ,
लिखता हूँ ‘तुम्हेँ’ और, ‘मशहूर’ हो रहा हूँ.

Loading views...

क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो, ‘और कुछ ?

Loading views...

आज़ के दिन,
*ये वादा रहा…*
ना छोडेंगे हाथ
ना तोडेंगे साथ
सदा रहेंगे…
*हम साथ साथ*

Loading views...


प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे….. दूसरा कोई और नही.

Loading views...


गुस्सा इतना है कि तुझसे कभी बात भी ना करूँ
फिर भी दिल में तेरी
फ़िक्र, कम्बख्त खुद से ज्यादा है

Loading views...

मेरी हर नजर में बसी है तू,❤
मेरी हर कलम पे लिखी है तू,😘
तुझे सोच लूँ तो गजल मेरी,
न लिख सकूँ तो वो ख्याल है तू

Loading views...


छोड़ दिया हमने दुनिया की तरफ नजरे रखना,
जब घर में ही दुनिया मिल गई है तो दुनिया में कोई घर क्यूँ ढूंढू !!

Loading views...

जाने क्या ढूंढती है मेरी मुस्कराहट तुझ में,
जो तू हंसती है तो ये कम्बखत मेरे होठो पे आ बैठती है !!

Loading views...

अगर इश्क हुआ अगले जनम भी तो तुझसे ही होगा,
मेरे इस नादान दिल को तुझ पर भरोंसा ही इतना है !!

Loading views...