Sub Categories

रात में एक चोर घर में घुसा..।
😀😃

कमरे का दरवाजा खोला
तो
बरामदे पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी।😴

खटपट से उसकी आंख खुल गई। चोर ने घबरा कर देखा
तो 😦
वह लेटे लेटे बोली….😄

‘‘ बेटा, तुम देखने से किसी अच्छे घर के लगते हो,
लगता है किसी परेशानी से मजबूर होकर इस रास्ते पर लग गए हो।
चलो ….कोई बात नहीं। 😄

अलमारी के तीसरे बक्से में एक तिजोरी
है ।😊
इसमें का सारा माल तुम चुपचाप ले जाना। 😄

मगर😃

पहले मेरे पास आकर बैठो, मैंने अभी-अभी एक ख्वाब
देखा है । वह सुनकर जरा मुझे इसका मतलब तो बता
दो।”😄

चोर उस बूढ़ी औरत की रहमदिली से बड़ा अभिभूत हुआ और चुपचाप उसके पास जाकर बैठ गया। 😐

बुढ़िया ने अपना सपना सुनाना शुरु किया…😴

‘‘बेटा, मैंने देखा कि मैं एक रेगिस्तान में खो गइ हूँ।
ऐसे में एक चील मेरे पास आई और उसने 3 बार जोर जोर
से बोला पंकज! पंक़ज! पंकज!!!

बस फिर ख्वाब खत्म हो गया और मेरी आंख खुल गई। 😇
..जरा बताओ तो इसका क्या मतलब हुई? ‘‘

चोर सोच में पड़ गया। 😓

इतने में बराबर वाले कमरे से
बुढ़िया का नौजवान बेटा पंकज अपना नाम
ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ गया और अंदर आकर चोर की
जमकर धुनाई कर दी।😋😋😵😜

बुढ़िया बोली ‘‘बस करो अब
यह अपने किए की सजा भुगत चुका।”😨

चोर बोला, “नहीं- नहीं ! मुझे और कूटो , सालों!….😧

ताकि मुझे आगे याद रहे कि…
… मैं चोर हूँ , सपनों का सौदागर नहीं।
😂😝😝😜😜😂

Loading views...



वक़्त पर शादी कर लेनी चाहिए नख़रे वखरे नही करना चाहिए वरना….
मेरे मोहल्ले में एक मास्टर जी रहते हैं 44 साल की उम्र में उनकी शादी हुई!
एक दिन कहने लगे कि जब मैं 23 साल का था तो डायरी में मैं ने 40 ऐसी खूबियां लिखीं जो मेरी बीवी में होनी चाहिए।
वक़्त गुज़रता गया लेकिन ऐसी बीवी नही मिल सकी जिस में 40 ख़ूबियां हों
और मास्टर जी हर साल एक दो ख़ूबियां काटते रहे कि चलो यह ख़ूबियां ना भी हों तो भी लड़की क़बूल है।
आख़िर मास्टर जी 40 साल के हो गए और डायरी में सिर्फ़ एक ख़ूबी लिखी रह गई की…

“सिर्फ़ औरत हो” 😂😂😂😂😂

Loading views...

रूस से मेरा पुराना नाता रहा है ….🌝
जब भी घरवाले बचपन में डांट दिया करते थे,❤️🥀
.
.
.
.
मैं रूस जाया करता था…😜

Loading views...

Son: पापा, आपको स्कूल में टीचर ने मिलने के लिए बुलाया है।

Father: क्यों, क्या हुआ?

Son: Maths teacher ने पूछा 7×9 कितना होता है.?
मैंने बोला 63.
फिर उसने पूछा 9×7 कितना होता है ?

Father: बेवकूफ एक ही बात तो है.!
पागल समझा है क्या.?

Son: Exactly!
मैंने भी यही बोला था।
😂😂

NEXT DAY…
Son: पाप , आप टीचर से मिले क्या.?

Father: नहीं…

Son: टीचर से मत मिलना।
अब आपको Principal से मिलने को बोला है।

Father: क्यों, अब क्या हो गया.?

Son: PT teacher ने आज class में बोला सीधा हाथ ऊपर करो,
फिर बोला उल्टा हाथ ऊपर करो ,
अब दायां पैर ऊपर करो,
फिर बायां पैर ऊपर उठाओ…

Father: तो फिर खड़ा किस पर होगा ,
तेरी टांग पर…

Son: Exactly.!
मैंने भी यही बोला.😂😂

NEXT DAY…
Son: पापा,
आप Principal से मिलने गए थे क्या ?

Father: आज तो जा नहीं पाया..

Son: तो अब मत जाना.
मुझे एक हफ्ते के लिए suspend कर दिया है।

Father: अबे, अब ऐसा क्या कर दिया तूने ?

Son: मुझे Principal के office में बुलाया था…
वहां Maths Teacher,
PT Teacher
और
Hindi Teacher भी पहुंच गए थे।

Father: अब Hindi Teacher क्या वहां घण्टा बजाने आया था.?

Son: Exactly!
मैंने भी तो यही पूछा था !
😜😂😂

Loading views...


बीवी* मरण शैया पर थी, और *बोली…… स्वर्ग में मिलते है* ….
और चल बसी…..,

*तब से पति बेचारा सिर्फ़ पाप किए जा रहा है* 😜🤪

😂😅😝😝🤣🤣🤣

Loading views...

*सोनिया* – राहुल बेटा ,
अब आपने पार्टी के बारे में कुछ सोचा?

*राहुल* – मम्मी अभी अभी तो कांग्रेस हारी है ,
इतनी जल्दी पार्टी करेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा।

Loading views...


एक शख्स ने बाज़ार में गन्ने का रस पिया। गिलास वापस देते हुए उसने दुकानदार से पूछा-

” कितना रस बेच लेते हो सारे दिन में?”
“लगभग सौ किलो”- दुकानदार ने बताया।
“मैं आपको एक सलाह देता हूँ जिससे तुम डेढ़ सौ किलो रस बेच पाओगे”

दुकानदार ने उत्सुकता से पूछा “भाई साहब कैसे?”

उस शख्स ने कहा-“गिलास पूरा भर दिया करो”🤣🤣

Loading views...


🤣कल रात की ही तो बात है।
गुप्ता जी को जरा ज्यादा 🥃 लग गयी और अपने दोस्त के सामने इमोशनल हो के रोने लगे।

दोस्त, क्या हुआ बे, चढ़ गई…?
🙄
गुप्ता जी: यार मेने अपनी बीबी को बड़े धोख़े दिये हैं। मैं बहुत खराब हूँ।

दोस्त : तो मेरे सामने रोने से क्या फायदा, घर जाके भाभी से माफ़ी मांग ले ना।
😉
गुप्ता जी दोस्त की बात मान कर घर गये…

गुप्ता जी: 😗 सुनो मैने तुम्हे धोखा दिया है पर आगे से ऐसा नही करूँगा।
🙄
भाभी जी: एक शर्त पर माफ़ करुँगी पहले उस कलमुँही का नाम बताओ।
😉
गुप्ता जी: नहीं नाम नहीं बता सकता।

भाभी जी: जरूर वह पिछली गली की सविता होगी बड़ी चालू है….
😉
गुप्ता जी: नही वो नहीं है।

भाभी जी: तो जरूर आगे मोड़ वाली रजनी होगी… उसके बड़े चर्चे है मोहल्ले में…
😉
गुप्ता जी: नहीं।

भाभी जी: ओह तो वो आगे चौराहे वाली सलोनी ही होगी… अभी कल ही पता चला है कई लोगों का आना जाना है उसके यहाँ….
😉
गुप्ता जी: मैं नहीं बता सकता।

भाभी जी: तो जाओ माफ़ी भी नहीं मिलेगी।
🙄गुप्ता जी जब दूसरे दिन दोस्त के पास गए तो दोस्त पूछा: मिल गयी माफ़ी ?
🙄
गुप्ता जी: माफ़ी तो नहीं मिली पर
*तीन नई जगह* पता चली है
😁😁😁😁😁😁
Men will be Men

Loading views...

पापा आफिस में पहुंचे ही थे कि स्कूल से फोन आया! सुरीली आवाज में एक मैम बोलीं – “सर! आप की बेटी जो सेकंड क्लास में है, मैं उसकी क्लास टीचर बोल रहीं हूँ। आज पैरंट्स टीचर मीटिंग है। रिपोर्ट कार्ड दिखाया जाएगा। आप अपनी बेटी के साथ टाईम से पहुंचें।”..
बेचारे पापा क्या करते। आदेश के पाबंद… तुरंत छुट्टी लेकर, घर से बेटी को लेकर स्कूल पहुंच गए। सामने गुलाबी साड़ी पहने,छोटी सी बिंदी लगाए, नयी उम्र की, गोरी सी लेकिन बेहद तेज मैम बैठी थी।

पापा कुछ बोल पाते कि इससे पहले लगभग डांटते हुए बोलीं – ”आप अभी रुकिए, मैं आप से अलग बात करूंगी।”

पापा ने बेटी की तरफ देखा, और दोनों चुपचाप पीछे जाकर बैठ गए।

“मैम बहुत गुस्से में लगती हैं” – बेटी ने धीरे से कहा।
“तुम्हारा रिपोर्ट कार्ड तो ठीक है” – उसी तरह पापा भी धीरे से बोले।
“पता नहीं पापा, मैंने तो देखा नहीं। “-बेटी ने अपना बचाव किया।
“मुझे भी लगता है, आज तुम्हारी मैम तुम्हारे साथ मेरी भी क्लास लेंगी।” – पापा खुद को तैयार करते हुए बोले।

वो दोनों आपस में फुसफुसा ही रहे थे कि तभी मैम खाली होकर बोलीं – “हाँ! अब आप दोनों भी आ जाइए।
पापा किसी तरह उस शहद भरी मिर्ची सी आवाज के पास पहुंचे। और बेटी पापा के के पीछे छुप कर खड़ी हो गई।
मैम- “देखिए! आप की बेटी की शिकायत तो बहुत है लेकिन पहले आप इसकी परीक्षा की कापियां और रिपोर्ट देखिए। और बताइए इसको कैसे पढ़ाया जाये” … मैम ने सारांश में लगभग सारी बात कह दी..
मैम- “पहले इंग्लिश की कापी देखिए.. फेल है आप की बेटी।”

पापा ने एक नजर बेटी को देखा, जो सहमी सी खड़ी थी..

फिर मुस्कुरा कर बोले पापा – “अंग्रेजी एक विदेशी भाषा है। इस उम्र में बच्चे अपनी ही भाषा नहीं समझ पाते।”

… इतना मैम को चिढ़ने के लिए काफी था…

मैम- “अच्छा! और ये देखिए! ये हिंदी में भी फेल है।” क्यों?

… पापा ने फिर बेटी की तरफ देखा.. मानो उसकी नजरें सॉरी बोल रहीं हों…

पापा – “हिंदी एक कठिन भाषा है। ध्वनि आधारित है। इसको जैसा बोला जाता है, वैसा लिखा जाता है। अब आप के इंग्लिश स्कूल में कोई शुद्ध हिंदी बोलने वाला नहीं होगा…”

…..पापा की बात मैम बीच में काटते हुए बोलीं…

मैम – “अच्छा… तो आप और बच्चों के बारे में क्या कहेंगे जो….

इस बार पापा ने मैम की बात काट कर बोले…

पापा – “….और बच्चे क्यों फेल हुए ये मैं नहीं बता सकता… मै तो….

मैम चिढ़ते हुए बोली – “आप पूरी बात तो सुन लिया करो, मेरा मतलब था कि और बच्चे कैसे पास हो गये…” फेल नहीं”…

“अच्छा छोड़ो ये दूसरी कापी देखो आप। आज के बच्चे जब मोबाइल और लैपटॉप की रग रग से वाकिफ हैं तो आप की बच्ची कम्प्यूटर में कैसे फेल हो गई?

…. पापा इस बार कापी को गौर से देखते हुए, गंभीरता से बोले – “ये कोई उम्र है कम्प्यूटर पढ़ने और मोबाइल चलाने की। अभी तो बच्चों को फील्ड में खेलना चाहिए।

… मैम का पारा अब सातवें आसमान पर था… वो कापियां समेटते हुए बोली-” सांइस की कापी दिखाने से तो कोई फायदा है नहीं। क्योंकि मैं भी जानती हूँ कि अल्बर्ट आइंस्टीन बचपन फेल होते थे।”

… पापा चुपचाप थे…

मैम ने फिर शिकायत आगे बढ़ाई – “ये क्लास में डिस्पलिन में नहीं रहती, बात करती है, शोर करती है, इधर-उधर घूमती है।”

पापा ने मैम को बीच में रोक कर, खोजती हुई निगाह से बोले…

पापा – “वो सब छोड़िए! आप कुछ भूल रहीं हैं। इसमें गणित की कापी कहां है। उसका रिजल्ट तो बताइए।

मैंम-(मुंह फेरते हुए) हां, उसे दिखाने की जरूरत नहीं है।

पापा – “फिर भी, जब सारी कापियां दिखा दी तो वही क्यों बाकी रहे।”

मैम ने इस बार बेटी की तरफ देखा और अनमने मन से गणित की कापी निकाल कर दे दी।

…. गणित का नम्बर, और विषयों से अलग था…. 100%…..

मैम अब भी मुंह फेरे बैठी थीं, लेकिन पापा पूरे जोश में थे।

पापा – हाँ तो मैंम, मेरी बेटी को इंग्लिश कौन पढ़ाता है?
:
मैम- (धीरे से) मैं!
:
पापा – और हिंदी कौन पढ़ाता है?
:
मैम- “मै”
:
पापा – और कम्प्यूटर कौन पढ़ाता है?
:
मैम- वो भी “मैं”
:
पापा – अब ये भी बता दीजिए कि गणित कौन पढ़ाता है?
:
मैम कुछ बोल पाती, पापा उससे पहले ही जवाब देकर खड़े हो गए…
पापा – “मैं”…
:
मैम – (झेंपते हुए) हां पता है।
:
पापा- तो अच्छा टीचर कौन है????? दुबारा मुझसे मेरी बेटी की शिकायत मत करना। बच्ची है। शरारत तो करेगी ही।
:
मैम तिलमिला कर खड़ी हो गई और जोर से बोलीं- ”मिलना तुम दोनों आज घर पर, दोनों बाप बेटी की अच्छे से खबर लेती हू….”

😀😂😂😁😆🤣🤣

Loading views...

घर वाले मुझे सुबह-सुबह ऐसे उठाते है,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

.

.

जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरु हो गया है
और मैं ही आखरी सैनिक बचा हूँ
😜😜😜

Loading views...


Ae suraj mere apno ko pegam dena,
Khushi ka din hashi ki sham dena,
Jb khole wo apne ankhe,
To un ke chehre pr pyari si muskan dena.
GOOD MORNING

Loading views...


-Usey Lagta Tha Ke Uskii Chalaakii Humein Samajh Nahi Aatii,
Hum Badi Khamoshii Se Dekhtey Rahe Usey Apnii Nazro Se Girte Huye .. ‘

Loading views...

Tuj se keya gila kro tuje us khud ne bneaa hai,
jisne sb ko bneya…
gilla toh teri soch se hai,
jo tune khud bnaii aa

Loading views...


-Karo Phir Sey Koi Waada,
Kabhi Na Phir Bicharrney Ka
Tumhein Kya Fark Padta Haii Bicharney Mein Mukarney Meiin .. ‘

Loading views...

Mere Cell Ki Battery Achanak ;-;

Logon Ki Soch Se Bhi Zada Gir Jati He

Loading views...

ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे;

आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे;

ये मत पूछना किसने दर्द दिया;

वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे।

Loading views...