Sub Categories

बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना,
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना.

Loading views...



मैनें उन तमाम_लोगों से
रिश्ता तोड़ दिया है 🙁
पगली :p
जो तुम्हें भूलने की
सलाह दे रहे थे..

Loading views...

वक्त बहुत कम है साथ बिताने में,
इसे न गवांना कभी रूठने मनाने में,
रिश्ता तो हमने बांध ही लिया है आप से,
बस थोड़ा सा साथ दे देना इसे निभाने में।

Loading views...

ये मेरे दिल की जिद है
कि प्यार करुँ तो सिर्फ तुमसे करूँ….😷😑
पगली
वरना तुम्हारी जो फितरत है
वो नफरत के भी काबिल नहीँ

Loading views...


तेरी *आँखो* से काश कोई इशारा तो होता
कूछ ही सही
मेरे जीनेका सहारा तो होता

Loading views...

पता है!!
आपकी और मेरी
मुस्कान😃 में क्या फ़र्क है ..?
आप
खुश होकर मुस्कुराते हो ,
और मैं आप सब को
खुश देखकर मुस्कराता हूँ
और
प्रार्थना करता हूँ
आप खुश रहे ताकि, मेरी
मुस्कराहट 😃 यूही बनी रहे..!!

Loading views...


क्यों करते हो मुझसे इतनी ख़ामोश मुहब्बत.
लोग समझते है.
इस बदनसीब पागल का कोई नहीँ

Loading views...


Dil के दरवाजे पे
एक चौकीदार बेठा है पगली,
जो तेरे अलावा किसी ओर को
घुसने ही नही देता

Loading views...

तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता ,😭😓❤
पता नहीं वजह तेरी खूबी है या मेरी कमी..!

Loading views...

हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है,
पर उनके दीवाने 😍भी इतने है की फिर भी सच मान 🙂लेते है !!

Loading views...


मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ पर
अपनो के सामने लड़ नहीं सकता,
क्योंकि अपनो के साथ मुझे ‘जीतना’ नहीं
बल्कि ‘जीना’ है!

Loading views...


अपनी मौत भी क्या मौत होगी ,,
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते !!

Loading views...

रूकवा लेना दोस्तों मेरा जनाजा जब
पगली का घर आए……
शायद वो झांक ले खिड़की से और मेरा दिल
धड़क जाए….

Loading views...


सुन ;
अगर तेरी मजबूरी हे, भूल जाने कि ,
तो मेरी आदत हे , तुजे याद रखने की ।

Loading views...

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !!

Loading views...

अगर बात ख्याल की करे तो बस इतना कहेंगे,
तुम से जुड़ा हो तो हसीन और तुम्हारा हो तो बेहतरीन !!

Loading views...